CM Fellowship UP में आवेदन कैसे करें – यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम नियम / पात्रता / लाभ 2023

CM Fellowship UP Hindi : यूपी में प्रदेश के Research कार्य करने के इच्‍छुक छात्रों के लिये एक नयी योजना शुरू की गयी है। इस योजना के तहत Research Students को 30 हजार रूपये महीने की फेलोशिप प्रदान की जा रही है।

यूपी में इस योजना को CM Fellowship UP (मुख्‍यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम) का नाम दिया गया है। इस योजना में पंजीकरण कराने के बाद शोध कार्य से जुड़े छात्रों को 30 हजार रूपये महीने की फेलोशिप तथा क्षेत्र में भ्रमण के लिये 10 हजार रूपये महीना अलग से प्रदान किया जायेगा।

शोध करने वाले छात्र – छात्राओं के लिये यह योजना बहुत ही आकर्षक है। यही कारण है कि यूपी के शोधार्थी छात्र इस योजना में आवेदन करने को लेकर उत्‍साहित दिखाई पड़ रहे हैं।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको यूपी मुख्‍यमंत्री फेलोशिप योजना | UP Mukhymantri Fellowship Program Online Application Form | UP CM Fellowship Yojana Apply Online 2023 | उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना रजिस्ट्रेशन | UP Fellowship Official Website आदि के संदर्भ में विस्‍तार से व क्रमबद्ध तरीके से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृप्‍या पोस्‍ट को अंत तक अवश्‍य पढ़ें।

CM Fellowship UP कार्यक्रम 2023 का उद्देश्य

CM Fellowship UP in Hindi
सीएम फेलोशिप यूपी पात्रता / नियम / लाभ आदि की पूरी जानकारी

UP CM Fellowship Program 2023 को लांच करने का एक मात्र उद्देश्य Research Program से जुड़े अभ्‍यर्थियों को हर महीने स्‍टाइपेंड देना तथा विभिन्‍न क्षेत्रों में शोध करा कर डेटा हासिल करना और उस डेटा के माध्‍यम से प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में डेवलपमेंट के कामों को तेज गति प्रदान करना है।

मुख्‍यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम यूपी के तहत 100 युवाओं को Select किया जायेगा। और उन्‍हें अपनी पसंद के क्षेत्र में शोध कार्य करने की अनुमति प्रदान की जायेगी। CM Fellowship UP में चयनित सभी अभ्‍यर्थी अपने अपने क्षेत्र में Research कार्य करके डेटा हासिल करेंगें और उस डाटा को सरकार के संस्‍थानों के साथ साझा करेंगें। यदि आप भी किसी क्षेत्र में शोध कार्य करने में रूचि रखते हैं तो आप मुख्‍यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम से जुड़ कर प्रदेश की प्रगति एवं विकास में भागीदार बन सकते हैं।

CM Fellowship UP से संबंधित जरूरी Highlights

  • योजना का नाम – Fellowship Program UP
  • किसने लांच की – मुख्‍यमंत्री योगी ने
  • लांच करने वाला राज्‍य – यूपी
  • लाभार्थी वर्ग – यूपी के रिसर्च प्रोग्राम से जुड़े छात्र
  • वर्तमान स्‍टेटस –  लागू है
  • UP Fellowship Official Website – cmfellowship.upsdc.gov.in

यूपी मुख्‍यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम के लाभ क्‍या हैं

  • यूपी मुख्‍यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत चयनित सभी शोधार्थी छात्र छात्राओं को हर महीने 30 हजार रूपये का स्‍टाईपेंड दिया जायेगा।
  • इस योजना की विशेषता यह है कि यूपी सरकार चयनित शोधार्थी छात्रों को स्‍टाइपेंड के अलावा क्षेत्र में भ्रमण के लिये 10 हजार रूपये महीने अलग से प्रदान कर रही है।
  • जिन छात्रों का इस योजना के लिये चयन हो जायेगा उन्‍हें CM Fellowship UP Yojana के तहत 15 हजार रूपये एकमुश्‍त भी प्रदान किये जायेंगें। जोकि सिर्फ 1 बार मिलेंगें। इस राशि के उपयोग से छात्र छात्रायें अपने लिये टैबलेट / लेपटॉप / फर्नीचर आदि खरीद सकेंगें।
  • फेलोशिप प्रोग्राम में चयनित शोधार्थियों को उनके विकास खंड में ही आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी।
  • मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना का लाभ उठा कर Research Students अपने शोध कार्य को बिना किसी दिक्‍कत के पूरा कर सकेंगें।
  • योजना के तहत छात्रों को बड़ी आर्थिक सहायता प्राप्‍त होगी जिससे उन्हें  आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा और शोध कार्य को बीच में ही छोड़ना नहीं पड़ेगा।
  • इस योजना के तहत शोधार्थी को साल में 12 दिन की छुटटी की सुविधा भी प्रदान की जायेगी।
  • Also Read :
  • चरित्र प्रमाणपत्र फॉर्मेट कैसे डाउनलोड करें?
  • बिहार पत्रकार सम्‍मान योजना फार्म डाउनलोड कैसे करें?

Documents Required for Fellowship Scheme in UP

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • उच्‍चशिक्षा से संबंधित शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • आवेदक का ईमेल एड्रेस
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र आदि

Eligibility Criteria for CM Fellowship UP

  • आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये।
  • देश के प्रमुख संस्‍थानों / विश्‍वविद्धालयों से ग्रामीण विकास, पर्यावरण, जलवायु, बैंकिंग एवं वित्‍त, लोकनीति, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, स्‍वच्‍छता एवं कौशल विकास, ऊर्जा, पर्यटन, संस्‍कृति, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, आईटी आदि में प्रथम श्रेणी योग्‍यता होनी जरूरी है।
  • उत्‍कृष्‍ट कम्‍पयूटर कौशल / इन्‍फॉरमेशन एंड कम्‍यूनिकेशन टेक्‍नोलॉजी अनुप्रयोगों पर काम करने की विशेष योग्‍यता होनी चाहिये।
  • यदि Applicant संचार कौशल में पूरी दक्षता रखता है तो उसे UP Fellowship Program 2022 के लिये Eligible माना जायेगा।
  • आवेदक यदि प्रमुख संस्‍थानों से न्‍यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्‍नातक है अथवा प्रमुख संस्‍थान / यूनिवर्सिटी से हायर शैक्षिक योग्‍यता रखता है तो उसे CM Fellowship Yojana के लिये पात्र माना जायेगा।
  • Applicant को हिंदी भाषा (देवनागरी लिपि) बोलने तथा लिखने में पूर्णं रूप से माहिर होना चाहिये।
  • योजना के तहत आवेदन पत्र में Listed किसी भी क्षेत्र में कार्य में अनुभव (फेलोशिप से संबंधित विषय गत लेखन प्रकाशन / नीति पत्र / शोध पत्र / मूल्‍यांकन परियोजनाओं व योजनाओं के अनुश्रवण आदि से संबंधित क्षेत्र में काम करने का अनुभव तथा उक्‍त कार्य को करने का साक्ष्‍य उपलब्‍ध कराया जायेगा)
  • आवेदक के पास उत्‍कृष्‍ट कंप्‍यूटर कौशल तथा Information and Communication Technology अनुप्रयोग पर काम करने की क्षमता तथा संचार-कौशल में माहिर होना चाहिये। डेटा विश्‍लेषण में निपुण में अनुभवी अथ्‍यर्थियों को वरीयता दी जा सकती है।
  • वह छात्र जो Field Work कार्य करने की इच्‍छा रखते हैं उन्‍हें मुख्‍यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के तहत चयन में प्राथमिकता दी जायेगी।
  • Also Read :
  • आय प्रमाण पत्र फार्म पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें?
  • गोधन न्‍याय योजना में रजिस्‍ट्रेशन कैसे करें?

यूपी मुख्‍यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम के लिये अंकों का निर्धारण कैसे होगा

Fellowship Yojana Rules
मुख्‍यमंत्री फेेलोशिप के अंक निर्धा‍रण संबंधी नियम

मुख्‍यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के तहत आवेदकों के Application Form की स्‍क्रीनिंग की जायेगी। जिसके लिये ऑब्‍जेक्टिक प्रक्रिया को अपनाया जायेगा। इस प्रक्रिया के लिये कुल 50 अंक निर्धारित किये गये हैं।

अंक निर्धारण (पार्ट2)
अंक निर्धारण (पार्ट2)

यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद चयनित अभ्‍यर्थियों को साक्षात्‍कार के लिये बुलाया जायेगा। साक्षात्‍कार के लिये कुल 25 अंक निर्धारित हैं। इन्‍हीं 25 अंकों में से अभ्‍यर्थियों को अंक प्रदान किये जायेंगें।

Chief Minister Fellowship Program 2023 के इंटरव्‍यू संबंधी नियम

Research Applicant मुख्‍यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम के लिये Interview के लिये Select होंगें। उनकी Education Qualification का सत्‍यापन Interview के दौरान किया जायेगा। इसलिये सभी को अपने वास्‍तविक शैक्षणिक अभिलेखों के साथ साक्षात्‍कार के लिये जायें।

Interview में आवेदक के व्‍यक्तित्‍व, जनरल नॉलेज, कार्य के प्रति उत्‍साह व आवेदन पत्र के साथ संलंग्‍न उद्देश्य का विवरण (SOP) पर संज्ञान लेते हुये अभ्‍यर्थियों को निर्धारित 25 अंकों में से स्‍कोर किया जायेगा। अर्थात योग्‍ता के अनुसार अंक प्रदान कर दिये जायेंगें।

Age Limit for UP CM Fellowship Yojana

यूपी सीएम फेलोशिप प्रोग्राम के लिये आवेदन करने के लिये अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। 40 साल से अधिक आयु के युवा पात्र नहीं माने जायेंगें।

Chief Minister Fellowship Program 2023 Apply Online

Fellowship Program 2023 Apply Online Kaise Kare – यदि आप उत्‍तरप्रदेश सरकार के नियोजन विभाग द्धारा संचालित मुख्‍यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम यूपी में आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको इसके लिये Online आवेदन करना होगा। जिसका तरीका हम आपको नीचे विस्‍तार से बता रहे हैं।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये Link पर Click करते हैं, वैसे ही आप यूपी मुख्‍यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के आधिकारिक पोर्टल के Homepage पर पहुंच जाते हैं।

यहां आपको Guidelines का एक Option दिखाई देगा। आपको इन दिशा निर्देशों को पढ़ना है।

इसके बाद आप I have read all Terms and Conditions of CM Fellowship Program 2022-23 का बटन Show करेगा। आपको इस पर टिक मार्क करना है और Proceed बटन पर Click करना है।

आप यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के Online Form Page पर पहुंच जाते हैं।

Fellowship Program UP Online Form
यूपी फेलोशिप प्रोग्राम ऑनलाइन फार्म भरने का तरीका
  • यहां आपको सबसे पहले अपना नाम लिखना है
  • फिर Gender Select करें
  • अपनी Date of Birth डालें
  • नागरिता चयन करें
  • पिता का नाम डालें
  • माता का नाम डालें
  • Higher Education का उच्च स्‍तर चयन करें
  • पत्र व्यवहार का पता लिखें
  • इसके बाद अपना परमानेंट पता लिखें
  • अपना मोबाइल नंबर दें तथा वै‍कल्पिक मोबाइल नंबर Enter करें
  • आप जो पहचान पत्र चयन करें, उसका प्रकार Select करें व पहचान पत्र संख्या। Fill करें
  • ईमेल आईडी enter करें
  • अपना पासपोर्ट साइज फोटो Upload करें
  • अपने सिग्‍नेचर की फोटो Upload करें
  • Last में UP CM Fellowship Program Online Form सबमिट करके Apply कर दें।
  • इस तरह आपका आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में मुख्यrमंत्री फेलोशिप योजना यूपी में जमा हो जाता है।

FAQ – यूपी मुख्‍यमंत्री फेलोशिप योजना से संबंधित अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

यूपी फेलोशिप प्रोग्राम में Interview के बाद चयन प्रक्रिया कैसी होगी?

यूपी मुख्‍यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के तहत आवेदन करने वालों का चयन Interview के बाद अभ्‍यर्थी को प्राप्‍त अंकों के आधार पर किया जायेगा। ऑब्‍जेक्टिव व इंटरव्‍यू में चयनित आवेदकों को अवरोही क्रम में List किया जायेगा। फिर इनमें से 100 योग्‍य अभ्‍यर्थियों का चयन किया जायेगा।

इसके अलावा 50 आवेदकों को अवरोही क्रम के उच्‍च अंकों के आधार पर रिजर्व मोड में रखा जायेगा। यदि पहले चयनित छात्रों में से कोई छात्र योजना से बाहर निकलता है तो इन 50 छात्रों में से योग्‍य छात्र को शोध कार्य के लिये चयनित कर लिया जायेगा।

यदि 2 आवेदकों को समान अंक आये हैं तो उनका चयन किस आधार पर होगा?

CM Fellowship UP कार्यक्रम के तहत यदि 2 आवेदकों ने एक समान अंक हासिल किये हैं, तो उनमें जिस अभ्‍यर्थी की आयु सबसे ज्‍यादा होगी उसे शोध कार्य के लिये चयनित किया जायेगा।

CM Fellowship UP में आवेदन कब से शुरू होंगें?

यूपी फेलोशिप योजना में 10 अगस्‍त 2022 से आवेदन शुरू हो चुके हैं।

मुख्‍यमंत्री फेलोशिप योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्‍या है?

इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अगस्‍त 2022 है।

यूपी फेलोशिप प्रोग्राम के तहत किन किन क्षेत्रों में शोध कार्य किया जा सकता है?

  • ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा
  • पर्यटन एवं संस्कृति
  • डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, IT, ITES, जैव प्रोद्धोगिकी, मशीन लर्निंग डेटाबेस गवर्नेंस आदि
  • बैंकिंग, वित्त एवं राजस्व
  • लोकनीति एवं गवर्नेंस
  • कृषि ग्रामीण विकास
  • पंचायती राज एवं संबंद्ध क्षेत्र
  • वन, पर्यावरण एवं जलवायु
  • शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य , स्वच्छता, पोषण एवं  कौशल विकास

क्‍या इस योजना में चयनित अभ्‍यर्थियों के लिये कार्यालय का समय अलग से निर्धारित होगा?

जी नहीं, आप जिस कार्यालय के जरिये शोध कार्य में संलंग्‍न होंगे। जो समय उस कार्यालय के अन्‍य कर्मचारियों के लिये निर्धारित है, वह समय आपके लिये भी निर्धारित होगा।

क्‍या CM Fellowship UP के तहत चयन के बाद ट्रेनिंग दी जायेगी?

यदि आपका चयन मुख्‍यमंत्री यूपी फेलोशिप योजना के तहत हो जाता है, तो आपको 2 सप्‍ताह की ट्रेनिंग प्रदान की जायेगी। ताकि आपको शोध कार्य करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

क्‍या इस योजना के तहत च‍यनित उम्‍मीदवार अन्‍य रोजगार अथवा पूर्णंकालिक अध्‍ययन कर सकते हैं?

जी नहीं, चयनित अभ्‍यर्थियों को अन्‍य किसी प्रकार का रोजगार / सेवा अथवा पूर्णकालिक अध्‍ययन करने की छूट नहीं है। क्‍योंकि यह प्रोग्राम खुद एक पूर्णंकालिक कार्यक्रम है।

मुख्‍यमंत्री फेलोशिप यूपी योजना से हिंदी भाषी छात्रों को क्‍या फायदा होगा?

उत्‍तरप्रदेश सरकार की यह योजना विशेष रूप से हिंदी भाषी छात्र छात्राओं के लिये लांच की गयी है। हिंदी भाषी छात्र जो अक्‍सर शोध कार्य में पीछे रह जाते हैं, उनके लिये यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है।

आवेदन पत्र के साथ संलंग्‍न उद्देश्य पत्र को कितने शब्‍दों में लिखना होगा?

मुख्‍यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम के एप्‍लीकेशन फार्म के साथ संलंग्‍न होने वाले उद्देश्य पत्र में कम से कम 500 शब्‍द में लिखना होगा। यह उद्देश्य पत्र साक्षात्‍कार के दौरान अंक दिलाने में बड़ी भूमिका निभायेगा।

क्‍या CM Fellowship UP के तहत एक नाम, ईमेल एड्रेस व मोबाइल नंबर से एक से ज्‍यादा आवेदन किये जा सकते हैं?

जी नहीं, आप एक ईमेल एड्रेस व एक मोबाइल नंबर से एक ही आवेदन कर सकते हैं।

क्‍या योजना में चयनित छात्रों का फिटनेस परीक्षण व पुलिस वे‍रीफिकेशन कराया जायेगा?

जी हां, जो अभ्‍यर्थी इस योजना के तहत चयनित किये जायेंगें। उन्‍हें इंटरव्‍यू के दौरान अपने मेडिकल प्रमाण पत्र / फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत करने होंगें। इसके अलावा सभी चयनित अभ्‍यर्थियों का पुलिस वेरीफिकेशन भी कराया जायेगा।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट CM Fellowship UP Me Avedan Kaise Kare  यदि आप CM Fellowship UP HindiChief Minister Fellowship Program 2023 Apply Online के बारे में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

1 thought on “CM Fellowship UP में आवेदन कैसे करें – यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम नियम / पात्रता / लाभ 2023”

  1. फेलोशिप योजना यूपी सरकार की महत्वपूर्ण योजना।

    Reply

Leave a comment