गोमूत्र खरीद योजना पंजीकरण कैसे करें – Gaumutra Kharid Yojana – Cow Urine Scheme

Chhattisgrah Gaumutra Kharid Yojana : छत्‍तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने राज्‍य के लोगों के लिये एक नयी योजना लांच की है। जिसका नाम गोमूत्र खरीद योजना है। इस योजना को 28 जुलाई 2022 को हमर हरेली तिहार पर्व के मौके पर लागू किया गया था।

Gaumutra Kharid Yojana छत्‍तीसगढ़ की शुरूआत मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद 5 लीटर गोमूत्र बेंच कर की थी। जिसके बाद उन्‍हें कुल 20 रूपये की आय हुई थी। गौमूत्र से हुई इस आय को उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री राहत कोष में जमा करवा दिया।

जब से छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में भूपेश बघेल सरकार ने राज्‍य की बागडोर अपने हाथ में ली है, तब से यहां एक के बाद एक अनेक लाभकारी व कल्‍याणकारी योजनाओं की शुरूआत हुई है। इन जनकल्‍याणकारी योजनाओं के कारण ही छत्‍तीसगढ़ ने देश में एक मॉडल राज्‍य की पहचान बनाई है। इससे पहले गुजरात को मॉडल राज्‍य के रूप में जाना जाता था। लेकिन मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की दूरदर्शिता के कारण छत्‍तीसगढ़ ने गुजरात जैसे राज्‍य को भी पीछे छोड़ दिया है।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Chhattisgrah Gaumutra Yojana in Hindi | Cow Urine Scheme | Gomutra Yojana | Gaumutra Yojana Registration | गोमूत्र से पैसे कैसे कमायें आदि के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। इसलिये पोस्‍ट को अंत तक पढ़ कर लाभकारी जानकारी हासिल करें।

Chhattisgrah Gaumutra Kharid Yojana क्‍या है

Make Money from Cow Urine in India - Gaumutra Kharid Yojana
गोोमूत्र योजना छत्‍तीसगढ़

CG Gaumutra Kharid Yojana एक ऐसी योजना है, जिसके तहत आप अपनी गौशाला की गायों के मूत्र को इक्‍ठठा करके, गौमूत्र खरीद केंद्र पर जाकर बेंच सकते हैं। ऐसा करने से आपको अतिरिक्‍त आय प्राप्‍त हो सकती है।

आपकी जानकारी के लिये यह बताना आवश्‍यक है कि छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में पहले से ही गोबर खरीद योजना संचालित की जा रही है। जिसके तहत राज्‍य के निवासी 2 रूपये प्रति किलो की दर से गौठान पर जाकर गोबर बेंच कर पैसे कमाते हैं। इस योजना की विस्‍तृत जानकारी हम आपको पिछली पोस्‍ट में दे चुके हैं।

लेकिन अब छत्‍तीसगढ़ सरकार ने गोबर खरीद से उत्‍साहित होकर गौमूत्र खरीदना भी शुरू किया है। जिसके लिये वर्तमान में 4 रूपये प्रति लीटर का रेट तय किया गया है।

CG Gaumutra Kharid Yojana के मुख्‍य बिंदू एक नजर में

  • योजना का नाम – गौमूत्र खरीद योजना
  • लागू करने वाला राज्‍य – छत्‍तीसगढ़
  • किसने लागू की – मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने
  • कब लागू हुई – 28 जुलाई 2022 को
  • लाभार्थी वर्ग – राज्‍य के ग्रामीण पशुपालक
  • आधिकारिक वेबसाइट – यहां पर क्लिक करें

Eligilibility Criteria for Gaumutra Kharid Yojana

  • गोमूत्र योजना के तहत छत्‍तीसगढ़ के मूल निवासियों को पात्र माना जाता है।
  • इस योजना के तहत राज्‍य के ग्रामीण इलाकों के पशुपालक सीधे तौर पर पात्र माने जाते हैं।
  • स्‍त्री व पुरूष दोनों योजना के तहत पात्र हैं।
  • 18 वर्ष से अधिक आयु के पशुपालक पात्र माने जाते हैं।
  • जो व्‍यक्ति अन्‍य पशुओं का मूत्र गोमूत्र में मिला कर बेंचेंगे उन्‍हें इस योजना के तहत पात्र नहीं माना जायेगा।
  • शहरी क्षेत्र के पशुपालक यदि ग्रामीण गौठानों पर पंजीकृत होंगें तो वह अपना Gaumutra नजदीकी गौठान पर जाकर बेंचनें के लिये पात्र माने जायेंगें।
  • Also Read :
  • यूपी वृद्धा पेंशन लिस्‍ट कैसे देखें?
  • राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री डिजिटल सेवा योजना लिस्‍ट कैसे देखें?

छत्‍तीसगढ़ गौमूत्र खरीद योजना के लाभ

  • Gaumutra Kharid Yojana लागू हो जाने के बाद छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में गैर डेयरी उत्‍पादों का New Market  विकसित हो सकेगा।
  • गोवंश के साथ होने वाली क्रूरता में कमी आने की पूरी संभावना है।
  • गौमूत्र की खरीद बिक्री होने से गौवंश से प्रेम की भावना का विकास होगा तथा लोग दूध न देने की स्थिति में गाय को छुटटा नहीं छोड़ेंगें।
  • Cow Urine से कीटनाशक बनाये जायेंगे जिससे केमिकल आधारित कीटनाशकों पर निर्भरता कम होगी।
  • राज्‍य के ग्रामीण इलाकों में Gaumutra Kharid बिक्री से लोगों को Extra Income प्राप्‍त होगी, जिससे गांव के लोगों का जीवन स्‍तर बेहतर होगा।
  • इस योजना का संचालन गोधन न्‍याय योजना के तहत किया जायेगा, जिससे ग्रामीण Cow Urine को पहले से संचालित गौठानों पर जाकर बेंच पायेंगे।

Cow Urine Price 2023 in CG – गोमूत्र प्राइस क्‍या है

छत्‍तीसगढ़ में Gaumutra Kharid Yojana के तहत Cow Urine Price 4 रूपये प्रति लीटर तय किया गया है। आप इस कीमत पर अपना गौमूत्र बेंच सकते हैं।

Documents Required for Gaumutra Kharid Yojana

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मतदाता पहचान पत्र
  • बैंक खाता पासबुक की छायाप्रति (IFSC) कोड सहित
  • मोबाइल नंबर
  • गौशाला संचालन का प्रमाण पत्र

गौमूत्र से पैसे कैसे कमायें

Make Money from Cow Urine in India : यदि आप छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के निवासी हैं तो आप Cow Urine बेंच कर भी पैसे कमा सकते हैं। यह सब संभव हुआ है छत्‍तीसगढ़ गौमूत्र खरीद योजना के कारण।

यदि आप गौमूत्र बेंच कर पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको गोधन न्‍याय योजना के तहत स्‍थापित गौठान पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके लिये आप गौठान पर जाकर जरूरी दस्‍तावेज देकर पंजीकरण करा सकते हैं।

क्‍या Chhattisgrah Cow Urine Scheme हमारे लिये लाभकारी है

जी हां, Gaumutra Yojana भारत में एक अभिनव प्रयोग के तहत लांच हुई है। वर्तमान में गौमूत्र खरीद की दर 4 रूपये प्रति लीटर निर्धारित है। जोकि गोमूत्र के लिये एक अच्‍छा मूल्‍य है। यदि कोई व्‍यक्ति एक दिन में 100 लीटर गोमूत्र गौठान पर जाकर बेंचता है तो उसे प्रति दिन 400 रूपये की आकर्षक आय हो सकती है। यही कारण है कि इस योजना को छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के ग्रामीण इलाके के लिये मील का पत्‍थर माना जा रहा है।

योजना के तहत खरीदे गये गौमूत्र का क्‍या होगा?

छत्‍तीसगढ़ में जितना भी गोमूत्र खरीदा जायेगा, उससे राज्‍य में प्राकृतिक कीटनाशकों का निर्मांण होगा साथ ही जीवामृत बनाया जायेगा।

FAQ – Chhattisgrah Cow Urine Scheme से संबंधित अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

गोमूत्र योजना सबसे पहले किस राज्‍य में लागू हुई है?

गौमूत्र योजना छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में सबसे पहले लागू की गयी है। यह योजना इतनी आकर्षक है कि इसने छत्‍तीसगढ़ की पहचान मॉडल स्‍टेट के रूप में बनाई है।

गौ मूत्र खरीद योजना किस योजना के तहत संचालित की जायेगी?

छत्‍तीसगढ़ में पहले से चल रही गोधन न्‍याय योजना के तहत ही Gaumutra Yojana का क्रियान्‍वयन किया जायेगा।

Gaumutra Kharid Yojana राज्‍य की कृषि प्रणाली पर क्‍या प्रभाव डालेगी?

Gaumutra Kharid Yojana से राज्‍य में जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। राज्‍य में पहले ही गोबर खरीद कर जैविक / वर्मी कम्‍पोस्‍ट खाद बनायी जा रही है। लेकिन अब गो मूत्र से बनने वाले कीटनाशक राज्‍य की कृषि में जैविक क्रांति के द्धार खोलेंगें।

गौमूत्र से बनने वाला कीटनाशक क्‍या कीटों का नाश कर सकता है?

जी हां, गोमूत्र से बनने वाले कीटनाशक की क्षमता रासायनिक कीटनाशक से कहीं ज्‍यादा होती है। पत्‍ती खा कर चट करने वाले, तना छेदने वाले तथा फल भेदने वाले कीटों का बेहतर ढंग से नाश होता है।

आपको आज की यह पोस्‍ट Gaumutra Kharid Yojana Panjikaran Kaise Kare – Chhattisgrah Cow Urine Scheme यदि आप Go Mutra Yojana से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

1 thought on “गोमूत्र खरीद योजना पंजीकरण कैसे करें – Gaumutra Kharid Yojana – Cow Urine Scheme”

Leave a comment