Bihar Patrakar Samman Yojana Pdf Download : बिहार में पत्रकारों के सम्मान की रक्षा के लिये एक बहुत ही शानदार स्कीम चलाई जा रही है, जिसका नाम Patrakar Samman Yojana है। यह योजना राज्य के पत्रकारों के बीच बहुत लोकप्रिय है।
यही कारण है कि इस योजना का लाभ अब तक बिहार के सैंकड़ों पत्रकार उठा चुके हैं। इस योजना के तहत बिहार सरकार पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रूपये की पेंशन प्रदान करती है।
पत्रकार सम्मान पेंशन योजना का लाभ राज्य के 60 वर्ष की आयु सीमा में प्रवेश कर चुके पत्रकारों को दिया जाता है। इस योजना में आवेदन करने के बाद पत्रकारों को भी अंशदान करना पड़ता है। जिसके बाद बाकी का अंशदान बिहार सरकार के द्धारा किया जाता है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको Bihar Patrakar Samman Yojana Application Form | Bihar Patrakar Samman Pension Yojana Pdf | Bihar Patrakar Samman Yojana pdf Download guidelines in Hindi | पत्रकार सम्मान योजना बिहार आदि के विषय से विस्तार से चर्चा करेंगें।
Bihar Patrakar Samman Yojana 2023 Latest news
Bihar Patrakar Samman Yojana वर्तमान वर्ष में भी प्रभावी है। यह योजना मुख्य रूप से बिहार के ऐसे पत्रकारों के लिये है, जो किसी मीडिया संस्थान से रिटायर्ड हो चुके हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं, प्रत्येक राज्य के पत्रकारों को सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक संकटों से जूझना पड़ता है। मुख्य रूप से ऐसे पत्रकारों को जो ग्रामीण क्षेत्र में संवाददाता के रूप में काम करते हैं।
ऐसे में बिहार सरकार की पत्रकार सम्मान पेंशन योजना बिहार पत्रकारों के लिये किसी वरदान से कम नहीं है। इस योजना में आवेदन करने के बाद पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रूपये की मासिक पेंशन मिलती है, जिससे उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद आभावग्रस्त जीवन जीने के लिये बाध्य नहीं होना पड़ता है।
Bihar Patrakar Samman Pension Yojana के मुख्य बिंदु
- योजना का नाम – बिहार मुख्यमंत्री पत्रकार पेंशन योजना
- किसने लांच की – नीतीश कुमार ने
- लाभार्थी वर्ग – बिहार राज्य के पत्रकार
- कब लागू हुई – 1 अप्रैल 2019 को
- आधिकारिक वेबसाइट – अधिक जानकारी के लिये क्लिक करें
Bihar Patrakar Samman Yojana के लिये जरूरी पात्रता (Eligibility Criteria 2023)
- बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के लिये बिहार राज्य के मूल निवासी ही पात्र होंगें।
- कम से कम 20 साल का पत्रकारिता में अनुभव रखने वाले journalists पात्र होंगें
- मीडिया संस्थानों से रिटायर्ड सभी journalists इस Scheme के लिये पात्र माने जायेंगें।
- 60 वर्ष की Age Group वाले सभी पत्रकार स्कीम की पात्रता मानदंडो के योग्य होते हैं।
- Also Read :
- मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना लिस्ट में नाम चेक कैसे करें?
- महतारी दुलार योजना छत्तीसगढ़ में आवेदन कैसे करें?
पत्रकार सम्मान योजना के लिये जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- सक्षम अधिकारी द्धारा निर्गत निवास प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- जन्मतिथि का प्रमाण
- रिटायरमेंट प्रमाण पत्र
- मीडिया संस्थान के प्रबंधक / संपादक / व्यवस्थापक द्धारा जारी अनुशंसा पत्र
- वेतन / मानदेय / परिश्रमिक सत्यापन प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड की फोटो कॉपी
- ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी
- ईपीएफ नंबर (जो संस्थान अब बिहार में सक्रिय नहीं हैं)
- बैंक खाता पासबुक की फोटो कॉपी, IFSC कोड सहित
- पत्रकारिता अनुभव प्रमाण पत्र
- किसी अन्य स्रोत से प्राप्त होने वाली पेंशन का स्वघोषणा पत्र व साक्ष्य
बिहार पत्रकार सम्मान योजना 2023 विशेषतायें
पत्रकार पेंशन योजना बिहार 2023 लागू होने से पहले पत्रकारों को समाज कल्याण विभाग द्धारा दी जाने वाली वृद्धजन पेंशन योजना का Benefit मिलता था। जिसका अमाउंट इस स्कीम की पेंशन धनराशि से बहुत कम है।
इस योजना के दायरे में News Papers में काम करने वाले पत्रकारों के अलावा एजेंसी / TV Journalists के तौर पर काम करने वाले पत्रकारों को Pension का लाभ मिल रहा है।
Bihar Patrakar Samman Yojana (BPSY) Benefits
- इस योजना के दायरे में 60 साल या उससे अधिक की उम्र वाले सभी पत्रकार आते हैं।
- पत्रकारों को सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन पाने के लिये बीमा कंपनियों से पेंशन प्लान लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- पत्रकार सम्मान योजना सभी पत्रकारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में सहायता करेगी।
- यदि पात्र लाभार्थी पत्रकार की मृत्यु हो जाती है तो उसके आश्रित को इस योजना का लाभ मिलता रहेगा।
- बिहार पत्रकार पेंशन योजना लागू होने के बाद बिहार के पत्रकारों को हर महीने 6000 रूपये की पेंशन प्राप्त हो रही है।
बिहार पत्रकार सम्मान योजना फार्म डाउनलोड
Bihar Patrakar Samman Yojana pdf Download करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि बिना फार्म हासिल किये आप इस योजना में आवेदन नहीं कर पायेंगें। इस फार्म को आप अपने जिले के पत्र सूचना कार्यालय से निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
Patrakar Samman Yojana में आवेदन कैसे करें
Bihar Patrakar Samman Pension Yojana Application Form कैसे भरें : यदि आप पत्रकार पेंशन योजना 2023 में आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको पत्रकार सम्मान पेंशन योजना फार्म लेकर भरना होगा।
- आप ऊपर दिये गये Link से Form Download करें और फिर नीचे बताये तरीके से साफ साफ अक्षरों में भरें।
- अपना नाम लिखें
- पिता का नाम लिखें
- जन्मतिथि लिखें
- अपना स्थायी तथा पत्र व्यवहार का पता लिखें
- मीडिया संस्थान का नाम लिखें
- पद नाम लिखें, जिस पद से रिटायर हुये हैं
- रिटायर्डमेंट के समय कार्यरत स्थल का नाम लिखें
- पत्रकारिता में अपने अनुभव का विवरण लिखें
- आवेदक के आश्रित संबंधी पूरी सूचनायें सही सही Enter करें
- संपादक / प्रबंधक / व्यवस्थापक से अनुशंसा पत्र पर हस्ताक्षर तथा मुहर लगवायें।
- इसके बाद आपको Form के साथ सभी जरूरी Documents को संलंग्न करें।
- अंत में आप इस Form को अपने जिले के जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी के कार्यालय में जाकर जमा कर दें।
- फार्म जमा होने के बाद आपके Application Form की जांच की जायेगी तथा सही पाये जाने के बाद आपका चयन बिहार पत्रकार पेंशन योजना के लाभार्थी के रूप में कर लिया जायेगा।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ
क्या दूसरे राज्यों के पत्रकार इस योजना में आवेदन कर सकते हैं?
इस योजना के तहत दूसरे राज्यों के पत्रकार आवेदन नहीं कर सकते हैं।
इस योजना का क्रियान्वयन किस विभाग के द्धारा किया जाता है?
पत्रकार पेंशन योजना का क्रियान्यवयन बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्धारा किया जाता है।
बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत कुल कितने पत्रकारों को पेंशन हासिल हो रही है?
साल 2021 तक इस योजना के तहत 737 पत्रकार इस योजना के लाभार्थी बन चुके हैं।
क्या Patrakar Samman Yojana के तहत केवल सरकारी मीडिया संस्थान के पत्रकार ही पात्र हैं?
जी नहीं, इस योजना के दायरे में सरकारी तथा निजी क्षेत्र के मीडिया संस्थानों / अखबारों में काम करने वाले सभी पत्रकार आते हैं।
निष्कर्ष :
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट [PDF] Bihar Patrakar Samman Yojana Pdf Form Download Kaise Kare – यदि आप बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।