कक्षावार दक्षता आधारित Path Yojana 2025 : उत्तरप्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के द्धारा भारत सरकार के निपुण भारत मिशन के तहत Class Wise Path Yojana का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत कक्षा 1 से लेकर 3 तक के 100% छात्र 2025-26 तक निपुण लक्ष्य हासिल कर सकेंगें।
उत्तर प्रदेश का बेसिक शिक्षा विभाग हर बच्चे को शिक्षा दिलवाने तथा यूपी के बच्चों को निपुण बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यूपी पाठ योजना 2025 के तहत छोटे छोटे स्कूली बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देकर उन्हें शिक्षा ज्ञान में निपुण बनाना Kakshavar Dakshta Aadharit Path Yojana का मुख्य उद्देश्य है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में इस बात का उल्लेख है कि देश भर के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में प्रारंभिक स्तर पर पढ़ रहे बच्चों की बड़ी संख्या ने मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को हासिल नहीं किया है। इसी बात को मददेनजर रखते हुये विभिन्न प्रदेशों के बेसिक शिक्षा विभागों के द्धारा कक्षा वार दक्षता आधारित पाठ योजना अभियान की शुरूआत की है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको कक्षावार दक्षता आधारित पाठ योजना | पाठ योजना उत्तरप्रदेश | निपुण भारत मिशन | Nipun Bharat | Nipun Bharat Mission | Class Wise Path Yojana Uttar Pradesh के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। कृप्या पूरी पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Class Wise Path Yojana क्या है – यूपी कक्षावार दक्षता आधारित पाठ योजना 2025
Class Wise Path Yojana Kya Hai : कक्षावार दक्षता आधारित पाठ योजना 2025 का संचालन निपुण भारत मिशन के तहत यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग के द्धारा किया जा रहा है। Path Yojana UP का एक मात्र लक्ष्य यूपी के स्कूलों में प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को मूलभूत साक्षरता एंव संख्या ज्ञान में सौ फीसदी निपुण बनाना है। उत्तर प्रदेश में निपुण भारत मिशन के तहत नयी योजना लागू हो जाने के बाद प्रदेश के सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्रदान किये जाने के पुराने तरीके पूरी तरह बदल जायेंगें। क्योंकि जब तक प्राथमिक शिक्षा हासिल कर रहे बच्चों में पूर्णं निपुणता नहीं आती उन्हें अगली कक्षा में प्रोन्नत नहीं किया जायेगा।
UP Path Yojana के तहत स्कूली शिक्षा में क्या बदलाव देखने को मिलेंगें
- कक्षाओं का रूपांतरण व प्रिंट रिच परिवेश का निर्मांण किया जायेगा।
- 6.24 लाख शिक्षकों को बुनियादी दक्षता हेतु उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
- नियमित अधिगम आकलन के लिये निपुण लक्ष्य ऐप का प्रयोग करना होगा।
- तिमाही लक्ष्य हासिल करने के लिये प्रत्येक 3 महीने में एसेसमेंट टेस्ट होंगें।
- प्रेरणा तकनीकी फ्रेमवर्क एवं विद्धा समीक्षा केंद्र के जरिये डाटा आधारित अनुश्रवण प्रणाली अपनाई जायेगी।
यूपी Path Yojana के तहत Nipun Bharat मिशन के मुख्य लक्ष्य क्या हैं
उत्तर प्रदेश पाठ योजना – कक्षा 1
वाक्य पढ़ना व एक अंकीय जोड़ घटाव करना
उत्तरप्रदेश पाठ योजना – कक्षा 2
45 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से पढ़ना तथा 2 अंकीय जोड़ घटाव करना
उत्तर प्रदेश पाठ योजना – कक्षा 3
60 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से किताब पढ़ना तथा 3 अंकीय जोड़ घटाव एवं गुणा करना
कक्षा वार दक्षता आधारित Path Yojana UP के तहत मूलभूत भाषा और साक्षरता को कैसे समझा जा सकता है
किताबों को पढ़ना, संख्यात्मक गणन कार्यों को करने की क्षमता किसी भी बच्चे को आगामी स्कूली शिक्षा तथा जीवन पर्यान्त काम आने वाली होती है। यदि प्रारंभिक शिक्षा के दौरान पठन एवं संख्यात्मक गणन में बच्चे कमजोर रह जाते हैं तो उन्हें जीवन भर अनेक समस्याओं से गुजरना पड़ता है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि भाषा का पूर्व ज्ञान भाषा में साक्षरता कौशल के निर्मांण में सहायता करता है। जो बच्चे अपनी Home Language में निपुण होते हैं, वह सेकेंडरी भाषा जैसे अंग्रेजी / अरबी / जर्मन / फ्रेंच / मंदारिन जैसी भाषाओं को जल्दी सीख जाते हैं।
इसी बात को मददेनजर रखते हुये निपुण भारत मिशन के तहत कुछ जरूरी Steps स्कूली शिक्षा में लिये जा रहे हैं, जिन्हें आपको बिंदूवार नीचे बताया जा रहा है।
- Also Read
- यूपी ई-मंडी लाइसेंंस कैसे बनता है?
- पीएम श्री स्कूल योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे होता है?
- दिव्यांग पालनहार योजना में आवेदन कैसे करें?
1 – मौखिक भाषा विकास
मूलभूत भाषा एवं साक्षरता की अवधारणा में स्पष्ट है कि पढ़ने एवं लेखन कौशल में विकास के लिये मौखिक भाषा का अनुभव बेहद जरूरी होता है।
2 – लेखन
इस क्षेत्र में अक्षरों का ज्ञान एवं शब्दों के लेखन की क्षमता एवं दक्षता के साथ साथ अभिव्यक्ति लेखन को भी शामिल किया गया है।
3 – चित्रकारी
उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्तर के स्कूली बच्चों में कौशल बोध के विकास के लिये अलग अलग तरह की चित्रकारी के अवसर प्रदान किये जाने की जरूरत है।
4 – स्मरण शक्ति
स्कूली बच्चों में मौखिक स्मरण / लेखन / पठन स्मरण तथा शब्दों के रूपात्मक विश्लेषण में दक्षता के चरण को रखा गया है।
5 – ध्वनि बोध
प्राथमिक स्तर के बच्चों में शब्द बोध, लय बोध तथा विभिन्न शब्दों में निहित व छुपे हुये ध्वनि बोध जो भाषा के साथ अर्थ पूर्णं संबंध से उत्पन्न होती है, उनको शामिल किया गया है।
6 – डिकोडिंग का चरण
यूपी कक्षावार पाठ योजना के तहत डिकोडिंग को अनिवार्य रूप से शामिल किया गया है। यह बच्चों में अक्षर ज्ञान, शब्द बोध तथा चित्र बोध की डिकोडिंग सहज रूप से विकसित करती है।
7 – बिन रूके पठन शैली का विकास
मूलभूत भाषा की अवधारणा के तहत स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में निर्बाध पठन शैली का विकास किया जाना है। ताकि बच्चों में पठन शैली सटीकता, गति, अभिव्यक्ति एवं बोध के संबंध के साथ विकसित हो सके। इससे उन्हें पाठ का अर्थ समझने में आसानी होगी।
8 – पठन – पाठन में रूचि पैदा करने की आदत का विकास
इस चरण के तहत प्राथमिक स्तर के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में विभिन्न प्रकार की किताबों के प्रति बच्चों का झुकाव / रूचि पैदा करने की आदत का विकास किया जायेगा।
Nipun Bharat Mission के तहत पाठ योजना के तहत बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नति कैसे दी जायेगी
निपुण भारत मिशन की Class Wise Path Yojana की स्पष्ट अवधारणा है कि अलग अलग बच्चों की पृष्ठ भूमि अलग अलग होती है। ऐसे में उन सभी की शिक्षा जरूरतें भी अलग अलग प्रकार की होती हैं।
ऐसे में औपचारिक Education में Enter करते ही बच्चों में मौजूदा स्तर में योग्यता हासिल करने के आधार पर ही उन्हें अगली कक्षा में भेजा जायेगा न कि उनकी आयु को देख कर।
- Also Read
- बिहार पत्रकार सम्मान योजना फार्म डाउनलोड कैसे करें?
- लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Class 1 to 3 बालवाटिका सेक्शन में UP Path Yojana 2025 में क्या शामिल किया गया गया है
निपुण भारत मिशन के उत्तर प्रदेश पाठ योजना के तहत Class 1 to 3 को बालवाटिका सेक्शन का नाम दिया गया है। जिसके तहत स्कूली बच्चों में शिक्षण कार्य का ढांचा निम्न प्रकार होगा।
मौखिक भाषा की गतिविधि
दोस्तों और Teachers के साथ बात करना
समझ के साथ कवितायें गाना
पढ़ने की गतिविधि
किताबों को देखना तथा चित्रों की सहायता से कहानी पढ़ने की कोशिश करना
कुछ परिचित शब्दों व दोहराये गये शब्दों को पहचानने की शुरूआत करना
अक्षरों एवं संगत ध्वनियों को पहचानने की शुरूआत करना
कम से कम 2 अक्षरों वाले सरल शब्दों को पढ़ने की शुरूआत करना
लेखन गतिविधि
खेल के दौरान पहचान वाले अक्षरों को लिखने की शुरूआत करना
आत्म अभिव्यक्ति के लिये पेंसिल चलाना या चित्र बनाना
पेंसिल को ठीक से पकड़ने की कला का विकास करना तथा पहचाने जा चुके अक्षर बनाने का प्रयास करना
अपने नाम को पहचानना तथा उसे लिखने का प्रयास करते हुये अभ्यास करना
Path Yojana के तहत संख्यात्मक गतिविधि
वस्तुओं की गिनती करना तथा 10 तक संख्याओं को लिखना
10 तक के अंकों को अच्छी तरह पहचानना तथा उन्हें लिख कर अभ्यास करना
वस्तुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुये 2 समूहों की तुलना करना और अधिक / कम / बराबर जैसे शब्दों का उपयोग करना
एक निश्चित क्रम में घटनाओं की संख्या / वस्तुओं / आकृतियों / घटनाओं को व्यवस्थित करना सिखाया जायेगा
वस्तुओं की उनकी अवलोकनीय खासियतों को ध्यान में रखते हुये उन्हें वर्गीकृत करना तथा वर्गीकरण के मानदंड के आधार को सिखाया जायेगा
छात्र – छात्राओं को अपने चारों ओर दिखाई पड़ रहीं वस्तुओं के संदर्भ में तुलनात्मक शब्दों का उपयोग करना जैसे सबसे छोटे, सबसे लंबे व ऊंचे, से अधिक व सबसे हल्का आदि को तुलनात्मक रूप से सिखाया जायेगा।
FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या उत्तर प्रदेश की निपुण भारत मिशन के तहत चलाई जा रही Class Wise Path Yojana के तहत स्कूली बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है?
जी नहीं, निपुण भारत पाठ योजना के तहत स्कूली बच्चों को किसी प्रकार की कोई आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने का कोई प्रावधान नहीं है।
क्या निपुण भारत मिशन केवल यूपी में लागू है?
नहीं, निपुण भारत की PATH YOJANA पूरे देश में लागू है, यह केवल कोई योजना नहीं है बल्कि एक मिशन है जिसके तहत पूरे एजूकेशन सिस्टम को बदलने का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
क्या निपुण भारत पाठ योजना से स्कूली शिक्षा को बेहतर किया जा सकता है?
बेशक, यदि निपुण भारत मिशन की अवधारणा को गंभीरता पूर्वक देश के प्रत्येक स्कूल में गंभीरता से लागू कर उस पर काम किया जाये तो पुरानी परंपरागत शिक्षा प्रदान करने की प्रणाली को बदला जा सकता है।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट कक्षावार दक्षता आधारित पाठ योजना क्या है – Class Wise Path Yojana 2025 यदि आप Nipun Bharat Mission के Criteria के बारे में कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।