E Shram Card कैसे चेक करें – ई श्रम कार्ड डाउनलोड / अपडेट / पंजीकरण 2023

E Shram Card Kaise Check Kare : ई-श्रम कार्ड जब से अस्तित्‍व में आया है, तब से इसे बनवाने वाले लोगों की संख्‍या में तेजी से बढ़ोत्‍तरी दर्ज की जा रही है। ई श्रमिक कार्ड देश भर के मजदूर / कामगारों के लिये सबसे महत्‍वपूर्णं दस्‍तावेज है। यही कारण है कि अब तक E Shram Card को 28,57,31,995 लोग बनवा चुके हैं।

ई श्रम कार्ड बन जाने के बाद मजदूरों / कामगारों को भारत सरकार तथा राज्‍य सरकारों के द्धारा चलाई जा रहीं विभिन्‍न योजनाओं का लाभ प्राप्‍त होता है। इसके अलावा कई राज्‍य सरकारें भरण पोषण भत्‍ता के रूप में नकद आर्थिक सहायता सीधे मजदूरों / कामगारों के बैंक खातों में क्रेडिट कर रही हैं।

यदि आपने अभी तक अपना ई श्रम कार्ड पंजीकरण नहीं कराया है, तो शीघ्र से शीघ्र करवा लें, क्‍योंकि इस साल भरण पोषण भत्‍ते के रूप में सभी E Shram Card धारकों को 500 रूपये प्रतिमाह भेजे जाने की संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको E Shram Card Registration | ई श्रम कार्ड पंजीकरण | E Shram Card Update | E Shram Card Downlod | ई श्रम कार्ड कैसे बनायें | श्रम कार्ड कैसे बनता है आदि के‍ विषय में विस्‍तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृप्‍या इस पोस्‍ट को ध्‍यानपूर्वक पढ़ें।

E Shram Card क्‍या है – ई श्रम कार्ड 2023 की पूरी जानकारी – श्रमिक कार्ड 2023

E Shram Card Kya Hai - Shram Card Kaise Banta Hai
ई श्रम कार्ड की पूरी जानकारी

E Shram Card Kya Hai : ई श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों तथा कामगारों के लिये पहचान पत्र का काम करता है। इस कार्ड के जरिये भारत सरकार को पता चलता है कि फलां व्‍यक्ति असंगठित क्षेत्र में मजदूर / कामगार के रूप में कामगार करता है।

ई श्रम कार्ड के तहत भारत सरकार का श्रम मंत्रालय देश भर के असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों / कामगारों का एक डाटा बेस तैयार कर रही है। ताकि मजदूरों की मासिक आय व उनकी आर्थिक सामाजिक समस्‍याओं की एक स्‍थान पर गणना करके, उनके लिये कल्‍याण कारी योजनाओं का सृजन कर सके।

इसी बात को ध्‍यान में रखते हुये देश की केंद्र सरकार ने ई श्रम कार्ड योजना की शुरूआत की थी। इस योजना के लागू होने के बाद से अब तक 28 करोड़ से ज्‍यादा लोग ई श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा कर ई श्रम कार्ड बनवा चुके हैं।

जिसके साथ ही भारत सरकार के श्रम मंत्रालय के द्धारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों / कामगारों की सभी जानकारी श्रम पोर्टल में दर्ज डाटा बेस के जरिये ट्रेक की जा रही है।

केंद्र व राज्‍य सरकारों ने असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिये अनेक योजनाओं को E-Shram Portal से जोड़ दिया है। साथ ही उन्‍हें भरण पोषण भत्‍ते के रूप में 500 रूपये मासिक सहायता दिये जाने की कवायद में जुट चुकी हैं।

E Shram Card के उद्देश्य क्‍या हैं

  • E Shram Card का मुख्‍य उद्देश्य ई श्रम पोर्टल के डाटा बेस का उपयोग करके असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों तथा कामगारों के लिये लाभकारी नीतियों का निर्मांण करना है।
  • ई श्रम कार्ड धारकों के लिये लाभकारी योजनाओं को लांच करना प्रमुख उद्देश्य है।
  • श्रम पोर्टल पर मौजूद डाटा बेस के जरिये असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिये रोजगार के नये नये अवसर पैदा करना है।
  • ई श्रम कार्ड का डाटा जैसे मजदूर का नाम, जाति, शैक्षिक योग्‍यता तथा कौशल का प्रकार आदि से सरकारों को उनकी कार्यक्षमता व दक्षता आंकनें में सहायता प्राप्‍त होगी।
  • ई श्रम योजना 2023 का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों की गणना करके उनका राष्‍ट्रीय डेटा बेस बनाना है।
  • रेहड़ी पटरी वाले, रंगाई पुताई व कृषि कार्यों से जुड़े मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना तथा उन्‍हें खुद का काम करने के लिये ऋण आदि उपलब्‍ध कराना है।

E Shram Card कैसे बनायें – ई श्रम कार्ड कैसे बनता है?

E shram card apply online kaise kare : यदि आप E shram card बनवाना चाहते हैं तो इसके लिये आपको ई श्रम कार्ड रजिस्‍ट्रेशन सेल्‍फ मोड में करना होगा। यदि आप खुद मोबाइल से ई श्रम कार्ड 2023 बनाना चाहते हैं तो इसकी पूरी प्रक्रिया आपको नीचे स्‍टेब बाई स्‍टेप बताई जा रही है।

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप ई श्रम पोर्टल के होमपेज पर पहुंच जाते हैं।

E Shram Card Panjikaran
ई श्रम पर रजिस्‍टर करने का प्रोसेस शुरू करें

यहां आपको ई श्रम पर रजिस्‍ट्रर करें का एक विकल्‍प दिखाई पड़ेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।

आपके द्धारा क्लिक करते ही एक अन्‍य पेज खुलेगा। जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है।

E Shram Portal Self Registration

कैप्‍चा कोड दर्ज करना है।

आप EPFO तथा ESIC के मेंबर हैं अथवा नहीं से संबंधित जानकारी टिक मार्क करके देनी है। इसके बाद आप ओटीपी सेंड करें के बटन पर क्लिक करें।

इतना करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है, जिसे आपको सामने दिखाई पड़ रहे बॉक्‍स में दर्ज करना है और उसे वेरीफाई कराना है।

इतना करत ही पुन: एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपको अपना आधार नंबर डालना है।

आधार नंबर डाल कर वेरीफाई करें

यहां आप आधार नंबर दर्ज करें और कैप्‍चा कोड इंटर करें। इसके बाद फिर से सैंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करें।

अब आधार रजिस्‍टर्ड मोबाइल पर एक नया ओटीपी आयेगा। इसे आप सामने दिखाई पड़ रहे बॉक्‍स में भर कर वेरीफाई करें।

E shram card online form
ऑनलाइन फार्म इस तरह दिखेगा

E Shram Portal Registration की प्रक्रिया पूरी होते ही आप E Shram Card Online Form के पेज पहुंच जाते हैं।

यहां आपको कुछ सूचनायें पहले से दर्ज दिखाई पड़ेगीं। अब आपको गेट स्‍टार्टेड के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।

अब आप अपना ई श्रम कार्ड फार्म को भरना शुरू करें।

अपनी सभी सूचनायें भरें
  • सबसे पहले आपको अपनी व्‍यक्तिगत जानकारी देनी है। मसलन नाम, पिता का नाम, जाति, विकलांग्‍ता की स्थिति तथा ब्‍लड ग्रुप संबंधी सूचनायें।
  • फार्म के अगले चरण में आप अपने पते की जानकारी दें तथा Next बटन पर क्लिक करना है।
  • तीसरे चरण में आपको अपनी शैक्षिक योग्‍यता की जानकारी दर्ज करनी है। और आगे बढ़ना है।
  • चौथे चरण में आपको अपने व्‍यवसाय तथा कौशल का प्रकार व दक्षता की जानकारी देनी है और अगले पेज पर जायें पर क्लिक करना है।
  • पांचवें व अंतिम चरण में आपको अपने बैंक संबंधी सूचनाओं को ठीक प्रकार से भरना है। यहां आप बैंक का नाम, बैंक शाखा, आईएफएससी कोड, बैंक खाता संख्‍या भरनी है और फिर फार्म को एक बार चेक करने के बाद सबमिट कर देना है।
  • इस प्रकार आप अपना ई श्रम कार्ड का Registration घर बैठे ही मोबाइल अथवा लैपटॉप के जरिये कर लेते हैं।

Documents Required for E-shram card 2023

ई श्रम कार्ड के लाभ

ई श्रम कार्ड के फाएदे निम्‍न प्रकार हैं

  • ई श्रम कार्ड बन जाने के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ प्रप्‍त होने में आसानी हो जाती है।
  • ई श्रम कार्ड के जरिये श्रमिकों के लिये नौकरी के नये द्धार खुले हैं।
  • श्रमिक कार्ड के जरिये 3000 रूपये मासिक पेंशन का लाभ हासिल होता है।
  • मजदूरों व कामगारों को 2 लाख रूपये का बीमा कवर हासिल होगा।
  • पंजीकृत मजदूरों / कामगारों को भरण पोषण भत्‍ते के रूप में 500 रूपये हर महीने प्राप्‍त हो सकते हैं।

ई श्रम कार्ड कैसे चेक करें

E Shram Card Kaise Check किया जाता है? के संबंध में हम आपको बताना चाहते हैं कि यदि आप ई श्रम कार्ड के लिये आवेदन कर चुके हैं और आप अपना Status Check करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको E Shram Portal पर जाना होगा।

  • ई श्रम पोर्टल के होमपेज पर जाकर आप सबसे पहले रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर के जरिये लॉगिन करें।
  • लॉगिन करते ही श्रम कार्ड से संबंधित सेवाएं के पेज पर पहुंच जाते हैं।
  • यहां आपको Check E Shram Card Status पर क्लिक करना है।
  • नया पेज ओपन होते ही आप अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और फार्म सबमिट करें।
  • आपके द्धारा इतना करते ही आपके ई श्रम कार्ड से संबंधित अपडेटेड सूचना सामने आ जाती है।

E Shram Card Download कैसे करें

E Shram Card Download Kaise Kare : यदि आपका ई श्रम कार्ड पहले बन चुका है और आप E Shram Card Download करना चाहते हैं, तो आपको ई श्रम पोर्टल के होमपेज पर जाकर लॉगिन करना होगा।

  • लॉगिन करने के बाद आपको ऊपर स्‍टेटस बार में डाउनलोड ई श्रम कार्ड का एक विकल्‍प दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • आपके द्धारा क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा। जिस पर आपको अपनी आधार संख्‍या / ई श्रमिक कार्ड संख्‍या दर्ज करनी है।
  • आधार / ई श्रम कार्ड का नंबर इंटर करते ही आपके सामने श्रमिक कार्ड दिखाई पड़ने लगता है।
  • साथ ही नीचे की ओर Download का बटन Show होगा। आप इस बटन पर क्लिक करके मोबाइल अथवा लैपटॉप में अपना ई श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

श्रमिक कार्ड को कौन नहीं बनवा सकता है?

श्रमिक कार्ड हर व्‍यक्ति के लिये नहीं है। ऐसे व्‍यक्ति जो EPFO तथा ESIC के सदस्‍य के रूप में पंजीकृत हैं अथवा इनकम टैक्‍स / टीडीएस जमा कर रहे हैं, वह ई श्रम कार्ड नहीं बनवा सकते हैं।

FAQ – E Shram Card से संबंधित अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

क्‍या ई श्रम कार्ड बनवा लेने के बाद पैसे मिलते हैं?

जी हां, ऐसे लोग जिन्‍होंने ई श्रम कार्ड बनवा लिया है, उन्‍हें दुर्घटना बीमा कवर के रूप में 2 लाख रूपये तथा मानधन योजना के तहत 3000 रूपये मासिक पेंशन तथा कुछ राज्‍यों में भरण पोषण भत्‍ते के रूप में 500 रूपये मासिक दिया जाता है।

श्रम कार्ड बनाने की अंतिम तिथि क्‍या है?

Shram Card बनवाने के लिये कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है। आप श्रम पोर्टल पर जाकर कभी भी सेल्‍फ रजिस्‍ट्रेशन के द्धारा श्रम कार्ड 2023 बना सकते हैं।

ई – श्रमिक कार्ड किसका बनता है?

Who is Eligible for E Shram Card : ऐसे लोग जो असंगठित क्षेत्र में मजदूर / कामगार के रूप में काम कर रहे हैं, वह ई – श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं।

क्‍या eshram.gov.in पर Self Registration करने पर Fees देनी पड़ती है?

यदि आप eshram.gov.in पर जाकर E Shram Card के लिये Registration करते हैं तो आपको किसी प्रकार की कोई Fees नहीं देनी होगी।

क्‍या यूपी में ई श्रम कार्ड धारकों को 500 रूपये मासिक भरण पोषण भत्‍ता मिलेगा?

यदि यूपी की योगी सरकार Yogi Yojana के तहत मजदूरों को भरण पोषण भत्‍ता देना चाहेगी तो वह इसका निर्णंय ले सकती है।

श्रम कार्ड पर 3000 रूपये कैसे मिलेंगें?

यदि आप हर महीने 3000 रूपये माहवार पाना चाहते हैं तो आप फौरन से पेश्‍तर मानधन पेंशन योजना में Apply करें।

e shram card balance check कैसे करें?

How do I Check My E Shram Balance : e shram card balance check चेक करने के लिये आपको अपने बैंक खाता पासबुक में इंट्री करवानी पड़ेगी। यदि आप पेटीएम, गूगल पे आदि के यूजर हैं तो आप ऑनलाइन भी पैसा चेक कर सकते हैं।

क्‍या ई श्रम पोर्टल से रोजगार पा सकते हैं?

जी हां, ई श्रम पोर्टल पर नवीन रोजगार की सूचना भी दी रही है, यदि आपको रोजगार की जरूरत है, तो आप आवेदन कर सकते हैं।

ई श्रम कार्ड सेल्‍फ रजिस्‍ट्रेशन का लाभ क्‍या है?

ई श्रम कार्ड सेल्‍फ रजिस्‍ट्रेशन का सबसे बड़ा फाएदा यह है कि आप अपने श्रमिक कार्ड के लिये रजिस्‍ट्रेशन मोबाइल के जरिये कर सकते हैं तथा यह एक दम फ्री सेवा है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट E Shram Card Kaise Check Kareई श्रम कार्ड डाउनलोड / अपडेट / पंजीकरण 2023 यदि आप ई श्रम कार्ड का पैसा कब मिलेगा से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a comment