GST QRMP Scheme in Hindi : भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के द्धारा व्यापारियों की सुविधा के लिये तिमाही रिटर्न मासिक भुगतान योजना ( QRMP Scheme 2023 ) चलाई जा रही है। QRMP Scheme के तहत जीएसटी रिटर्न दाखिल करना पहले अधिक तेज, आसान व सरल हुआ है।
QRMP Scheme के तहत सरकार ने 5 करोड़ रूपये से कम वार्षिक टर्न ओवर वाले व्यापारियों को जीएसटी के अंतर्गत क्यूआरएमपी योजना का ऑफर दिया है। जो व्यापारी इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करायेंगे, उन्हें प्रत्येक 3 माह में GSTR-1 रिटर्न भरने की सुविधा प्रदान की जाती है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि GST प्रणाली लागू हो जाने के बाद से पूरे देश में कारोबारियों को TAX का भुगतान जीएसटी के अंतर्गत हर माह करना होता है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको तिमाही रिटर्न मासिक भुगतान योजना | QRMP Yojana in Hindi | qrmp scheme pdf | grmp scheme under gst notification | QRMP Scheme Turnover Limit | QRMP Scheme Limit आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं, कृप्या इसे अंत तक पढ़ कर इस योजना का लाभ उठायें।
GST QRMP Scheme क्या है ( तिमाही रिटर्न मासिक भुगतान योजना 2023 )
QRMP Scheme Kya Hai : क्यूआरएमपी योजना विशेष रूप से कारोबारियों के लिये लांच की गयी है। इस योजना के तहत देश के सभी राज्यों में 5 करोड़ रूपये तक के सकल वार्षिक टर्नओवर वाले छोटे कारोबारियों को तिमाही आधार पर जीएसटी रिटर्न दाखिल करने का मौका प्रदान किया जाता है।
यह योजना उन व्यापारियों के लिये बहुत फायदेमंद है, जो मासिक आधार पर जीएसटी रिटर्न भरने में सक्षम नहीं हैं। इस योजना के लागू होने से पहले समूचे देश में हर महीने के व्यापार पर GSTR-3B फार्म भर कर मासिक रिटर्न दाखिल करना पड़ता था। जीएसटीआर -3बी भरने के बाद व्यापारियों को GSTR-1 भर कर भी जमा करना पड़ता था।
जिसकी वजह से कारोबारियों को बहुत अधिक परेशानी का अनुभव होता था। इसी बात को मददेनजर रखते हुये वित्त मंत्रालय ने वर्ष 2021 में क्यूआरएमी योजना लागू की। जिसकी वजह से अब कारोबारियों को हर महीने दोनों रिटर्न भरने से छूट मिल जाती है।
QRMP Scheme Key Highlights
- योजना का नाम – तिमाही रिटर्न मासिक भुगतान योजना ( QRMP Scheme )
- किसने लागू की – वित्त मंत्रालय ( भारत सरकार )
- कब लागू हुई – 01 जनवरी 2021
- वर्तमान स्टेटस – Active 2023
- लाभार्थी वर्ग – 5 करोड़ सालाना टर्न ओवर वाले कारोबारी
- आधिकारिक वेबसाइट – क्लिक करें
QRMP Scheme Full Form क्या है
QRMP Scheme Full Form – Quarterly Return Filing and Monthly Payment of Taxes है। इसे Short में QRMP कहते हैं। हिंदी में इसका अर्थ तिमाही रिटर्न मासिक भुगतान योजना है।
- Also Read :
- पीएम किसान सम्मान निधि स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें?
- स्क्रेपिंग सुविधा केंद्र यूपी पीडीएफ गाइडलाइन डाउनलोड कैसे करें?
कारोबारी QRMP Scheme कब तक जारी रखी जा सकती है
क्यूआरएमपी योजना में पंजीकरण कराने के बाद आप तब तक जारी रख सकते हैं, जब तक कि आपका सालाना टर्नओवर 5 करोड़ रूपये को क्रॉस नहीं कर जाता। जब तक तक टर्नओवर 5 करोड़ रूपये वार्षिक है, तब तक आप इस योजना के तहत तिमाही आधार पर जीएसटी रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।
Benefits of QRMP Yojana in Hindi
QRMP Yojana का सबसे बड़ा फायदा यह है कि छोटे कारोबारियों को हर महीने रिटर्न दाखिल नहीं करना पड़ता है बल्कि तिमाही आधार पर Quarterly रिटर्न जमा करना पड़ता है।
जिन व्यापारियों ने क्यूआरएमपी स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराया है, वह Invoice Furnishing Facility का प्रयोग कर सकते हैं। IFF सिस्टम किसी तिमाही के शुरूआती 2 माह की रसीद Upload करने की सुविधा प्रदान करता है।
आप बिना तिमाही खत्म हुये अपनी रसीदें IFF सिस्टम के तहत अपलोड कर सकते हैं।
Invoice Furnishing Facility सिस्टम के तहत यदि कोई रजिस्टर्ड कारोबारी आपसे खरीदारी करता है, तो आपके द्धारा दर्ज सूचना के आधार पर उस कारोबारी के खाते में भी Details दर्ज होते जाती हैं। जिससे उसे अपने टैक्स के भुगतान के बदले ITC क्लेम करने की सुविधा तेजी से मिलती है।
QRMP Scheme के लिये जरूरी पात्रता संबंधी नियम
- आप जिस अवधि के लिये QRMP Scheme ले रहे हैं, उस दौरान GSTR-1 Form बकाया नहीं होना चाहिये।
- आपके GSTR-1 Form में पोर्टल पर किसी प्रकार का कोई डाटा सेव नहीं होना चाहिये, यदि है तो तुरंत Delete करके क्यूआरएमपी योजना में आवेदन करें।
- यदि आप जीएसटी कंपोजीशन स्कीम का लाभ ले रहे हैं, तो आप उस योजना को छोड़ने के बाद क्यूआरएमपी योजना का लाभ ले सकते हैं।
- सालाना 5 करोड़ टर्नओवर वाले कारोबारियों को सामान्य करदाता माना जाता है। ऐसे में आप आसानी से इस योजना के पात्र माने जाते हैं।
- ऐसे व्यापारी जो नये सिरे से GST Registration करा रहे हैं, वह शुरूआती दौर में ही इस योजना को अपना सकते हैं।
- क्यूआरएमपी स्कीम से जुड़ने के लिये जरूरी है कि आप पिछले कारोबार के लिये GSTR-3B रिटर्न जमा करें। ऐसे करने से आप स्वत: पात्रता की श्रेणीं में आ जायेंगें।
QRMP Yojana से जुड़े कुछ जरूरी नियम
- SEZ Developer या SEZ Unit वाले कारोबारियों को क्यूआरएमपी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।
- योजना में आवेदन करने से पहले यह जरूर देख लें कि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान आपका वार्षिक टर्नओवर 5 करोड़ को क्रॉस न किया हो।
- यदि आप QRMP Scheme Registration करा चुके हैं और किसी तिमाही के दौरान आपको कारोबार 5 करोड़ रूपये टर्नओवर की सीमा को लांघ जाता है, तो आप इस योजना के तहत अपना रिटर्न दाखिल नहीं कर पायेंगें। ऐसे में आपको सामान्य कारोबारी की तरह रिटर्न दाखिल करना पड़ेगा।
- जीएसटी प्रेक्टिशनर किसी कारोबारी की ओर से क्यूआरएमपी योजना को नहीं अपना सकता है।
क्यूआरएमपी योजना को किस समय लेना Best होता है
क्यूआरएमी योजना को आप वर्ष की किसी भी तिमाही के दौरान ले सकते हैं। इसके लिये आपको जीएसटी पोर्टल पर Registration करना होगा।
यदि आप अप्रैल से जून की तिमाही में QRMP Scheme को लागू करवाना चाहते हैं, तो आपको 1 फरवरी से लेकर 30 अप्रैल के मध्य इस योजना को अपनाना होगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिये तिमाही रिटर्न मासिक योजना का विकल्प चुनने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 है।
QRMP Yojana के तहत रिटर्न जमा करने की तरीख क्या है
क्यूआरएमपी योजना के तहत रिटर्न प्रत्येक तिमाही के बाद आने वाले महीने की 22 अथवा 24 तारीख को रिटर्न दाखिल करना पड़ता है।
- Also Read :
- यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट में नाम चेक कैसे करें?
- आय प्रमाणपत्र फार्म पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें?
क्यूआरएमपी योजना के तहत GST रिटर्न दाखिल करने के विकल्प क्या हैं
तिमाही के आधार पर आपको योजना के तहत जीएसटी रिटर्न भरने के 2 विकल्प मिलते हैं। जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है।
यदि आप Apr-Jun 2023 की तिमाही से QRMP स्कीम लेने के लिए Apply 25 फरवरी 2023 को करते हैं, तो जनवरी 2023 के लिए form GSTR-3B अवश्य दाखिल किया जाना जरूरी है।
यदि आप Apr-Jun 2023 की तिमाही से QRMP स्कीम लेने के लिए Apply 19 फरवरी 2023 को करते हैं तो दिसंबर 2022 के लिए form GSTR-3B अवश्य दाखिल किया जाना जरूरी है।
इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी कहां से प्राप्त हो सकती है
क्यूआरएमपी स्कीम से संबंधित अधिक जानकारी के लिये अधिसूचना संख्या – 82/2020 – केंद्रीय कर और परिपत्र संख्या 143/13/2020 – जीएसटी डाउनलोड करके पढ़ें।
क्यूआरएमपी योजना की मुख्य विशेषतायें
- जो कारोबारी पहले से इस योजना से जुड़े हैं, उन्हें बार बार इस योजना में आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
- तिमाही में सिर्फ एक बार GST स्टेटमेंट / रिटर्न फार्म जीएसटीआर-1 और फार्म जीएसटीआर-3 बी में फाइल किया जाता है।
- तिमाही के पहले 2 माह में फिक्सड सम विधि (पहले से भरा हुआ चालान) अथवा स्वयं मूल्यांकन विधि (ITC को शामिल करके वास्तविक कर देयता) द्धारा मासिक कर का सरलतापर्वूक भुगतान करने की सुविधा।
- इस योजना अपनाना व छोड़ना बेहद सरल है।
- फलेक्सिबल इनवॉयस दाखिल करने की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।
- हर तिमाही में एक बार ITC और कर का स्वयं मूल्यांकन करना संभव है।
GST QRMP Scheme Registration Kaise Kare
यदि आप QRMP Scheme में Registration करके आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिये आपको नीचे पूरा Apply Process for QRMP Yojana बताया जा रहा है। ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- तिमाही रिटर्न मासिक भुगतान योजना में आवेदन करने के लिये आप इस लिंक पर क्लिक करें
- ऊपर दिये गये Link पर Click करते ही आप GST Portal के Home Page पर पहुंच जाते हैं।
- यहां आप सबसे पहले करदाता इंटरफेस पर Login करें।
- इसके बार Services > Returns > Opt-in for quarterly return पर जायें।
- इसके बाद आपको दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करते हुये Application Form को भर कर Submit करना है।
FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
एक से ज्यादा जीएसटी नंबर रखने वाले QRMP Yojana का लाभ उठा सकते हैं या नहीं
यदि किसी कारोबारी के पास एक पैन कार्ड नंबर के आधार पर एक से ज्यादा GST नंबर हैं, तो वह उन सभी जीएसटी नंबरों से जुड़े कारोबार के लिये क्यूआरएमपी योजना का लाभ ले सकता है, जिनका टर्नओवर सालाना 5 करोड़ रूपये से अधिक नहीं है।
योजना के तहत हर महीने कितनी रसीदें अपलोड की जा सकती हैं?
तिमाही रिटर्न मासिक भुगतान योजना के तहत प्रत्येक कारोबारी 1 माह में अधिकतम 50 लाख रसीदें अपलोड कर सकता है।
क्यूआरएमपी योजना के तहत रसीदें अपलोड करने का समय क्या है?
इस योजना के तहत आप किसी माह की 01 तारीख से लेकर 13 तारीख के बीच अपनी रसीदें अपलोड कर सकते हैं।
यदि TAX का भुगतान ज्यादा हो गया तो क्या करें?
QRMP Yojana के तहत यदि FORM GSTR-3B जमा करने के बाद, यदि पता चलता है कि कुछ आपसे अतिरिक्त भुगतान हो गया है तो आप रिफंड क्लेम दाखिल कर सकते हैं अथवा अगली तिमाही में अतिरिक्त रकम को एडजस्ट करा सकते हैं।
क्यूआरएमपी स्कीम को छोड़ने के बाद क्या होगा?
यदि आप क्यूआरएमपी योजना का त्याग कर देते हैं, तो आपको जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिये GSTR-1 and GSTR-3B Form भर कर जीएसटी रिटर्न भरना पड़ेगा।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट GST QRMP Scheme Kya Hai – तिमाही रिटर्न मासिक भुगतान योजना – QRMP Yojana 2023 यदि आप Timahi Return Masik Bhugtan Yojana – QRMP Yojana Me Avedan Kaise Kare से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।