Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana Application Form Online : राजस्थान में छोटे व्यापारियों के चौपट हो चुके काम धंधों को फिर से उबारने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया गया है।
इस योजना के माध्यम से राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार रेहड़ी पटरी दुकानदार, प्लंबर, पुताई, हेयर ड्रेसर शॉप जैसी सेवायें प्रदान करने वाले युवाओं को 50,000 रूपये तक का ऋण उपलब्ध करा रही है।
Shehri Credit Card Yojana का उद्देश्य छोटे छोटे कारोबार से जुड़े लोगों को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान कर उन्हें अपने व्यापार को मजबूत करने को प्रोत्साहित करना है। यह योजना राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। यही कारण है, कि इसे पूरे राज्य में गंभीरता पूर्वक लागू किया गया है।
इस लेख में हम आपको इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना राजस्थान, शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, Shehri Credit Card Kaise Banta Hai, Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana Apply Online , Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana Application Form, Shehri Credit Card Yojana Rajasthan 2023 में विस्तार से पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, आशा करते हैं कि आप इसका लाभ उठा कर इस योजना से अवश्य लाभान्वित होंगे।
Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana क्या है ( इंदिरा शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2023 )
Indira Shehri Credit Card Yojana को राजस्थान सरकार ने पटरी दुकानदारों, रेहड़ी वालों, हाथ ठेला पर विभिन्न प्रकार का सामान बेंचने वालों, स्ट्रीट वेंडर्स तथा असंगठित क्षेत्र में अपनी सेवायें देने वाले कामगारों के हितों की रक्षा करने के लिये लागू किया गया है।
इस योजना के तहत सभी छोटे व फुटपाथी कारोबारियों के लिये 50000 रूपये तक का ऋण दिया जा रहा है। कोई भी कारोबारी जो इस योजना के तहत पात्र है, वह अपना आवेदन पत्र सबमिट करके लाभ प्राप्त कर सकता है।
Shehri Credit Card Yojana वर्ष 2021 में लागू की गयी थी, जो आगामी 31 मार्च 2022 तक निर्बाध रूप से चलती रहेगी। एक अनुमान के अनुसार इस योजना से राज्य के करीब 5 लाख से अधिक युवाओं को लाभ पहुंचेगा।
Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana Highlights
- योजना – इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
- राज्य – राजस्थान
- किसने लागू की – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
- कब लागू हुई – 2021
- उद्देश्य – रेहड़ी पटरी दुकानदारों को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करना
- ऑफीशियल वेबसाइट – urban.rajasthan.gov.in
Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana का क्रियान्वयन
कोविड-19 महामारी से तबाह और बरबाद हो चुके छोटे कारोबारियों को फिर से अपने धंधे शुरू करवाने के मकसद से ही इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना को लागू किया गया है। योजना के तहत 50,000 रूपये तक का ऋण उपलब्ध करा कर शहरी क्षेत्रों में रोजगार / स्वरोजगार व रोजमर्रा की आवश्यक्ताओं को पूरा करने के लिये वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
इस योजना के तहत सरकार अनुदान न देकर लोगों को ऋण प्रदान कर रही है, जोकि पूरी तरह ब्याज मुक्त है। इस ऋण को सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंक / निजी बैंकों / सहकारी बैंकों तथा अन्य वित्तीय संस्थानों के माध्यम से प्रदान किया जायेगा।
Shehri Credit Card Yojana Rajasthan के क्रियान्वयन के लिये ULB की ओर से अधिकृत म्यूनिसिपल कमिश्नर अथवा EO अथवा अन्य प्रतिनिधि की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग समिति का गठन किया जावेगा। इस समिति में जिला लीड बैंक मैनेजर, जिला उद्धोग केंद्र के प्रतिनिधि, अन्य बैंकों के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शामिल होंगें।
इसके अतिरिक्त ULB की ओर से अधिकृत प्रतिनिधि अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी इस कमेटी के संयोजक बनाये जायेंगें। यह कमेटी इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऑनलाइन मोड में प्राप्त हुये आवेदनों की जांच करेगी तथा भौतिक स्थलीय सत्यापन करने के बाद लाभार्थियों का चयन करेगी।
राजस्थान इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लिये जरूरी पात्रता
- राजस्थान के मूल निवासी इसके लिये Eligible होंगें।
- राजस्थान शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021-22 के लिये 18-40 वर्ष की उम्र वाले युवा पात्र मानें जायेंगें।
- रेहड़ी पटरी वाले अथवा असंगठित क्षेत्र में सेवायें प्रदान करने वाले ऐसे कारोबारी जो अपना व्यापार शहरी क्षेत्रों में करते हैं, उन्हें पात्र माना जायेगा।
- आवेदक की मासिक आय 15 हजार रूपये तथा उसके परिवार की मासिक आय 50 हजार रूपये से अधिक न हो तो उन्हें पात्र माना जाता है।
- राज्य के पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के शहरी नागरिक इस शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लिये पात्र माने जायेंगे।
- इस योजना के तहत ऐसे व्यापारी जिन्हें नगरीय निकाय द्धारा सार्टिफिकेट अथवा पहचान पत्र जारी किया गया है, वह सभी पात्र माने जायेंगे।
- जिला रोजगार केंद्र में पंजीकृत ऐसे बेरोजगार जिन्हें बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है, वह इस योजना के लिये पात्र होंगे।
- ऐसे स्ट्रीट वेंडर्स जो नगर निकाय के सर्वे में चिन्हित किये जायेंगें उन्हें पात्र माना जायेगा।
Documents required for Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana 2023
( आवेदन पत्र के साथ संलंग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की सूची )
- जनाधार कार्ड
- आधार कार्ड
- वर्तमान मूल निवास प्रमाण पत्र
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक की फोटोकॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
राजस्थान शहरी कार्ड योजना से संबंधित अन्य दस्तावेज
(आवेदन हेतु रोजगार संबंधी जरूरी दस्तावेज )
- विक्रेता हेतु प्रमाण पत्र
- वेंडर्स आईडी कार्ड
- नगर निकाय द्धारा निर्गत सिफारिशी पत्र
- जिला रोजगार केंद्र पर दर्ज पंजीयन संख्या
- आवेदक का शपथ पत्र
- शपथ पत्र में बकाया ऋण की सूचना की घोषणा (यदि हो तो)
- व्यापार / व्यवसाय का प्रकार की घोषणा
- मासिक आय की घोषणा (15,000 रूपये आवेदक की तथा परिवार की 50,000 रूपये)
राजस्थान में शहरी क्रेडिट कार्ड किन किन लोगों को मिलेगा
- दर्जी
- धोबी
- मिस्त्री
- रंगरेज
- नाई
- खाती मोची
- कुम्हार
- रिक्शे वाले
- रंगाई पुताई का काम करने वाले
- प्लंबर
- इलेक्ट्रिशियन
- हाथ ठेला पर सामान बेंचने वाले आदि
इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषतायें
- बिना ब्याज के 50,000 रूपये की वित्तीय सहायता हासिल होगी।
- इस योजना के तहत मिलने वाली रकम को 31 मार्च 2022 तक समान किस्तों में चुकानी पड़ेगी।
- यदि आप इस योजना के तहत ऋण के लिये आवेदन कर रहे हैं, तो आपको बैंकों आदि को किसी प्रकार की कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं है।
- इस Scheme का नोडल अधिकारी जिला कलेक्टर को बनाया गया है।
- जो लोग इस योजना के तहत चयनित किये जायेंगे उनका Verification उपखंड अधिकारी द्धारा किया जायेगा।
- योजना के तहत ऋण के मॉनिटोरियम की सीमा 3 माह है।
- कोई भी चयनित लाभार्थी ऋण की राशि अपने शहरी क्रेडिट कार्ड के जरिये निकाल सकता है।
- लाभार्थी 50,000 रूपये की धनराशि 31 मार्च 2022 तक एक किस्त में अथवा एक से अधिक किस्त में निकाल सकते हैं।
- इस योजना में आवेदन करने के लिये आपको किसी प्रकार का कोई फीस नहीं देना है।
- आप इस योजना में स्वयं घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- यदि आपको Online Apply करना नहीं आता है, तो आप E-mitra की सहायता से भी आवेदन करके Shehri Credit Card Yojana Rajasthan का लाभ उठा सकते हैं।
योजना के महत्वपूर्णं नियम
- सभी लाभार्थियों का Loan Interest Free होगा तथा सरकार बैंकों के ब्याज को अनुदान के रूप में बैंकों को अदा करेगी।
- लाभार्थियों को Loan का पुर्नभुगतान 4थे से 15वें माह तक 12 समान किस्तों में करना जरूरी होगा।
- बैंक ऋण उपलब्ध करवाने के एवज में आपसे किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं मांग सकते।
- शहरी स्ट्रीट वेंडर्स, अनौपचारिक क्षेत्र के कामगार तथा पंजीकृत शहरी बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते हैं।
- राजस्थान के 5 लाख आवेदकों को ‘पहले आओ पहले पाओ’ की नीति पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।
Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana Avedan Kaise Kare
Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana Apply Online : इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में सिर्फ और सिर्फ Online Avedan ही किया जा सकता है। इसके लिये आपको sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
आप इस योजना में Online Apply एसएसओ पोर्टल के अलावा ई-मित्र केंद्र पर भी जाकर कर सकते हैं। आप चाहें तो शहरी क्रेडिट कार्ड योजना राजस्थान में घर बैठे वेब पोर्टल अथवा एंड्राएड ऐप के जरिये भी कर सकते हैं।
- इंदिरा शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करने के लिये आप इस लिंक पर क्लिक करें
- ऊपर दिये गये लिंक पर Click करते ही आप SSO Rajasthan के Log In / Sign UP पेज पर पहुंच जाते हैं।
- अब आपको यहां सबसे पहले स्वयं को पंजीकृत करना है। इसके लिये आप Right Side में दिखाई पड़ रहे Registration के Option पर Click करें।
- अब आप Sign Up पेज पर पहुंच जाते हैं, यहां आप सभी जरूरी जानकारियां Fill करके पंजीकरण प्रोसेस पूरा करें।
- पंजीकरण होते ही आपको SSOID तथा Password प्राप्त हो जायेगा।
- अब आप इसी SSOID तथा Password से साइन इन करें।
- अब आप एसएसओ पोर्टल के योजनाओं वाले पेज पर पहुंच जाते हैं, यहां आप Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana Application Form Online का चयन करें।
- फार्म खुलते ही आप इसे सही सही भरें तथा सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। पूरा फार्म भर जाने के बाद आप इसे Submit कर दें।
- इतना करते ही आपका आवेदन पत्र सफलता पूर्वक सबमिट हो जाता है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ
मुझे कंप्यूटर / स्मार्टफोन चलाना नहीं आता है, मैं कैसे आवेदन करूं?
यदि आपको लैपटॉप / कंप्यूटर अथवा स्मार्टफोन पर ऑनलाइन फार्म भरना नहीं आता है, तो चिंता करने की आवश्यक्ता नहीं है। आप ऊपर दिये गये संबंधित दस्तावेजों की फोटो कॉपी लेकर नजदीकी E-mitra केंद्र पर जायें और निर्धारित फीस अदा करके Online Apply करें।
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना कब तक लागू रहेगी?
यह योजना आगामी 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी। ( इस योजना को आगे भी जारी रखने का निर्णंय राजस्थान सरकार बजट सत्र के दौरान ले सकती है )
IGSCCY Full Form क्या है?
IGSCCY Full Form Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana है।
क्या Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana के तहत मिलने वाले Loan को चुकाना जरूरी है?
जी हां दोस्तों, यदि धन लिया है, तो चुकाना तो पड़ेगा ही, सरकार आपको केवल ब्याज मुक्त ऋण देने का वादा कर रही है। आपको 50 हजार रूपये तो मिलेंगें पर इसका ब्याज सरकार अपने खर्चे पर अनुदान के रूप में बैंकों को चुकायेगी। इसलिये आपको 14 माह में 50 हजार रूपये की रकम बैंकों को वापस लौटानी पड़ेगी।
यदि ऋण की रकम नहीं लौटाई तो क्या होगा?
लोन की रकम नहीं चुकाने पर पर बैंक आप पर कानूनी कार्रवाही कर सकते हैं। इसलिये ऋण चुकाने में कोताही न करें।
क्या ग्रामीण इलाकों के छोटे कारोबारी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना राजस्थान में आवेदन कर सकते हैं?
जी नहीं, यह योजना केवल राजस्थान के नगरीय निकाय क्षेत्रों में लागू है, इसलिये ग्रामीण इलाकों के लोग इसमें आवेदन नहीं कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट Indira Shehri Credit Card Yojana Avedan Kaise Kare यदि आप Indira Gandhi Credit Card Yojana Form pdf से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
गहलोत सरकार का संवेदनशील कदम।