Kumhar Sashaktikaran Yojana Registration in Hindi : भारत के लघु, मध्यम उद्यम मंत्रालय के द्धारा देश भर के कुम्हारों के लिये कुम्हार सशक्तिकरण योजना शुरू की गयी है। इस योजना के तहत कुम्हारों को इलेक्ट्रिक चाक का वितरण व उसे चलाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
सरकार कुम्हारों की आर्थिक स्थिति पहले से अधिक बेहतर व मजबूत बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिये मिटटी के बर्तन, खिलौने व दैनिक जीवन में काम आने वाली मिटटी से बनी वस्तुओं के उपयोग व उपभोग को बढ़ावा दिया जा रहा है।
हाल ही में सरकार ने Kumhar Sashaktikaran Yojana के तहत मिटटी के बर्तनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश के 400 से अधिक रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है। इन स्टेशनों पर खाद्धय व पेय पदार्थों को बेंचने के लिये सिर्फ और सिर्फ मिटटी से बने बर्तनों का ही इस्तेमाल करना जरूरी होगा।
आज की इस पोस्ट कुम्हार सशक्तिकरण योजना योजना क्या है | Kumhar Sashaktikaran Yojana 2023 | Kumhar Sashaktikaran Yojana Details in Hindi | Electric Potter Wheels Kumhar Yojana | कुम्हार सशक्तिकरण योजना फार्म आदि के विषय में उपयोगी जानकारी प्रदान की जा रही है। कृप्या पोस्ट पढ़ कर इस Scheme को समझने का प्रयास करें।
Kumhar Sashaktikaran Yojana क्या है? कुम्हार सशक्तिकरण योजना 2023
Kumhar Sashaktikaran Yojana Kya Hai : कुम्हार सशक्तिकरण योजना Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises, Government of India के द्धारा खादी इंडिया कार्यक्रम के तहत संचालित की जा रही है।
यह योजना मूल रूप से कुम्हारों को समर्पित है। इस योजना के तहत उन्हें इलेक्ट्रिक चाक का फ्री वितरण किया जाता है साथ ही इस चाक को चलाने का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है। हाथ से चलाये जाने वाले मिटटी के चाक की अपेक्षा इलेक्ट्रिक चाक पर तेजी से काम होता है, जिससे समय की बचत होती है और अधिक उत्पादन संभव होता है।
आपकी जानकारी के बता दें कि मशीनीकरण तेजी से होने के कारण ग्रामीण पॉटरी इंडस्ट्री को भारी नुकसान पहुंचा है। जिसकी वजह से मिटटी की पॉटरी बनाने वाले कुम्हार जाति के लोगों को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुये भारत सरकार ने कुम्हारों की आर्थिक उन्नति के लिये मिटटी से बने बर्तनों को बढ़ावा देने का फैसला किया है।
कुम्हार सशक्तिकरण योजना 2023 के जरिये कुम्हार Electric Chaak हासिल कर सकते हैं और आधुनिक बाजार की जरूरतों को पूरा करते हुये उन्नत किस्म के मिटटी के बर्तन आदि बना सकते हैं। इलेक्ट्रिक चाक एक नवीनतम तकनीक पर आधारित बेहतरीन चाक है जिसको चलाने का प्रशिक्षण भी इस योजना के तहत प्रदान किया जाता है।
Key Highlights of Kumhar Sashaktikaran Yojana
- योजना का नाम – कुम्हार सशक्तिकरण योजना
- किसने लागू की – सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने
- किसके द्धारा संचालित है – खादी एवं ग्रामोद्धोग विभाग / खादी इंडिया
- कब लागू की गयी – 2018 में
- योजना का स्टेटस – Active in 2023
- लाभार्थी वर्ग – देश भर के कुम्हार जो पॉटरी निर्मांण कार्य में लगे हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट – यहां पर क्लिक करें
Kumhar Sashaktikaran Yojana के उद्देश्य
- कुम्हार सशक्तिकरण योजना कुम्हार जाति के ऐसे लोगों को आर्थिक उन्नति का अवसर प्रदान कर रही है, जिनका पॉटरी उद्धोग मशीनीकरण के कारण प्रभावित हो चुका है।
- इस योजना के तहत मिटटी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों / कारीगरों व इस काम से जुड़ स्वयं सहायता समूहों को कौशल विकास योजना के तहत इलेक्ट्रिक चाक चलाने व उस पर गुणवत्ता युक्त पॉटरी बनाने का प्रशिक्षण प्रदान करना है।
- इस योजना के अस्तित्व में आ जाने के बाद केंद्र व राज्य सरकारों के द्धारा क्षेत्र विशेष के अनुरूप केंद्रित उत्पादों के लिये पायलट प्रोजेक्टस की स्थापना करना है।
- Kumhar Sashaktikaran Yojana का मुख्य उद्देश्य मिटटी की पॉटरी निर्मांण की लागत कम करना तथा पहले से अधिक गुणवत्ता युक्त प्रोडक्ट को बनाना है।
- इस योजना के तहत प्रशिक्षण हासिल करने वाले कुम्हारों को पीएमईजीपी स्कीम के तहत ईकाई स्थापित करने को प्रोत्साहित किये जाना है।
- कुम्हार सशक्तिकरण योजना 2023 के तहत प्रशिक्षण लेने वाले सभी कुम्हारों को परंपरागत चाक के स्थान पर इलेक्ट्रिक चाक पर ही पॉटरी निर्मांण को प्रोत्साहित करना है।
- कुम्हारों को अच्छी किस्म की मिटटी व नये नये किस्म के आधुनिक पॉटरी डिजाइन के अनुसार मिटटी के बर्तन बनाने का प्रशिक्षण प्रदान करना है ताकि उनके उत्पादों को वैश्विक स्तर पर स्वीकार्यता व बाजार मिल सके।
- Also Read :
- यूपी ई मंडी लाइसेंस कैसे बनता है?
- राजस्थान बैक टू वर्क योजना में आवेदन कैसे करें?
- सहारा का पैसा कब मिलेगा?
कुम्हार सशक्तिकरण योजना के फाएदे क्या हैं
- कुम्हार सशक्तिकरण योजना के जरिये ग्रामीण स्तर पर इलेक्ट्रिक चाक का निशुल्क वितरण किया जाना है।
- योजना के तहत चयनित प्रत्येक कुम्हार को इलेक्ट्रिक चाक इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
- कुम्हारों को इलेक्ट्रिक चाक से संबंधित उचित उपकरण आदि प्रदान करना है।
- हाथ से चलाये जाने वाले चाक के स्थान पर इलेक्ट्रिक चाक का प्रयोग करके पॉटरी उत्पादन में वृद्धि करना है।
- Electric Chaak के प्रयोग से उत्पदान बढ़ने से कुम्हारों की आय में भी वृद्धि होगी।
- आधुनिक पॉटरी निर्मांण करने से कुम्हारों को बड़ा आधुनिक बाजार हासिल होगा।
- कुम्हार सशक्तिकरण स्कीम कुम्हारों को बर्तन बनाने के लिये मिटटी प्राप्त करने में प्रशासनिक स्तर पर अनुमति दिलाने में सहायता करती है।
- कुम्हार मनचाहे तालाब आदि से मिटटी हासिल करने का अनुरोध जिला स्तर पर कर सकते हैं।
- योजना के तहत कुम्हारों के उत्पादों को KVIC के द्धारा लगाई जाने वाली प्रर्दशनियों में उचित स्थान प्राप्त होता है।
KSY Scheme मुख्य रूप से किन राज्यों में चल रही है
कुम्हार सशक्तिकरण योजना उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम, गुजरात, तमिलनाडु व उड़ीसा आदि राज्यों में संचालित है और इन राज्यों के कुम्हार इस योजना से जुड़ कर अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं।
KSY Electric Chaak प्रयोग करने के लाभ क्या हैं
- इस योजना के तहत मिलने वाले इलेक्ट्रिक चाक से बिजली की खपत कम होती है।
- इन चाक से अधिक शोर नहीं होता है।
- इलेक्ट्रिक चाक पर कुछ घंटों में ही अधिक उत्पादन हो जाता है।
- इलेक्ट्रिक चाक पर आधुनिक डिजाइन बनाये जा सकते हैं।
- मेहनत व समय की बचत होने से कुम्हारों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
कुम्हार सशक्तिकरण स्कीम के लिये जरूरी Documents क्या हैं
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र / पैनकार्ड
- राशनकार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- कार्यस्थल का सजीव प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल एड्रेस
- रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो आदि
Kumhar Sashaktikaran Yojana Registration कैसे करें
Kumhar Sashaktikaran Yojana Registration Kaise Kare : यदि आप इस योजना के तहत निशुल्क इलेक्ट्रिक चाक व उसे चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको अपने राज्य के खादी और ग्रामोद्धोग आयोग के कार्यालय / जिला खादी ग्रामोद्धोग विभाग में जाकर Kumhar Sashaktikaran Yojana Form लेकर भरना होगा व उसे भर कर जमा करना होगा।
कुम्हार सशक्तिकरण योजना फार्म को भर कर आपको उस पर अपना रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना है व सभी जरूरी दस्तावेज स्वहस्ताक्षरित करके संलंग्न करने हैं। इसके बाद आपको फार्म अपने शहर के खादी एवं ग्रामोद्धोग विभाग के कार्यालय में जमा कर देना है।
इसके बाद आपके आवेदन पत्र की जांच की जायेगी व जांच के बाद पात्र पाये जाने पर आपका चयन कुम्हार सशक्तिकरण योजना के तहत कर लिया जायेगा।
FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या MSME इंडस्ट्री Kumhar Sashaktikaran Yojana के तहत कुम्हारों का समर्थन कर रही है?
जी हां, कुम्हारों की आय 2 गुनी करने के लिये व उन्हें इलेक्ट्रिक चाक पर काम करने के लिये MSME इंडस्ट्री कुम्हारों को प्रोत्साहित कर रही है।
योजना के तहत बनने वाले पॉटरी उत्पादों की खपत कहां पर होगी?
इस योजना के तहत चयनित कुम्हारों की पॉटरी उत्पदों को देश के 400 रेलवे स्टशनों व विभिन्न शहरों में लगने वाली खादी व ग्रामोउद्धोग प्रर्दशनियों में बिक्री करायी जायेगी।
क्या एक लाभार्थी कुम्हार दूसरे कुम्हार को इस योजना का लाभ दिला सकता है?
जी हां, कुम्हार सशक्तिकरण योजना 2023 के तहत प्रशिक्षण हासिल कर चुके कुम्हार ऐसे 10 कुम्हारों को योजना से जुड़ने के लिये प्रेरित कर सकता है, जिन्होंनें अभी तक इलेक्ट्रिक चाक पर काम करना शुरू नहीं किया है। लाभार्थी कुम्हार 10 कुम्हार परिवारों को इस योजना में शामिल करने की सिफारिश अपनी ओर से कर सकता है।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट Kumhar Sashaktikaran Yojana Registration Kaise Kare यदि आप कुम्हार सशक्तिकरण योजना पीडीएफ फार्म से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
एक अच्छी योजना।
me kumhar hu or mujhe chak ka form onlion karna he