Ladli Behna Yojana Registration कैसे करें | लाडली बहना योजना एमपी पीडीएफ फार्म 2023

Ladli Behna Yojana Registration 2023 : मध्‍यप्रदेश की सरकार ने राज्‍य की महिलाओं को लुभाने के लिये नयी योजना की शुरूआत कर दी है। इस योजना का नाम लाडली बहना योजना है। इस योजना के तहत राज्‍य की विधवा, परित्‍यक्‍ता, शादीशुदा व तलाकशुदा महिलाओं को हर महीने आर्थिक वित्‍तीय सहायता के रूप में 1000 रूपये प्रतिमाह दिये जायेंगें।

इस योजना के संबंध में मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि ‘’Ladli Behna Yojana फ्री में पैसा बांटने वाली योजना नहीं है। यह योजना राज्‍य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिये लागू की गयी है’’

एक अनुमान के अनुसार मध्‍यप्रदेश सरकार लाडली बहना योजना एमपी पर अगले 5 सालों के दौरान 60000 करोड़ रूपये खर्च करने जा रही है। आप इस धनराशि के साइज को देख कर सहज ही अनुमान लगा सकते हैं कि यह योजना कितने बड़े पैमाने पर राज्‍य की महिलाओं को 1000 रूपये मासिक भत्‍ता देने जा रही है।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Ladli Yojana | Ladli Bahna Yojana | Ladli Behna Yojana Online Form | Ladli Behna Yojana MP | Ladli Bahan Yojana Form | Ladli Behna Yojana Official Website | लाडली बहना योजना ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण, फार्म, अंतिम तिथि आदि के विषय में विस्‍तार से जानकारी प्रदान करेंगें। इसलिये इस पोस्‍ट को अंत तक पढ़ कर योजना के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें।

Ladli Behna Yojana क्‍या है – लाडली बहना योजना मध्‍यप्रदेश 2023

Ladli Behna Yojana MP Apply / Avedan Kaise Kare
लाडली बहना योजना फार्म भरने व आवेदन करने का तरीका

Ladli Behna Yojana Kya Hai : मध्‍यप्रदेश की लाडली बहना योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्‍त बनाने के लिये लागू की गयी है। यह योजना बहुत ही शानदार है, इस योजना के तहत राज्‍य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को खर्चे के लिये 1000 रूपये प्रतिमाह प्रदान किये जायेंगें।

इस योजना को एमपी सरकार के द्धारा शासनादेश जारी करके पूरे राज्‍य में लागू कर दिया गया है। साथ ही योजना के कार्यान्‍वयन से संबंधित तिथियों व रोडमैप की भी घोषणा कर दी गयी है। चूंकि एमपी लाडली बहना योजना 2023 मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्‍वाकांक्षी योजना है, इसलिये इसे शहर शहर / गांव गांव तक लागू करने के लिये सरकारी विभागों के द्धारा जरूरी कदम युद्धस्‍तर पर उठाये जा रहे हैं।

यदि आप भी राज्‍य की तलाकशुदा / विधवा / परित्‍यक्‍ता अथवा शादीशुदा महिलाओं में से एक हैं तो आप भी LADLI BEHNA YOJANA FORM 2023 को भर कर इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।

लाडली बहना योजना के मुख्‍य बिंदू इस प्रकार हैं

  • योजना का नाम – लाडली बहना योजना
  • लागू करने वाला राज्‍य – मध्‍यप्रदेश
  • किसने लागू की – मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
  • कब लागू हुई – मार्च 2023
  • योजना के लाभार्थी – तलाकशुदा / विधवा / परित्‍यक्‍ता / शादीशुदा महिलायें
  • आधिकारिक वेबसाइट – यहां पर क्लिक करें

Benefits of Ladli Behna Yojana MP

लाडली बहना योजना मध्‍यप्रदेश राज्‍य की महिलाओं के लिये एक बहुत ही लाभकारी योजना है। जिसके कुछ लाभ आपकी सुविधा के लिये नीचे क्रम से दिये जा रहे हैं।

  • मध्‍यप्रदेश की लाडली बहना योजना से राज्‍य की महिलाओं को हर महीने 1000 रूपये की वित्‍तीय आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • महिलायें इस योजना के तहत मिलने वाली धनराशि का उपयोग घर खर्च अथवा अपने लिये स्‍वरोजगार स्‍थापित करने में कर पायेंगीं।
  • महिलाओं को खर्चे के लिये पैसे पाने के लिये पुरूषों का मुंह नही ताकना पड़ेगा।
  • महिलाओं को Ladli Behna Scheme MP के तहत वार्षिक 12000 रूपये की बड़ी धनराशि प्राप्‍त होगी।
  • योजना के तहत चयनित महिला के बैंक खाते में हर महीने की 10 तारीख को पैसे ट्रांसफर कर दिये जायेंगें।

लाडली बहना योजना में आवेदन करते समय लगने वाले दस्‍तावेजों की सूची

Important Dates for MP Ladli Behna Yojana

  • Scheme Launched – 5 मार्च 2023
  • Avedan Start – 25 मार्च 2023
  • Application Submission Last Date – 30 अप्रैल
  • Ladli Behna Yojna List Release – 1 मई
  • अंतिम सूची पर प्राप्त आपत्तियों की समय सीमा – 1 मई से 15 मई तक
  • आपत्तियों के निराकरण हेतु समय सीमा – 16 मई से 30 मई तक
  • लाभार्थियों की अंतिम सूची जारी करने की तारीख – 31 मई
  • योजना की प्रथम राशि भेजने की तारीख – 10 जून 2023 तक
  •  Next Month में भुगतान हेतु नियत तिथि – प्रत्येक माह की 10 तारीख

लाडली बहना योजना में फार्म भरने की शुरूआत कब होगी

मध्‍यप्रदेश की लाडली बहना योजना में आवेदन पत्र 25 मार्च 2023 भरे जायेंगें। इसलिये आपको ऊपर बताये गये दस्‍तावेज ओके कंडीशन में रखने होंगे। यदि आपके आधार कार्ड / समग्र आईडी में किसी प्रकार का करेक्‍शन है तो आप 25 मार्च से पहले इन दस्‍तावेजों में संशोधन का काम करवा लें। ताकि आपको लाडली बहना फार्म 2023 भरने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Ladli Behna Yojana Official Website

लाडली बहना योजना मध्‍य की आधिकारिक वेबसाइट https://mpwcdmis.gov.in/ है।

लाडली बहना योजना मध्‍यप्रदेश 2023 के लिये पात्रता संबंधी नियम

  • इस योजना में आवेदन मध्‍यप्रदेश राज्‍य की मूल निवासी महिलायें ही आवेदन कर सकती हैं।
  • आवेदन करने की इच्‍छुक महिला के परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिये।
  • 23 साल से लेकर 60 साल आयु वर्ग की महिलायें ही इस योजना में आवेदन कर सकती हैं।
  • विधवा, तलाकशुदा, परित्‍यक्‍ता महिलायें तथा शादीशुदा महिलायें ही Eligible होंगीं।
  • सामान्‍य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति/ जनजाति समेत सभी महिलायें इस योजना में आवेदन कर सकती हैं लेकिन Ladli Behna Yojana के Rules के तहत उनका आर्थिक रूप से कमजोर होना आवश्‍यक है।
  • वह सभी महिलायें जिनके परिवार के पास 5 एकड़ से कम खेती योग्‍य भूमि है, वह सभी इस योजना के लिये पात्र होंगी।

इस योजना के लिये किन महिलाओं को NON ELIGIBLE माना गया है

  •  महिलायें जिनके परिवार का कोई सदस्‍य केंद्र सरकार / राज्‍य सरकार के किसी डिपार्टमेंट में नौकरी कर रहा है, उन्‍हें योजना के तहत पात्र नहीं माना जायेगा।
  • यदि कोई महिला केंद्र सरकार / राज्‍य सरकार की पेंशन स्‍कीम के तहत पेंशन प्राप्‍त कर रही है तो उसे पात्र नहीं माना जायेगा।
  • भूतपूर्व सांसद / भूतपूर्व विधायक के परिवार की महिलायें इस योजना के तहत पात्र नहीं मानी जायेंगी।
  • यदि महिला के परिवार के किसी भी सदस्‍य के पास ट्रेक्‍टर अथवा कोई अन्‍य चार पहिया वाहन होगा तो ऐसी महिला इस योजना के लिये पात्र नहीं होगी।
  • ऐसी महिलायें जिनकी फैमिली का कोई सदस्‍य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के बोर्ड / निगम / मंडल / उपक्रम का अध्‍यक्ष / उपाध्‍यक्ष / संचालक सदस्‍य हो, उन्‍हें इस योजना के तहत पात्र नहीं माना जायेगा।
  • ऐसी महिलायें जिनके परिवार का कोई सदस्‍य स्‍थानीय निकाय में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच को छोड़ कर) उन्‍हें पात्र नहीं माना जाता है।

लाडली बहना योजना के लिये आयु सीमा क्‍या है?

Ladli Behna Yojana Age Limit इस प्रकार है <यदि किसी महिला ने आवेदन के कैलेंडर वर्ष में 01 जनवरी 2023 को 23 साल की आयु पूरी कर ली है व उसकी आयु 60 साल से कम होनी चाहिये>

Ladli Behna Yojana Registration कैसे करें – लाडली बहना योजना में आवेदन कैसे करें

यदि आप MP Ladli Behna Yojana योजना में आवेदन करना चाहती हैं, तो आपको इस योजना से संबंधित फार्म हासिल करना होगा। यह फार्म आपको नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र से निशुल्‍क प्राप्‍त हो जायेगा। साथ ही लाडली बहना योजना फार्म 2023 वार्ड / ग्राम पंचायत स्‍तर पर लगने वाले कैंपों में वितरित किये जायेंगें।

इसके बाद आपको योजना से संबंधित कैंप में जाकर फार्म को भर कर जमा करना है और फिर सभी दस्‍तावेज संलंग्‍न करके जमा कर देना है। इसके बाद आपके आवेदन पत्र की जांच की जायेगी और कैंप संचालक के द्धारा ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। इस दौरान आपको बायोमैट्रिक सत्‍यापन कराना होगा। यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको लाडली बहना योजना फार्म एमपी 2023 जमा करने की पावती दे दी जायेगी। जिसे आपको संभाल कर अपने पास रखना है।

लाडली बहना योजना फार्म पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें

MP Ladli Behna Yojana Form pdf Download Format
लाडली बहना योजना मध्‍यप्रदेश फार्म नमूना प्रपत्र

यदि आप MP Ladli Behna Yojana Form pdf Download करना चाहती हैं, तो आपकी सुविधा के लिये नीचे एक लिंक दिया जा रहा है। आप इस लिंक पर क्लिक करके फार्म डाउनलोड कर सकते हैं तथा उसे भर कर कैंप में जमा भी कर सकते हैं।

FAQ – लाडली बहना योजना अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल 2023

क्‍या लाडली बहना योजना मध्‍यप्रदेश की सबसे अधिक लोकपित्र योजना साबित होने वाली है?

जी हां, लगता तो कुछ ऐसा ही है, लाडली बहना स्‍कीम पूरे राज्‍य में लागू की गयी है और समाज के सभी वर्गों की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है, ऐसे में यह योजना एमपी सरकार की सार्वाधिक लोकप्रिय योजना बनने की दिशा में अग्रसर हो चुकी है।

क्‍या लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को बायोमैट्रिक पहचान सत्‍यापित करना जरूरी है?

जी हां, जिन महिलाओं के फार्म जांच के दौरान सही पाये जायेंगें, उन्‍हें कैंप अधिकारी के समक्ष बायोमैट्रिक पहचान सत्‍यापित करानी होगी ताकि आपके फार्म का ऑनलाइन सबमिशन किया जा सके।

क्‍या Ladli Behna Yojana के तहत महिला को कैंप में उपस्थित होना जरूरी होगा?

जी हां, कैंप में लाडली बहना फार्म अग्रसारित करते समय महिला की लाइव फोटो ली जायेगी। इसलिये महिला को कैंप कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है।

यदि समग्र में महिला की KYC नहीं है तो उस स्थिति में क्‍या किया जायेगा?

यदि फार्म जमा करते समय यह पता चलता है कि किसी महिला की समग्र आईडी में KYC पूर्णं नहीं है, तो ऐसी स्थिति में निम्‍न कदम उठाये जायेंगे।

1 – SAMAGRA ID में e-kyc न होने पर महिला की केवाईसी बायोमैट्रिक डिवाइस के जरिये ई-केवाईसी कराया जायेगा।

2 – विशेष परिस्थिति में OTP के माध्‍यम सी ई-केवाईसी करायी जायेगी।

3 – समग्र में ई-केवाइसी अपडेट होने में 24 घंटे का समय लगता है, इसलिये महिला को धैर्य के साथ अपडेट होने की प्रतीक्षा करनी होगी।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Ladli Behna Yojana Registration Kaise Kare | लाडली बहना योजना एमपी पीडीएफ फार्म यदि आप लाडली बहना योजना लिस्‍ट 2023 से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

Leave a comment