दिव्यांग पालनहार योजना यूपी में आवेदन कैसे करें – Palanhar Yojana UP Form 2023

Palanhar Yojana UP Form : उत्‍तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के दिव्‍यांग दंपति के बच्‍चों के भरण पोषण के लिये Palanhar Anudan Yojana शुरू की है। इस योजना का मुख्‍य उद्देश्य दिव्‍यांग माता पिता के बच्‍चों को भरण पोषण के लिये आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

पालनहार अनुदान योजना यूपी के तहत दिव्‍यांग माता पिता के बच्‍चों की शिक्षा, पोषण व स्‍वास्‍थ्‍य पर होने वाले खर्च के बोझ को कम करना है। इस योजना के तहत जो वित्‍तीय सहायता दी जाती है, उससे लाभार्थी बच्‍चों की आर्थिक समस्‍या काफी हद तक कम हो जाती है।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि उत्‍तरप्रदेश सरकार ने Palanhar Yojana की शुरूआत पिछले साल लॉकडाउन के दौरान की थी। योजना के तहत पिछले साल पूरे यूपी में दिव्‍यांग माता पिता के बच्‍चों से संबंधित एक सर्वे किया गया था। जिसमें सिर्फ और खाना पूर्ति की गयी थी। योजना के प्रति अधिकारियों की उदासीनता को देखते हुये योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने अब सख्‍त रूख अपना लिया है। यही कारण है कि अब वर्ष 2023 में पालनहार योजना यूपी के तहत दिव्‍यांग जन बच्‍चों के माता पिता से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको UP Palanhar Yojana | उत्‍तरप्रदेश पालनहार योजना | पालनहार अनुदान योजना यूपी | Palanhar Yojana UP Form pdf | Palanhar Yojna Application Form से संबंधित पूरी जानकारी विस्‍तार से देने जा रहे हैं। कृप्‍या पोस्‍ट को अंत तक पढ़ कर इस योजना का लाभ उठायें।

Palanhar Yojana UP क्‍या है – पालनहार अनुदान योजना उत्‍तरप्रदेश 2023

Palanhar Yojana UP Form pdf - Palanhar Yojna Application Form
उत्‍तर प्रदेश पालनहार योजना दिव्‍यांगों के लिये संपूर्णं जानकारी

पालनहार योजना यूपी पिछले साल लॉकडाउन के दौरान लांच की गयी थी। इस योजना का संचालन यूपी के दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय के द्धारा किया जाता है।

यूपी Palanhar Yojana के तहत दिव्‍यांग माता – पिता के बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा एवं भरण पोषण के लिये अनुदान के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

पालनहार अनुदान योजना यूपी 2023 के लिये दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय पूरे प्रदेश में सर्वे का कार्य करा चुका है। इसी सर्वे के आधार पर इस साल लाभार्थियों का चयन किया जाना है।

Palanhar Yojana Key Highlights

  • योजना का नाम – पालनहार अनुदान योजना यूपी
  • लागू करने वाला राज्‍य – उत्‍तर प्रदेश
  • किसने लागू की – मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ
  • योजना लागू होने का वर्ष – 2021
  • लाभार्थी वर्ग – दिव्‍यांगजन माता पिता के बच्‍चे
  • योजना का स्‍टेटस – 2022 Active

UP Palanhar Yojana Latest News 2023

उत्‍तरप्रदेश पालनहार योजना को लेकर Latest News यह है कि वर्ष 2023 के वित्‍तीय वर्ष के लिये यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों से पालनहार योजना लाभार्थी चयन के लिये रिपोर्ट मांगी है।

पिछले साल जब यह योजना लांच की गयी थी। तब सरकार ने दिव्‍यांगजन माता पिता से संबंधित बच्‍चों पर एक सर्वे कराया था। जिसके तहत लाभार्थियों का चयन किया जाना था। लेकिन पिछले साल प्रदेश के अधिकारियों ने इस योजना के मामले में खाना पूर्ति का रवैयया अख्तियार कर लिया था।

जिसके कारण अधिकांश जिलों से शासन को शून्‍य रिपोर्ट भेजी गयी थी। जिसे देखते हुये उत्‍तर प्रदेश शासन ने वर्ष 2022 में शून्‍य संख्‍या भेजने वाले जिलों के अधिकारियों पर नकेल कसना शुरू कर दी है। यही कारण है कि इस साल Palanhar Yojana UP Form भर कर आवेदन पत्र जमा किये जा रहे हैं।

उत्‍तरप्रदेश पालनहार योजना के लिये जरूरी पात्रता

  • ऐसे दंपति जिनमें 80% अथवा इससे अधिक दिव्‍यांगता है, उन्‍हें इस योजना के लिये पात्र माना जाता है।
  • इस योजना के तहत केवल उत्‍तर प्रदेश राज्‍य के मूल निवासी ही पात्र माने जाते हैं।
  • इस योजना के दायरे में 18 साल से कम उम्र के दिव्‍यांग शिशु, बालक व किशोर आते हैं।
  • योजना के तहत मिलने वाली धनराशि का उपयोग केवल भरण पोषण, शिक्षा तथा स्‍वास्‍थ्‍य आदि पर ही खर्च किया जा सकता है।
  • आर्थिक रूप से कमजोर दिव्‍यांग दंपति ही योजना के लिये पात्र होते हैं।
  • ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले दिव्‍यांग दंपति की सालाना आय 46,080 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिये।
  • शहरी क्षेत्र के दिव्‍यांग दंपति के लिये सालाना आय 56,460 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिये।
  • दंपति में एक सदस्‍य की दिव्‍यांगता 80 प्रतिशत तथा दूसरे की 60 प्रतिशत से अधिक है तो उन्‍हें पात्र माना जायेगा।

पालनहार योजना यूपी 2023 के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • माता-पिता का दिव्‍यांग प्रमाण पत्र
  • बच्‍चे के दिव्‍यांग होने की स्थिति में उसका भी दिव्‍यांग प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज नवीन फोटो
  • बैंक खाता पासबुक की छाया प्रति IFSC कोड सहित
  • आवेदक का मोबाइल नंबर

पालनहार योजना यूपी के मुख्‍य लाभ

  • पालनहार अनुदान योजना यूपी से दिव्‍यांग दंपतियों के बच्‍चों को सीधे तौर पर आर्थिक लाभ प्राप्‍त होगा।
  • उन्‍हें भरण पोषण, शिक्षा एवं स्‍वास्‍थ पर होने वाले खर्च को वहन करने में आसानी होगी।
  • जो बच्‍चे इस योजना के लाभार्थी के रूप में चुने जायेंगें, वह आर्थिक रूप से सशक्‍त हो सकेंगें।
  • यह योजना दिव्‍यांग दंपपतियों के बच्‍चों को आत्‍मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा काम करेगी।
  • दिव्‍यांग दंपति अपने बच्‍चों के भविष्‍य की चिंता में परेशान नहीं होंगें।

पालनहार योजना यूपी में आवेदन कैसे करें

Palanhar Yojana UP Me Avedan Kaise Kare : यदि आप पालनहार अनुदान योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो वर्तमान में इसमें Online Application Form भरने की कोई सुविधा मौजूद नहीं है।

ऐसे में आपको पालनहार योजना यूपी में Apply करने के लिये दिव्‍यांग सशक्‍तीकरण विभाग में जाकर Form की डिमांड करनी होगी। फार्म मिल जाने के बाद आपको फार्म भर कर तथा सभी जरूरी दस्‍तावेजों को संलंग्‍न करने के बाद विभागीय कार्यालय में जमा कर देना है।

FAQ – अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

 Palanhar Yojana UP की Official Website क्‍या है?

पालनहार अनुदान योजना उत्‍तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट https://uphwd.gov.in/ है। आप इस वेबसाइट पर जाकर योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

उत्‍तर प्रदेश दिव्‍यांग पालनहार योजना पीडीएफ फार्म कैसे डाउनलोड करें?

इस योजना से संबंधित Pdf Form फिलहाल ऑनलाइन मोड में मौजूद नहीं है। इसलिये आप इस फार्म को अपने जिले के दिव्‍यांगजन सशक्‍तीकरण विभाग में जाकर प्राप्‍त करें।

योजना के तहत लाभार्थियों का चयन किस प्रकार होता है?

यूपी पालनहार स्‍कीम के तहत उत्‍तर प्रदेश शासन दिव्‍यांगजन सशक्‍तीकरण निदेशालय के द्धारा सर्वे कराती है। जिसमें दिव्‍यांग दंपति व उनके बच्‍चों की जानकारी दर्ज की जाती है। इसी सर्वे के आधार पर इस योजना के तहत लाभार्थियों का चयन किया जाता है।

क्‍या कुष्‍ठावस्‍था के कारण दिव्‍यांग हुये दंपति के बच्‍चों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है?

जी हां, ऐसे दंपति जो कुष्‍ठ रोग के कारण दिव्‍यांग हो गये हैं, उनके बच्‍चों को इस योजना के तहत पालनहार अनुदान दिया जाता है।

Palanhar Yojana के तहत अनुदान का पैसा कैसे मिलता है?

इस योजना के तहत DBT के माध्‍यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर किया जाता है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Palanhar Yojana UP Me Avedan Kaise Kare – Palanhar Yojana UP Form 2023 यदि आप पालनहार अनुदान योजना पंजीकरण से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

1 thought on “दिव्यांग पालनहार योजना यूपी में आवेदन कैसे करें – Palanhar Yojana UP Form 2023”

  1. दिव्यांग बच्चों के लिये पालनहार योजना
    मानवीय। नज़रिए से अति महत्वपूर्ण योजना है।

    Reply

Leave a comment