PM Kisan Nidhi Status Check 2023 : PM Kisan 13th Installment के संदर्भ में आपको अवगत कराना है कि Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme की 13वीं किस्त से जुड़ी हुई बड़ी खबर आ चुकी है। पीएम मोदी ने वित्तीय वर्ष 2023 का PM Kisan 13 Kist का पैसा किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया है।।
किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी करके पीएम मोदी ने देश भर के करोड़ों किसानों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। प्रधानमंती मोदी ने PM Kisan Yojana 13 Kist का पैसा बैंक में ट्रांसफर कर दिया गया है। इस बात की घोषणा उन्होंने कनार्टक में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये दी। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व मंत्रालय के सचिव मनोज आहूजा भी उपस्थित थे। चंकि योजना का पैसा खातों में पहुंचना शुरू हो चुका है इसलिये आप PM Kisan Beneficiary Status Check जितना जल्दी हो सके चेक कर लें ताकि पता चल सके कि आपके खाते में पैसा आया या नहीं ।
किसान निधि का पैसा दिवाली से पहले मिलना किसानों के लिये किसी लॉटरी लगने के समान है। किसान इस किस्त का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस बार करीब 16,000 करोड़ रूपये से ज्यादा की धनराशि किसानों को भेजी गयी है। लेकिन अबकी बार केवल 8 करोड़ किसानों के खाते मेंं PMKisan Yojana 13th Installment Released की गयी है। इस बार अपात्र किसानों को इस योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया है।
अब आपको पीएम किसान पोर्टल पर PM Kisan Nidhi Status देखने के लिये अब आपको कुछ नये Rules को Follow करना पड़ेगा। तभी आप अपना नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लिस्ट में देख पायेंगें।
PM Kisan Nidhi Status Check : पीएम किसान निधि योजना 13वीं किस्त आ गयी ऐसे देखें नाम
इस साल भारत सरकार किसान सम्मान निधि योजना का पैसा 27 फरवरी 2023 को ट्रांसफर कर दिया गया है। यह पैसा सीधे DBT के माध्यम से बैंक खातों में ट्रांसफर होगा।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि सरकार PM Kisan के तहत किसानों को सालाना 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यह सहायता 2000-2000 की 3 किस्तों में भेजी जाती है। अब इस तक किसान योजना के तहत 13 किस्तें देश भर के करोड़ों किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी हैं।
- Also Read :
- छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना में आवेदन कैसे करें?
- छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना क्या है?
Key Highlights for PM Kisan Nidhi Status 2023
योजना का नाम – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
किसने लागू की – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
किसकी योजना है – केंद्र सरकार की योजना
कब लागू हुई – 24 फरवरी 2019
योजना का उद्देश्य – छोटे व सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
सहायता की धनराशि – 6000 रूपये सालाना
अब तक किस्तों का वितरण – 13 किस्त (14वीं किस्त की बारी है)
नये किसान के लिये पंजीकरण फार्म – Click Here
पुराने लाथार्थियों के लिये अपडेशन की सुविधा – Click Here
PM Kisan Nidhi Status चेक कैसे करें – Beneficiary Status PM Kisan 2023
- PM Kisan Nidhi Status को आप pmkisan.gov.in पोर्टल के Farmer’s Corner के जरिये चेक कर सकते हैं।
- पीएम किसान योजना स्टेटस चेक करने के लिये आप ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
- आप सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल के Farmer’s Corner में दिखाई पड़ रहे Beneficiary Status पर Click करें।
- इतना करते ही एक नया पेज Open होता है। इसमें आप अपना आधार नंबर / खाता नंबर दोनों में से कोई एक नंबर Enter करना है और फिर Get Data के विकल्प पर Click कर देना है।
- इतना करते ही आपका PM Kisan Nidhi Status Show होने लगता है। इससे पता चलता है कि आपने किसान योजना के तहत जो Registration कराया है, उसमें क्या प्रगति हुई है।
PM Kisan List में नाम कैसे देखें – पीएम किसान निधि लिस्ट 2023 में नाम ऐसे देखें
- PM Kisan List में नाम देखने के लिये आप Farmer’s Corner में दिखाई पड़ रहे Beneficiary List के Option पर Click करें।
- इतना करते ही Beneficiary List Under PM Kisan का पेज Show होने लगता है।
- आप यहां सबसे पहले अपने State को Select करें।
- फिर District को Select करें।
- Sub District को Select करें।
- अपने Block को Select करें।
- अपने Village को Select करें।
- अंत में Get Report पर Click करें।
- इतना करते ही संबंधित गांव के सभी लाभार्थियों के नाम PM Kisan Nidhi List में दिखाई पड़ने लगते हैं।
- यदि आपका चयन इस योजना में सफलतापूर्वक हो चुका है, तो आप आपका नाम भी इसी जगह पर दिखाई देगा।
पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त पाने के लिये 31 मार्च से पहले कर लें यह काम
यदि आप पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का पैसा पाना चाहते हैं, तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत e-KYC करानी होगी। इसे Mandatory कर दी गयी है। जिन किसानों की ई-केवाईसी अपडेट नहीं होगी उनके बैंक खातों में Kisan Samman Nidhi Scheme का पैसा Transfer नहीं किया जा सकेगा।
PM Kisan e-KYC कैसे करें
- PM Kisan Yojana e-KYC कराने के लिये आपको Farmer’s Corner में ई-केवाईसी का विकल्प नजर आयेगा।
- आपको इस पर Click करना है।
- इतना करते ही एक नया पेज Aadhar OTP KYC ये संबंधित Open होता है। यहां आपको अपना आधार नंबर Enter करना है और Search बटन पर Click करना है।
- आधार Search होते ही Get OTP का विकल्प नजर आयेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
- यह OTP आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा। इस ओटीपी को आप सामने दिखाई पड़ रहे बॉक्स में Fill करके वेरीफाई करें।
- इस प्रकार आपकी PM Kisan Yojana e-KYC का पहला प्रोसेस पूरा हो जायेगा।
- इसके बाद आपको बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन के लिये नजदीकी CSC सेंटर पर जाना होगा। CSC केंद्र पर बायेमैट्रिक वेरीफिकेशन भी OTP के आधार पर ही होगा। इसे आप आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिये पूरा करें।
- यह प्रक्रिया पूरी होते ही आपकी पीएम किसान निधि योजना ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में राशनकार्ड अपडेट कैसे करें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में राशनकार्ड अपडेट करना जरूरी कर दिया गया है। यदि आपने अब तक अपना राशन कार्ड अपडेट नहीं कराया है तो 31 मार्च 2023 से पहले अवश्य कर लें। नहीं तो 13वीं किस्त का पैसा अटक सकता है।
इस प्रक्रिया को आप पीएम किसान मोबाइल ऐप के जरिये बहुत ही आसानी से पूरा कर सकते हैं।
Helpline Number for PM Kisan Nidhi Status
PM Kisan Nidhi Status – PM Kisan Nidhi List Helpline Number – 155261 तथा 011-24300606
आप इन हेल्पलाइन नंबर पर किसी भी वर्किंग डे पर कार्य अवधि के दौरान कॉल करके मदत पा सकते हैं।
- Also Read :
- कबाड़ हो चुके वाहनों को स्क्रेपिंग सुविधा केंद्र क्यों भेजा जायेगा?
- बिहार पत्रकार सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें?
FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (पीएम किसान 2023)
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ क्या हैं?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश छोटे व सीमांत किसानों को कृषि कार्यों के लिये वार्षिक 6000 रूपये की आर्थिक मदत दी जाती है। यह मदत 3 किस्तों में 2000 -2000 के रूप में भेजी जाती है।
पीएम किसान योजना कब से प्रभावी मानी गयी है?
पीएम किसान योजना को 01 दिसंबर 2018 से प्रभावी माना गया है। जबकि यह 24 फरवरी 2019 को विधिवत रूप से लागू हुई है।
PM Kisan Eligibility Criteria
- इस योजना के तहत केवल भारतीय किसानों को ही पात्र माना जाता है।
- इस योजना के तहत केवल आधार कार्ड रखने वाले किसानों को ही पात्र माना जाता है।
- इस योजना के तहत आवेदक किसान सरकारी सेवा में रत नहीं होना चाहिये।
- चूंकि इस योजना का पैसा सीधे बैंक खाते में भेजा जाता है, इसलिये केवल उन्हीं किसानों को पात्र माना जाता है, जिनका बैंक खाता सहकारी / राष्ट्रीकृत / निजी बैंक में खुला हुआ है।
Kisan Samman Nidhi के लिये जरूरी Documents क्या हैं?
- आधार कार्ड
- राशनकार्ड
- खसरा – खतौनी
- किसान की जमीन का रकबा नापने के लिये हिस्सा प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक IFSC कोड सहित
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
अपात्र पाये गये किसानों से पीएम किसान योजना का पैसा वापस कैसे लिया जायेगा?
योजना में आवेदन के समय गलत जानकारी देकर लाभ प्राप्त करने वाले किसानों से संविधान में प्रदत कानूनों के हिसाब से धनराशि की वसूली की जाती है।
क्या आयकर भरने वाले किसान PM Kisan Nidhi Status के लिये Eligible हैं?
जी नहीं, Income Tax भरने वाले किसान अथवा किसान परिवार इस योजना के लिये Eligible नहीं हैं।
इस योजना में घर के कितने सदस्य आवेदन कर सकते हैं?
किसान योजना के नियम के तहत एक परिवार / एक घर के एक सदस्य ही इस योजना में आवेदन कर सकता है पति / पत्नी में से कोई एक।
क्या पीएम किसान पोर्टल के जरिये ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकती है?
जी हां, PM Kisan Nidhi Portal के Helpdesk के जरिये शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
क्या 10000 हजार रूपये की मासिक पेंशन पाने वाले पीएम किसान के लिये पात्र हैं?
जी नहीं, 10000 हजार रूपये की मासिक पेंशन पाने वाले पीएम किसान योजना के लिये पात्र नहीं हैं।
PM kisan Samman Nidhi Latest News Update क्या है?
PM Kisan 13th Installment: PM kisan Samman Nidhi Latest News Update यह है कि इस योजना के तहत मिलने वाली 2000 रूपये की किस्त 17 अक्तूबर 2022 को लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में भेजी जा चुकी है।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट PM Kisan Nidhi Status Check Kaise Kare यदि आप PM Kisan Nidhi List, Kisan Samman Nidhi List Kaise Dekhe से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
किसानों के लिये अच्छी सूचना।