PM Mitra Textile Park Yojana क्या है | 7 राज्यों में बनेगें पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क

PM Mitra Textile Park Yojana in Hindi : देश की केंद्र सरकार 7 अलग अलग राज्‍यों में पीएम मेगा इंट्रीग्रेटेड टेक्‍सटाइल रीजन एंड अपैरल (मित्र) पार्क बनाने जा रही है। जिसके लिये पीएम मित्र मेगा टेक्‍सटाइल पार्क योजना को शुरू किया गया है।

PM Mitra Textile Park भारत की टेक्‍सटाइल मैन्‍यूफैक्‍चरिंग व निर्यात का वैश्विक हब के रूप में विकसित करने के मकसद से बनाये जायेंगे। इन पार्क के निर्मांण के लिये केंद्र सरकार के द्धारा प्रति पार्क 500 करोड़ रूपये की मदत प्रदान की जायेगी।

साथ ही इन PM Mitra Mega Testile Parks में लगने वाली यूनिट की प्रतिस्‍पर्धा की क्षमताओं को बढ़ाने के लिये अलग से प्रति पार्क 300 करोड़ रूपये का इंसेटिव भी दिया जायेगा।

प्रधानमंत्री मित्र मेगा टेक्‍सटाइल पार्क योजना के तहत कुल 13 राज्‍यों ने अपने यहां पार्क लगाने के लिये आवेदन पत्र सबमिट किये थे। जिनमें से 7 राज्‍यों के आवेदन पत्र भारत सरकार के द्धारा स्‍वीकार कर लिये गये हैं।

PM Mitra Textile Park Yojana क्‍या है- पीएम मित्र मेगा टेक्‍सटाइल पार्क योजना 2023

PM Mitra Textile Park Yojana in Hindi
पीएम मित्र टेक्‍सटाइल पार्क की पूरी जानकारी हिंदी में

PM Mitra Textile Park Yojana Kya Hai : पीएम मित्र टेक्‍सटाइल पार्क योजना मुख्‍य रूप से टेक्‍सटाइल इंडस्‍ट्रीज को बढ़ावा देने वाली योजना है। इस योजना के तहत विभिन्‍न राज्‍यों में टेक्‍सटाइल पार्क का निर्मांण किया जायेगा।

इन पार्कों में टेक्‍सटाइल यूनिट लगायी जायेंगीं तथा इन यूनिटस को विशेष सुविधायें भी प्रदान की जायेंगी। जो टेक्‍सटाइल यूनिट इन पार्क में लगेगीं उन्‍हें प्रतिस्‍पर्धी क्षमता बढ़ाने में सरकार भी मदत करेगी। इस योजना के तहत प्रतिस्‍पर्धी क्षमता का विकास करने के लिये प्रति पार्क 300 करोड़ रूपये का बड़ा इंसेटिव भी प्रदान किया जा रहा है।

PM MITRA PARKS के बन जाने के बाद भारत की टेक्‍सटाइल इंडस्‍ट्री को बांग्‍लादेश / चीन आदि देशों की टेक्‍सटाइल इंडस्‍ट्री से प्रतिस्‍पर्धा करने को आसानी होगी। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पड़ोसी देश बांग्‍लादेश व चीन की टेक्‍सटाइल इंडस्‍ट्री बहुत मजबूत तथा प्रतिस्‍पर्धी है। जिसकी वजह से घरेलू टेक्‍सटाइल इंडस्‍ट्री को कई बार नुकसान उठाना पड़ता है।

PM Mitra Textile Park Yojana के तहत क्‍या सुविधायें प्रदान की जायेंगीं

इन पार्क के लिये राज्‍य सरकारें अपने यहां 1000 एकड़ भूमि उपलब्‍ध करायेंगीं तथा बिजली से लेकर ट्रांसपोटेशन जैसी अन्‍य सुविधायें भी सरकार के द्धारा सुनिश्चित की जायेंगी। इन पार्कों में प्‍लग एंड प्‍ले सुविधा के साथ साथ ट्रेनिंग व रिसर्च की सुविधायें भी मिलेंगीं।

पीएम मित्र टेक्‍सटाइल पार्क का संचालन की व्‍यवस्‍था क्‍या होगी

PM Mitra Textile Park के संचालन के लिये केंद्र तथा राज्‍य सरकारें संयुक्‍त रूप से स्‍पेशल पर्पज व्‍हीकल्‍स (SPV) का गठन करेंगी यह एसपीवी ही पार्क के संचालन के लिये उत्‍तरदायी होंगीं।

किन 7 राज्‍यों में बनेंगें पीएम मित्र मेगा टेक्‍सटाइल पार्क

13 में जो 7 राज्‍य इस योजना के तहत चयनित किये गये हैं उनके नाम इस प्रकार हैं

  • उत्‍तर प्रदेश – लखनऊ
  • मध्‍यप्रदेश – धार
  • तमिलनाडू – विरधुनगर
  • तेलंगाना – वारंगल
  • कर्नाटक – कलबुर्गी
  • गुजरात – नवसारी
  • महाराष्‍ट्र – अमरावती

PM Mitra Mega Testile Parks के लाभ

  • पीएम मित्र टेक्‍सटाइल पार्क में करीब 70,000 करोड़ रूपये का निवेश होने का अनुमान है।
  • इन पार्क में लगने वाली यूनिटस के जरिये प्रत्‍यक्ष व परोक्ष रूप से 20 लाख नई नौकरियां सृजित होने का अनुमान है।
  • यह पार्क पूरी वैल्‍यू चेन विकसित करेंगे तथा एकीकृत रूप से इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर का विकास करेंगे।
  • टेक्‍सटाइल सेक्‍टर का प्रतिस्‍पर्धा क्षमता में वृद्धि के कारण टेक्‍सटाइल का निर्यात बढ़ेगा।
  • वैश्विक स्‍तर के टेक्‍सटाइल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के विकास से यहां विदेशी निवेश भी आयेगा। जिससे उ‍न्‍नति होगी।

पीएम मित्र टेक्‍सटाइल पार्क की विशेषता

पीएम मित्र मेगा टेक्‍सटाइल पार्क टेक्‍सटाइल सेक्‍टर को 5 एफ पर (फार्म टू फाइबर टू फैक्‍ट्री टू फैशन टू फॉरेन) प्रोत्‍साहित करेगी। यह पार्क मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्‍ड का सबसे बड़ा नमूना साबित होंगें। यह सभी पार्क टेक्‍सटाइल क्षेत्र के अत्‍याधुनिक इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर का भी नमूना बनेंगें। जिनके जरिये 20 लाख प्रत्‍यक्ष व अप्रत्‍यक्ष रोजगार का सृजन होने की असीम संभावनायें हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट PM Mitra Textile Park Yojana Kya Hai | 7 राज्यों में बनेंगें पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क यदि आप PM Mitra Yojana से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

2 thoughts on “PM Mitra Textile Park Yojana क्या है | 7 राज्यों में बनेगें पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क”

  1. केंद्रीय सरकार की महत्वपूर्ण योजना है !

    Reply

Leave a comment