राजस्थान Back to Work Yojana में आवेदन कैसे करें – जागृति बैक तो वर्क योजना ऑनलाइन फार्म 2023

Rajasthan Back to Work Yojana Online Application Form : राजस्‍थान सरकार के महिला अधिकारिता विभाग के द्धारा राजस्‍थान जागृति बैक टू वर्क योजना का संचालन किया जा रहा है। यह योजना राजस्‍थान में निवास करने वाली ऐसी महिलाओं के लिये वरदान साबित हो रही है। जिन्‍होंने पूर्व में किसी कारणवश Job छोड़ दिया था।

देश के अन्‍य राज्‍यों की तरह राजस्‍थान में भी कामकाजी महिलाओं के सामने अनेक समस्‍यायें आती हैं। जैसे शादी के बाद उन्‍हें घर गृहस्‍थी संभालने के चक्‍कर में काम छोड़ना पड़ता है। या फिर किसी अन्‍य कारणवश उनकी जॉब चली जाती है।

ऐसे में यदि महिला फिर से काम करना चाहती है, तो उसे नया काम तलाश करने में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी बात को मददेनजर रखते हुये राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने Back to Work Yojana की शुरूआत की है। इस योजना के तहत राज्‍य की 15 हजार से अधिक महिलाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Rajasthan Back to Work Yojana apply। बैक तो वर्क योजना 2023 ऑनलाइन। Rajasthan Back To Work Yojana Registration। राजस्थान बैक टू वर्क योजना, बैक टू वर्क योजना एप्लीकेशन फॉर्म | Mukhyamantri Back to Work Yojana Rajasthan Me Avedan | Back to Work Scheme आदि के विषय में विस्‍तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृप्‍या पोस्‍ट को अंत तक अवश्‍य पढ़ें।

Rajasthan Back to Work Yojana क्‍या है

Rajasthan Back to Work Yojana for Women
महिलाओं के लिये योजना बैक तो वर्क राजस्‍थान

राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री जागृति बैक तो वर्क योजना ऐसी महिलाओं के लिये लांच की गयी है। जो पहले काम करती थीं, लेकिन किसी कारणवश उन्‍हें अपना काम छोड़ना पड़ गया है।

यदि ऐसी महिलायें पुन: काम करना चाहती हैं या फिर काम पर वापस लौटना चाहती हैं, तो उन्‍हें काम दिलाने की जिम्‍मेदारी राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार अपने कंधों पर उठा रही है।

राजस्‍थान बैक टू वर्क योजना के तहत राजस्‍थान सरकार राज्‍य की 15 हजार महिलाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्‍य तय किया है। यह लक्ष्‍य अगले 3 साल में पूरा कर लिया जाना है।

ऐसी महिलायें जो शादी से पहले काम करती थीं, लेकिन शादी के बाद उन्‍हें अपना काम अथवा नौकरी छोड़ना पड़ गयी थी। और अब वह फिर से काम करना चाहती हैं, नौकरी अथवा स्‍वरोजगार छोड़ने वाली महिलाओं को निजी क्षेत्र के सहयोग से फिर काम उपलब्‍ध कराया जायेगा।

Back to Work Yojana में किन महिलाओं को प्राथमिकता मिलती है?

Back to Work Yojana राजस्‍थान के तहत सिंगल वूमेन, तलाकशुदा, विधवा तथा अपराध पीडि़त महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है। इस श्रेणीं की सभी महिलायें इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

Key Highlights for Back to Work Yojana 2023

  • योजना का नाम – राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री बैक टू वर्क योजना
  • लागू करने वाला राज्‍य तथा मुख्‍यमंत्री – राजस्‍थान, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत
  • उद्देश्य – स्‍वयं का काम अथवा नौकरी छोड़ने वाली महिलाओं को काम दिलाना
  • लाभार्थी वर्ग – राजस्‍थान की महिलायें
  • योजना लागू होने का वर्ष – 2021
  • रजिस्‍ट्रेशन का प्रकार – ऑनलाइन

Eligibility Criteria for Back to Work Yojana Rajasthan

  • राजस्‍थान की सभी मूल निवासी महिलायें इस योजना के लिये पात्र मानी जायेंगीं।
  • 18 साल से अधिक उम्र वाली महिलाओं को पात्र माना जाता है।
  • 10+2 उत्‍तीर्ण महिलायें पात्रता की श्रेणीं में आती हैं।
  • विधवा, परित्‍यक्‍ता महिलायें, सिंगल वूमेन, तलाकशुदा तथा क्राइम से पीडि़त महिलायें को प्राथमिकता के आधार पर पात्र माना जायेगा।
  • ऐसी महिलायें जिन्‍हें कम से कम 1 साल नौकरी करने अथवा स्‍वरोजगार करने का अनुभव रहा हो, पात्र हैं।
  • किसी कारणवश नौकरी / काम छोड़ने वाली महिलायें पात्र हैं।

जागृति बैक तो वर्क योजना के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • एक वर्ष काम करने का अनुभव प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • स्‍वयं का ईमेल एड्रेस आदि

राजस्‍थान बैक टू वर्क योजना के उद्देश्य

  • कामकाजी अथवा व्‍यवसायिक क्षेत्र में प्रशिक्षित महिलाओं के काम छोड़ देने के कारण उत्‍पन्‍न कॅरियर गैप को दूर करना।
  • राजस्‍थान के महिला अधिकारिता विभाग तथा सीएसआर संस्‍था के माध्‍यम से पुन: रोजगार से जुड़ने की इच्‍छा रखने वाली महिलाओं को सिंगल विंडो के माध्‍यम से रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराना।
  • जॉब छोड़ चुकी महिलाओं के आर्थिक सशक्‍तीकरण के माध्‍यम से फिर से आर्थिक स्‍वालंबन की ओर ले जाना।
  • ऐसी महिलायें जो घर छोड़ कर कहीं दूर जाकर नौकरी करने में असमर्थ हैं उन्‍हें घर बैठे ही रोजगार उपलब्‍ध कराना।
  • जॉब देने वाले तथा जॉब की इच्‍छुक महिलाओं के बीच Back to Work Scheme के तहत सेतु का निर्मांण करना।
  • कौशल प्रशिक्षण देकर महिलाओं की स्किल को उभारना।
  • Also Read :
  • यूपी बुढ़ापा पेंशन योजना लिस्‍ट में नाम चेक कैसे करें?
  • राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री डिजिटल सेवा योजना लिस्‍ट में नाम कैसे देखें? 

राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री बैक टू वर्क योजना की विशेषतायें

  • बैक टू वर्क योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं का चिन्‍हीकरण करके जरूरत के हिसाब से री-स्किलिंग तथा अप-स्किलिंग गतिविधियों का संचालन करना।
  • संपूर्णं राज्‍य में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करना।
  • वेबीनार, सेमीनार तथा नेटवर्किंग प्रोग्राम्‍स के जरिये चिन्हित की गयीं लाभार्थी महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करना।
  • प्रशिक्षण सामग्री, सोशल मीडिया कवरेज, पाठय सामग्री का प्रबंध करना।
  • सभी लाभार्थी महिलाओं को उनकी अभिरूचि के हिसाब से निजी क्षेत्र के जरिये Job से जोड़ना।
  • विभागीय दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रतिवेदन तैयार करना तथा रिपोर्टिंग करना।

Back to Work Yojana में आवेदन कैसे करें

Rajasthan Back to Work Apply Online : यदि आप राजस्‍थान बैक टू वर्क योजना में आवेदन करना चाहती हैं तो इसके लिये आपको सबसे पहले महिला अधिकारिकता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://wcd.rajasthan.gov.in/ पर जाकर जरूरी जानकारी हासिल करनी होगी। इसके बाद वहां दिये गये बैक टू वर्क योजना के लिंक पर क्लिक करके Online Registration Form को भर कर सबमिट करना होगा।

Back to Work Registration Process
बैक तो वर्क पंजीकरण

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप jagritibacktowork.org/ के Home Page पर पहुंच जाते हैं। यह फाउंडेशन राजस्‍थान सरकार का Initiative है।

यहां आपको दिखाई पड़ रहे Register के Option पर Click करना है।

आपके द्धारा क्लिक करते ही आप back to work Yojana Application Form खुल जाता है।

आपको यह फार्म सही सही भरना है।

Online Application Form
योजना में पंजीकरण के लिये ऑनलाइन फार्म
  • सबसे पहले अपना नाम Fill करें।
  • मोबाइल नंबर डालें।
  • ईमेल एड्रेस Fill करें।
  • Gender का चयन करें।
  • कितने साल का कॅरियर गैप है, चयन करके बतायें।
  • अपनी उच्‍चतम शिक्षा की जानकारी दें।
  • काम करने का अनुभव कितने साल का है, चयन करके बतायें।
  • किस प्रकार की जॉब पसंद करती हैं, चयन करके बतायें।
  • किस शहर में जॉब करना चाहती हैं, चयन करें।
  • किस क्षेत्र में काम करना पसंद करेंगी, जानकारी दें।
  • पंसदीदा इंडस्‍ट्री के बारे में बतायें।
  • आप प्रशिक्षित हैं अथवा नहीं, जानकारी दें।
  • अपना वर्तमान पता डालें।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके Back To Work Form सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार आपका रजिस्‍ट्रेशन / आवेदन प्रोसेस पूरा हो जाता है।

FAQ – अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

बैक तो वर्क योजना राजस्‍थान का फार्म क्‍या प्राइवेट संस्‍था के द्धारा भरा जाता है।

जी नहीं, बैक टू वर्क स्‍कीम का फार्म Jobs for Her foundation के जागृति सेक्‍शन के द्धारा भरा जाता है, जोकि राजस्‍थान सरकार का उपक्रम है।

क्‍या इस योजना के तहत ट्रेनिंग प्रदान की जाती है?

जी हां, आवश्‍यक्‍ता पड़ने पर चयनित लाभार्थी महिलाओं को समय समय पर ट्रेनिंग प्रदान की उनकी Skill को बढ़ाया जाता है।

क्‍या इस योजना के तहत घर पर रहकर काम करने की जॉब मिल सकती है?

जी हां, जो महिलायें अपना घर छोड़ कर बाहर काम करने के लिये जाने में सक्षम नहीं हैं, उन्‍हें योग्‍यतानुसार घर बैठे ही काम उपलब्‍ध कराया जाता है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Rajasthan Back to Work Yojana Me Avedan Kaise Kare – जागृति बैक तो वर्क योजना ऑनलाइन फार्म 2023 यदि आप इस योजना के संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

1 thought on “राजस्थान Back to Work Yojana में आवेदन कैसे करें – जागृति बैक तो वर्क योजना ऑनलाइन फार्म 2023”

  1. महिलाओं के लिए शानदार योजना है। महिलाएं रोजगार से जुड़ सकेंगी।

    Reply

Leave a comment