Sahara India Latest News क्या है | सहारा का पैसा कब मिलेगा 2023 – सहारा सेबी विवाद और भुगतान

Sahara India Latest News 2023 : देश के लगभग सभी राज्‍यों के सहारा निवेशक अपने भुगतान को लेकर परेशान हैं। सहारा पैसा कब देगी। यह सवाल हर उस व्‍यक्ति को परेशान कर रहा है, जिसने Sahara India की Deposit Schemes में पैसा लगाया था।

साल 2012 से सहारा इंडिया परिवार अपने जमाकर्ताओं को पैसा लौटा नहीं रहा है। इसके पीछे भुगतान न होने का कारण कंपनी के द्धारा यह बताया जाता है कि उसने सेबी को 24 हजार करोड़ रूपया दे दिया है। इसलिये निवेशकों को भुगतान तब तक नहीं मिल सकता, जब तक कि सेबी उसे यह पैसा लौटा नहीं देता।

इन दिनों Sahara India Latest News के तहत तमाम तरह के समाचार गूगल पर दिखाई पड़ रहे हैं कि कोर्ट ने दिया फैसला इस तारीख से मिलेगा पैसा। सहारा देने जा रही है लोगों का पैसा इत्‍यादि इत्‍यादि। इनमें से अधिकतर समाचार पूरी तरह भ्रामक हैं। तथा इनमें आधी अधूरी सच्‍चाई है।

इसलिये आज की इस पोस्‍ट में हम आपको कुछ विश्‍वसनीय जानकारी Sahara India Refund | Sahara India Refund Form | Sahara India Refund Payment News | Sahara India Ka Paisa Kaise Nikale | Sahara Refund 2023 | Sahara Payment 2023 | Sahara India Bihar | Sahara India Payment MP आदि के विषय पर देने जा रहे हैं। ताकि सहारा के भुगतान को लेकर आप किसी भ्रम में न रहें।

Sahara India Latest News 2023 – सहार इंडिया लेटेस्‍ट न्‍यूज 2023 भ्रामक खबरों और अफवाहों से बचें

Sahara India Latest News - Sahara India Pariwar Refund News Today
सहारा इंडिया की लेटेस्‍ट न्‍यूज हेल्‍पफुल फॉर इन्‍वेस्‍टर्स

Sahara India Latest News Kya Hai : आजकल सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा? सहारा इस तारीख को देने जा रही है जमाकर्ताओं को पैसा, जैसे समाचार गूगल प्‍लेटफार्म पर बहुत तेजी से प्रसारित हो रहे हैं। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस तरह के समाचार पूरी तरह भ्रामक हैं तथा अफवाहें फैलाने का काम कर रहे हैं।

आपको इन भ्रामक समाचारों और अफवाहों से खुद को बचाना है तथा सहारा इंडिया के भुगतान संबंधी खबरों को विश्‍वसनीय प्‍लेटफार्म से हासिल करके अपने भुगतान के लिये दावा करना है। Sahara Refund के लिये दावा सहारा इंडिया परिवार के समक्ष अथवा सेबी के सामने प्रस्‍तुत किया जा सकता है।

Sahara India Pariwar की कौन कौन सी जमा योजनाओं पर Refund की प्रक्रिया चल रही है

सहारा इंडिया परिवार की 2 जमा योजनाएं सहारा सेबी विवाद की वजह अधर में लटकी हुयी हैं। इन जमा योजनाओं से संबंधित भुगतान संबंधी मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। जिसमें माननीय उच्‍चतम न्‍यायालय ने अभी तक कोई फैसला नहीं सुनाया है। इसलिये यह अभी लंबित प्रकरण है।

  • 1 – Sahara India Real Estate Corporation Ltd (SIRECL)
  • 2 – Sahara Housing Investment Corporation Ltd (SHICL)

Sahara की विवादित कंपनियों ने कौन से Bonds जारी करके गरीब निवेशकों से पैसा जमा कराया था

  • Bonds Issued by – Real Estate / Abode / Nirmaan Bonds
  • Bonds Issued by – Multiple / Income / Housing Bonds

यह वही Bonds / या जमा योजनायें हैं जिनके तहत देश भर के सभी राज्‍यों के निवेशकों से पैसे जमा कराये गये थे। साल 2012 में में प्रकरण सेबी के पास चला गया और फिर कोर्ट में मामला पहुंचते ही लंबी न्‍यायिक प्रक्रिया में उलझ कर रह गया।

Sahara India Latest News : अब तक सहरा इंडिया की जमा योजनाओं के तहत सेबी ने कितना पैसा लौटाया है (2023 तक का संपूर्णं भुगतान संबंधी समाचार)

सहारा इंडिया परिवार ने सहारा इंडिया रियल इस्‍टेट कॉरपोरेशन लिमिटेट तथा सहारा हाउसिंग इनवेस्‍टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के जरिये 307.99 लाख निवेशकों से कुल 25,781.37 करोड़ रूपये जमा कराये थे। यह पूरी उगाही सहारा के एजेंटों मार्फत की गयी थी।

जिसके बाद सहारा की कंपनियां सेबी की जांच की जद में आ गयी और फिर सहारा की नानुकुर के चलते पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा। माननीय उच्‍चतम न्‍यायालय के दखल के बाद सहारा को 24 हजार करोड़ रूपये की भारी भरकम धनराशि सेबी के खाते में जमा करनी पड़ी जिसके बाद सहारा के निवेशकों को पैसा दिये जाने की कार्रवाही सेबी के द्धारा शुरू की गयी। जो अब तक चल रही है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के द्धारा अब तक 138.07 करोड़ रूपये की धनराशि ब्‍याज समेत लौटाई जा चुकी है। सहारा के जमाकर्ताओं को पैसा लौटाने की प्रक्रिया 2023 में भी चल रही है। लेकिन सेबी चाह कर भी लोगों को पैसा वापस नहीं कर पा रहा है। इसका कारण यह है कि लोग सेबी के पास अपना पैसा लेने के लिये जा ही नहीं रहे हैं।

यदि आप सहारा का पैसा वापस पाना चाहते हैं तो SEBI के पास जायें अन्‍यथा नहीं होगा Payment

Sahara Paisa Kab Degi : यह प्रश्‍न हर गली मुहल्‍ले में पूछा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर SEBI के द्धारा सहारा की 2 जमा योजनाओं का पैसा लौटाया जा रहा है, तो कोई लेने नहीं जा रहा है। ऐसे में सभी को भुगतान कैसे मिलेगा, यह गंभीर चर्चा का विषय बन चुका है। यदि आप सहारा कंपनी में जमा पैसा वापस पाना चाहते हैं, तो आपको हर हाल में सेबी में Sahara India Refund का दावा दाखिल करना होगा, अन्‍यथा आपको पैसा नहीं मिलेगा। सेबी अपने पास जमा 24 हजार करोड़ रूपये में से अब तक 138 करोड़ रूपये से ज्‍यादा पैसे निवेशकों को लौटा भी चुका है।

Sahara India Latest News – जिन्‍होंनें किया दावा उन्‍हे मिला पैसा

पिछले 10 सालों के दौरान भुगतान संबंधी एक बड़ी घटना सामने आई है, वह यह जिन लोगों ने अपना भुगतान संबंधी दावा सेबी के समक्ष प्रस्‍तुत किया उन सभी लोगों को मय ब्‍याज के पैसा वापस मिल गया और बाकी लोग पैसा वापसी बाट जोहते रह गये।

क्‍या वर्ष 2023 में सुप्रीम कोर्ट Sahara Payment को लेकर कोई बड़ा फैसला सुना सकता है

जी हां, सहारा सेबी विवाद अब उस मुकाम पर जा पहुंचा हैं, जहां सुप्रीम कोर्ट निवेशकों के पेमेंट को लेकर कोई बड़ा फैसला दे सकता है। सहारा के खिलाफ कई मामले सुप्रीम कोर्ट के समक्ष मौजूद हैं, जिन पर लगातार सुनवाई चल रही है। ऐसे में कोर्ट सुनवाई पूरी होते ही निवेशकों के पक्ष में बड़ा फैसला दे सकती है।

307.99 लाख निवेशक पर 1% से भी कम निवेशक भुगतान लेने को आगे आये – क्‍या सहारा ने चालाकी से खेला कर दिया

सहारा इंडिया परिवार की 2 कंपनियों में 307.99 लाख निवेशकों ने पैसे जमा किये थे। जिन्‍हें सेबी लौटा भी रहा है, लेकिन सेबी के पास 1% से भी कम लोग अपने पैसे लेने पहुंचें। आखिर ऐसा हुआ क्‍या? कहां गये निवेशक इस बात को लेकर सेबी भी भौंचक्‍का रह गया।

असल में सहरा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा के एक दांव ने सेबी का पूरा खेल बिगाड़ दिया इसे आप यूं भी कह सकते हैं कि सहरा ने खेला कर दिया। जैसे ही सहारा की कंपनियां सेबी की जांच के दायरे में आई और उनमें अनियमितताओं के मामले सामने आने लगे तो सहारा कंपनी ने रियल इस्‍टेट कॉरपोरेशन और हाउसिंग इन्‍वेस्‍टमेंट कॉरपोरेशन की पासबुक से पैसे निकाल कर Q-Shop Bonds मे तब्‍दील कर दिया। जिससे उन 2 कंपनियों के जमा योजनाओं और निवेशकों का अस्तित्‍व ही मिट गया। यही कारण है कि अब निवेशकों के पास कोई दस्‍तावेज / पासबुक / रसीदें आदि न होने की वजह से सेबी के पास भुगतान के लिये कोई पहुंच ही नहीं रहा है।

सहारा इंडिया न्‍यूज 2023 – क्‍या जिन्‍होंनें अपने बॉंड क्‍यू शॉप में परिवर्तित करा लिये थे उनका दावा भुगतान के लिये नहीं माना जायेगा

जिन लोगों ने Sahara India Pariwar की बात मान कर अपने रियल इस्‍टेट तथा हाउसिंग इन्‍वेस्‍टमेंट की किताबों से पैसा निकाल कर क्‍यू शॉप एफडी बनवा ली थीं। वह वर्तमान में चल रहे सहारा सेबी विवाद और कोर्ट की कार्रवाहीं से तकनीकी रूप से बाहर हो गये हैं। इनमें से कुछ लोगों ने अपने पैसे क्‍यू शॉप में लगाने से इन्‍कार कर दिया था। वह अभी भी रिफंड के दावे के योग्‍य हैं।

जिनके पास सहारा की पासबुक / रसीदें नहीं हैं, क्‍या उन्‍हें भुगतान मिलेगा?

सहारा के निवेशक जिनके पास सहारा की जमा योजनाओं से संबंधित पासबुक / रसीदें आदि नहीं हैं। वह अपना भुगतान संबंधी दावा साबित नहीं कर पायेंगें, ऐसे में SEBI उनके SAHARA PAYMENT REFUND 2023 के दावे को खारिज कर देगा और उन्‍हें पैसा नहीं मिलेगा।

सहारा की पासबुक व रसीदें न होने पर क्‍या करें?

यदि आपके पास सहारा की Investment Schemes से संबंधित पासबुक / रसीदें नहीं हैं, तो आपको अपने एजेंट से पासबुक व रसीदें वापस मांगनी चाहिये। यह दोनों दस्‍तावेज बहुत सहारा के भुगतान के लिये बहुत जरूरी हैं। इन दस्‍तावेजों में आपका एकाउंट नंबर तथा कितना पैसा जमा है, इसकी जानकारी दर्ज होती है। इसलिये जितना जल्‍दी हो सके भुगतान के लिये सहारा की किताबें व रसीदें जुटा लें।

यदि सहारा की पासबुक में जमा धन की इंट्री नहीं है तो क्‍या करें?

अक्‍सर देखा जाता है कि सहारा के ऐजेंट सहारा की जमा योजनाओं के तहत निवेशकों से पैसे तो लेते हैं लेकिन उनकी पासबु‍क में जमा धन की इंट्री नहीं करते हैं, ऐसे में आप अपने शहर में मौजूद सहारा के कार्यालय में जाकर अपने स्‍टेटमेंट को निकलवायें और भुगतान के दावे के लिये संभाल कर रखें।

क्‍या सहारा लोगों का पैसा लौटाना चाहती है?

सहारा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

सहारा के इतिहास को देखा जाये तो सहारा ने अपने प्रत्‍येक जमाकर्ता का पैसा समय से लौटाया है। ऐसे में यदि सहारा और सेबी के बीच समझौता सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जाता है तो निवेशकों को पैसा मिलना शुरू हो सकता है।

क्‍या सहारा सेबी समझौते के बाद क्‍यू शॉप बॉंड और उन Bonds का पुन: निवेशित हो जाने के बाद भी पेमेंट हो सकेगा?

यदि क्‍यू शॉप बॉंड और इन बॉंडों के पुन: निवेश किये जाने और उनकी परिपक्‍वता होने के बाद की स्थिति का सहारा सेबी समझौते में भुगतान संबंधी कानूनी उल्‍लेख नहीं होता है, तो ऐसे में सहारा उन निवेशकों को पैसा देने से मुकर सकती है या फिर आनाकानी कर सकती है। ऐसे में यह कह पाना मुश्किल है आने वाले समय रियल इस्‍टेट व हाउसिंग इन्‍वेस्‍टमेंट की जमा योजनाओं से बाहर निकल कर अन्‍य जमा योजनाओं में पैसा ट्रांसफर कर चुके लोगों के साथ क्‍या होगा।

Sahara Refund Latest News : सहारा रिफंड के लिये कौन कौन से दस्‍तावेज जरूरी हैं

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • सहारा पासबुक की कॉपी
  • Bonds/FD की छाया प्रतियां
  • बैंक खाता पासबुक की कॉपी
  • सहारा में जमा किये पैसे की रसीदें या स्‍टेटमेंट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल एड्रेस
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो

Sahara India Refund Form Download कैसे करें

Sahara India Refund Form
सहारा रिफंड फार्म (Sebi)

यदि आप Sahara India Refund पाना चाहते हैं तो इसके लिये आपको सेबी द्धारा निर्गत सहारा इंडिया रिफंड फार्म को डाउनलोड कर भरना होगा और फिर सेबी के कार्यालय में भुगतान संबंधी दावे के साथ जमा करना होगा।

Sahara India Payment कैसे मिलेगा?

Sahara India Latest News 2023 : यदि आप सहारा इंडिया से पैसा वापस पाना चा‍हते हैं तो इसके लिये आपको सेबी के कंज्‍यूमर हेल्‍पलाइन की मदत लेनी पड़ेगी। आपको कंज्‍यूमर हेल्‍पलाइन नंबर 18002667575 या 1800227575 पर कॉल करना होगा। इन नंबरों पर आप सुबह नौ बजे से शाम छह बजे के बीच कॉल कर सकते हैं।

इसके बाद आपको केस आईडी आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर दे दी जायेगी। इसके बाद आपको उस केस आईडी के आधार पर Sahara India Refund Form को भर कर सेबी मुख्‍यालय में जरूरी दस्‍तावेज संलंग्‍न करके जमा करना होगा। जिसके बाद आपके पेमेंट की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।

सहारा के भुगतान को लेकर देश भर में आंदोलन की News 2023

सहारा के भुगतान के लिये सहारा इंडिया से जुड़े निवेशक बिहार, झारखंड, मध्‍यप्रदेश, उत्‍तरप्रदेश, दिल्‍ली, राजस्‍थान, गुजरात, उत्‍तराखंड, पंजाब, उड़ीसा, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र व पश्चिम बंगाल जैसे तमाम राज्‍यों में सहारा परिवार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।

Sahara India News Today
सहारा भुगतान न होने पर कंपनी के खिलाफ धरना

इस आंदोलन की प्रमुख मांग अनिश्चित जमा योजना पाबंदी कानून 2019 के तहत भुगतान करो / BUDS ACT 2019 लागू करो तथा सहारा भुगतान करो हमारा से संबंधित हैं। इतना ही नहीं अब निवेशक आंदोलन के साथ साथ सहारा के डायरेक्‍टरों समेत उच्‍च पदाधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करा रहे हैं। जिससे सहारा श्री सुब्रत राय सहारा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

हाल ही में मध्‍यप्रदेश के मुरैना में सहारा के डायरेक्‍टर करूणेश अवस्‍थी को गिरफतार किया गया है। इसी प्रकार देश के कोने से एफआईआर दर्ज होने और सहारा के बड़े ओहदों पर विराजमान लोगों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। आने वाले दिनों हम इस प्रकार की और कार्यवाही होते हुये देखेंगें।

Sahara India Paisa Kab Milega के संदर्भ में दिल्‍ली हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में क्‍या हुआ

जनवरी 2023 को सहारा इंडिया के खिलाफ Delhi High Court का आदेश : सहारा इंडिया की क्रेडिट सोसाइटों से संबंधित एक मामला दिल्‍ली हाईकोर्ट में चल रहा है। आज हुई सुनवाई में सहारा ने हाईकोर्ट में कहा कि सहारा की क्रेडिट सोसाइटियों से जुड़े मामले में देश के कई राज्‍यों के हाईकोर्ट में मुकदमों को एक ही जगह सुनवाई किये जाने की मांग रखी गयी है। जिसके संदर्भ में दिल्‍ली हाईकोर्ट ने इस पर सुप्रीम कोर्ट के पास जाने को बोला है। जिसके बाद इस मामले में 7 अप्रैल की तारीख दे गयी है। अब अगली सुनवाई अप्रैल माह में होगी।

FAQ – Sahara India Latest News से संबंधित अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

क्‍या सुप्रीम कोर्ट अथवा हाईकोर्ट से कोई ऐसा फैसला जनवरी 2023 में आया है, जिससे लोगों को पैसा वापस मिलने लगा है?

जी नहीं, ऐसा कोई फैसला नहीं आया है, सहारा से जुड़े मामले सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट व जिला अदालतों में लंबित हैं और उन पर लगातार सुनवाई चल रही है।

क्‍या सुब्रत रॉय सहारा को फिर जेल जाना पड़ सकता है?

जी हां, यदि सहारा पैसा नहीं लौटा पाती है तो सुब्रत रॉय सहारा को फिर से जेल की हवा खानी पड़ सकती है। फिलहाल वह कानूनी पेचेदिगियों का फायदा उठाकर बेल पर बाहर हैं।

क्‍या सहारा चिटफंड कंपनी जैसी असुरक्षित कंपनियों में पैसा लगाना समझदारी भरा काम है?

जी नहीं, इतिहास के गर्त में झांक कर देखें तो पता चलता है कि भारत में चिटफंड कंपनियों ने अपने जमाकर्ताओं के साथ धोखाधड़ी ही की है, ऐसे में Sahara Chit Fund जैसी असुरक्षित कंपनियों में इनवेस्‍टमेंट करना बेवकूफी भरा कार्य है।

Sahara India के खिलाफ शिकायत कैसे दर्ज करायें?

सहारा इंडिया के खिलाफ शिकायत सेबी के हेल्‍पलाइन नंबर 18002667575 या 1800227575 पर दर्ज कराई जा सकती है।

सहारा का पैसा कैसे निकालें?

सहारा का पैसा निकालने के लिये आपको सहारा रिफंड फार्म भर कर सेबी कार्यालय में जमा करना होगा।

Conclusion – Sahara India Latest News 2023

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Sahara India Latest News Kya Hai | Sahara Ka Paisa Kab Milega 2023सहारा सेबी विवाद और भुगतान यदि आप सहारा इंडिया परिवार रिफंड न्‍यूज से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स  के जरिये पूछ सकते हैं। आपके हर प्रश्‍न का स्‍वागत किया जायेगा।

Spread the love

1 thought on “Sahara India Latest News क्या है | सहारा का पैसा कब मिलेगा 2023 – सहारा सेबी विवाद और भुगतान”

Leave a comment