उत्तरप्रदेश गौरव सम्मान पुरस्कार योजना में आवेदन कैसे करें – Upculture Gaurav Samman 2022

Upculture Gaurav Samman 2022 : उत्‍तर प्रदेश के संस्‍कृति निदेशालय के द्धारा Uttar Pradesh Gaurav Samman पुरस्‍कार योजना चलाई जा रही है। वर्ष 2022-23 के लिये संस्‍कृति निदेशालय यूपी ने आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं।

यूपी गौरव सम्‍मान पुरस्‍कार योजना में प्रदेश के कलाकार आवेदन कर सकते हैं। उत्‍तर प्रदेश के ऐसे कलाकार जिन्‍होंने कला एवं संस्‍कृति, कौशल विकास, विज्ञान एवं प्रोद्धोगिकी, साहित्‍य, कृषि, उद्धमिता, महिला सशक्तिकरण, ग्राम विकास, शिक्षा, खेल, समाजसेवा, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में प्रदेश का नाम रोशन किया है।

ऐसे महानुभावों को उत्‍तर प्रदेश सरकार के द्धारा Uttar Pradesh Gaurav Samman पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जायेगा।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको UP Culture Gaurav Samman Apply Online | UP Gaurav Samman 2022 | UP Gaurav Samman Form Pdf | यूपी गौरव सम्‍मान 2022 गाइडलाइंस आदि के बारे में विस्‍तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृप्‍या इसे ध्‍यान से पढ़ें और गौरव सम्‍मान आवेदन पत्र डाउनलोड करके व उसे भर कर आवेदन करें।

संस्‍कृति निदेशालय Uttar Pradesh Gaurav Samman क्‍या है

UP Gaurav Samman, UP Gaurav Samman pdf Form
संस्‍कृति निदेशालय की यूपी गौरव सम्‍मान पुरस्‍कार योजना

Uttar Pradesh Gaurav Samman Puraskar Yojana Kya Hai : गौरव सम्‍मान पुरस्‍कार योजना यूपी के संस्‍कृति निदेशालय के द्धारा संचालित की जाती है। इस पुरस्‍कार योजना के तहत प्रदेश के ऐसे कलाकारों को गौरव सम्‍मान से सम्‍मानित किया जाता है, जिन्‍होंनें ऊपर वर्णिंत किसी भी क्षेत्र में राष्‍ट्रीय एवं अंतराष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया हो।

उपरोक्‍त विधाओं में राष्‍ट्रीय एवं अंतराष्‍ट्रीय ख्‍याति अर्जित करने वाले कलाकार जो इस पुरस्‍कार योजना के तहत च‍यनित किये जायेंगें। उन्‍हें पुरस्‍कार के रूप में 11 लाख रूपये की धनराशि प्रदान किये जाने का प्रावधान किया गया है।

UP Culture Gaurav Samman के लिये जरूरी पात्रता संबंधी नियम

Eligibility Criteria for UP Gaurav Samman पुरस्‍कार योजना 2022-23 निम्‍न प्रकार हैं –

  • आवेदक का यूपी का मूल निवासी होना आवश्‍यक है।
  • अन्‍य राज्‍यों के कलाकार यूपी गौरव सम्‍मान के लिये पात्र नहीं माने जाते हैं।
  • प्रदेश के ऐसे कलाकार जिन्‍होंनें विभिन्‍न विधाओं / क्षेत्रों में राष्‍ट्रीय अथवा अंतराष्‍ट्रीय स्‍तर के ख्‍यातिलब्‍ध अथवा सम्‍मान प्राप्‍त कलाकार, जिन्‍होंनें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया किया हो, उन्‍हें पात्र माना जाता है।
  • ऐसे कलाकार जिन्‍होंनें दीर्घकालीन साधना के आधार पर अपने जीवन में श्रेष्‍ठ उपलब्धियां हासिल की हों उन्‍हें इस पुरस्‍कार योजना के लिये पात्र माना जाता है।
  • ऐसे कलाकार जिन्‍होंनें देश विदेश में उत्‍तरप्रदेश राज्‍य का नाम रोशन किया हो उन्‍हें इस पुरस्‍कार योजना के लिये पात्र माना जाता है।
  • राज्‍य सरकार / भारत सरकार से पूर्व में किसी अन्‍य राष्‍ट्रीय / राज्‍य पुरस्‍कार अथवा सम्‍मान प्राप्‍त महानुभाव को इस पुरस्‍कार योजना के लिये पात्र नहीं माना जाता है।

उत्‍तर प्रदेश गौरव सम्‍मान योजना का उद्देश्य

यूपी गौरव सम्‍मान योजना 2022 का मुख्‍य उद्देश्य विभिन्‍न विधाओं अथवा क्षेत्रों में राष्‍ट्रीय एवं अंतराष्‍ट्रीय ख्‍याति अर्जित करने वाले कलाकारों को उत्‍तर प्रदेश गौरव सम्‍मान से अंलकृत करना व उनका हौसला बढ़ाना है।

संस्‍कृति निदेशालय गौरव सम्‍मान योजना के लिये जरूरी विधायें व क्षेत्र कौन से हैं

  • 1 – शास्‍त्रीय संगीत / लोक संगीत ( गायन / वादन / नृत्‍य )
  • 2 – ललित कलायें / नाटय विधायें / फिल्‍म व मीडिया
  • 3 – समाज सेवा / समाज कल्‍याण / युवा कल्‍याण / महिला कल्‍याण व दिव्‍यांग कल्‍याण
  • 4 – कृषि उद्धान / दुग्‍ध विकास / गो – सेवा / पशुपालन / वन एवं वन्‍यजीव / पर्यावरण संरक्षण आदि
  • 5 – अन्‍य क्षेत्र यथा शिक्षा / साहित्‍य / विज्ञान / प्रोद्धोगिकी / खेल इत्‍यादि जिन्‍हें स्‍क्रीनिंग कमेटी सुपात्र समझे।

UP Gaurav Samman पुरस्‍कार संबंधी विवरण

उत्‍तर प्रदेश गौरव सम्‍मान पुरस्‍कार योजना के तहत उपरोक्‍त विधाओं में चयनित अधिकतम 04 कलाकारों को 11 लाख रूपये नकद धनराशि, अंगवस्‍त्र व ताम्रपत्र प्रदान किये जायेंगें।

यूपी गौरव सम्‍मान Official Website

यूपी गौरव सम्‍मान के लिये आधिकारिक वेबसाइट http://upculture.up.nic.in/ है।

गौरव सम्‍मान योजना के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • पूर्व में प्राप्‍त‍ राष्‍ट्रीय एवं अंत‍राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार का साक्ष्‍य
  • उत्‍तर प्रदेश राज्‍य का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का ईमेल एड्रेस
  • नवीनतम फोटोग्राफ

संस्‍कृति विभाग यूपी गौरव सम्‍मान योजना में आवेदन कैसे करें

UP गौरव सम्‍मान Yojana Avedan Kaise Kare : यदि आप यूपी के ख्‍यातिलब्‍ध कलाकार हैं और आपने देश विदेश में प्रदेश का नाम रोशन किया है तो आप उत्‍तर प्रदेश गौरव सम्‍मान पुरस्‍कार योजना में Online अथवा ऑफलाइन Apply कर सकते हैं।

इस पुरस्‍कार योजना में Online आवेदन करने की व्‍यवस्‍था भी प्रदेश के संस्‍कृति निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है।

लेकिन यदि किसी कारणवश आपको गौरव सम्‍मान उत्‍तरप्रदेश 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्‍या आ रही है तो आप बिना देर किये ऑफलाइन आवेदन भर कर सबमिट करें। जिसका सही तरीका आपको नीचे विस्‍तार से नीचे बताया गया है।

इस पुरस्‍कार योजना के लिये प्रदेश सरकार का संस्‍कृति निदेशालय हर साल विज्ञापन प्रकाशित करा कर आवेदन पत्र आमंत्रित करता है।

यदि विज्ञापन प्रकाशित हो चुका है, तो आप गौरव सम्‍मान यूपी में आवेदन कर सकते हैं।

  • इस योजना के लिये आवेदन निर्धारित प्रारूप पर ही स्‍वीकार किये जाते हैं। इसलिये सबसे पहले आप UP Gaurav Samman Form Pdf को इस Link पर Click करके Download कर लें।
  • फार्म डाउनलोड कर लेने के बाद आपको इसका प्रिंट आउट निकालना है और फिर इसे साफ साफ अक्षरों में Fill करना है।
  • इस पुरस्‍कार योजना में आप अपने जिले के जिलाधिकारी के माध्‍यम से नामांकन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा क्षेत्र / विधाओं से संबंधित नामांकन संबंधित विभागीय सचिवों / प्रमुख सचिव के माध्‍यम से भी कर सकते हैं।
  • इसके अलावा मान्‍यता प्राप्‍त पंजीकृत संगीत / नृत्‍य / नाटय / फिल्‍म व मीडिया की शिक्षण व प्रदर्शन संस्‍थाओं व अन्‍य श्रोतों से भी नामांकन किया जा सकता है।
  • इसके लिये आपको निर्धारित प्रारूप को अच्‍छी तरह भर कर ऊपर वर्णिंत अधिकारियों से आवेदन पत्र पर संस्‍तुति करवानी होगी। इसके बाद भरे हुये व संस्‍तुति किये गये फार्म को उत्‍तर प्रदेश संस्‍कृति निदेशालय के पास भेजना पड़ेगा।
  • जिसके बाद आपके आवेदन पत्र पर स्‍क्रीनिंग कमेटी के द्धारा विचार किया जायेगा। यदि आपका आवेदन पत्र इस पुरस्‍कार योजना के मानदंडों पर खरा उतरता है, तो आप वर्ष 2022-23 में यूपी गौरव सम्‍मान से सम्‍मानित किये जा सकते हैं।

FAQ – उत्‍तर प्रदेश गौरव सम्‍मान पुरस्‍कार योजना 2022 से संबंधित अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

Uttar Pradesh Gaurav Samman Puraskar Yojana में चयनित कलाकार को पुरस्‍कार लेने के लिये अपने खर्च पर लखनऊ आना होगा?

जी नहीं, यूपी गौरव सम्‍मान से सम्‍मानित किये जाने वाले कलाकार को लखनऊ तक पहुंचने के लिये संस्‍कृति निदेशालय के द्धारा हवाई जहाज अथवा प्रथम श्रेणीं वातानुकूलित ट्रेन टिकट उपलब्‍ध कराया जायेगा।

यूपी गौरव सम्‍मान के लिये चयनित कलाकार के रहने व खाने की व्‍यवस्‍था कौन करेगा?

इस पुरस्‍कार योजना के लिये चयनित 04 कलाकारों के रहने व खाने की व्‍यवस्‍था UP Culture निदेशालय के द्धारा की जायेगी। जिसमें 03 दिन के आवास व खाने पीने की उच्‍च व्‍यवस्‍था शामिल है। इस पर होने वाला व्‍यय इस योजना के लिये प्रतिवर्ष प्राविधानित धनराशि में से किया जायेगा।

क्‍या उत्‍तरप्रदेश गौरव सम्‍मान योजना से सम्‍मानित होने वाले व्‍यक्ति के साथ कोई सहायक आ सकता है?

नहीं, लेकिन यदि पुरस्‍कार से सम्‍मानित होने वाला कलाकार गंभीर रूप से बीमार है अथवा दिव्‍यांग कलाकार के साथ सहायक को साथ लाने की अनुमति नियमानुसार प्रदान की जाती है। इसमें सहायक को भी वही सुविधायें प्राप्‍त होंगीं जो कलाकार को प्रदान की जायेंगी।

क्‍या इस पुरस्‍कार योजना में अंतिम निर्णंय स्‍क्रीनिंग कमेटी का होगा?

जी हां, लेकिन स्‍क्रीनिंग कमेटी की संस्‍तुतियों को माननीय मुख्‍यमंत्री जी का अनुमोदन हासिल करना अनिवार्य होगा।

UP Gaurav Samman Form भर कर किस पते पर भेजना होगा?

यूपी गौरव सम्‍मान पुरस्‍कार योजना फार्म भर कर आपको नीचे दिये गये पते पर भेजना होगा। आप फार्म को स्‍पीड पोस्‍ट / रजिस्‍टर्ड डाक के द्धारा भेज सकते हैं।

संस्‍कृति निदेशालय, उत्‍तर प्रदेश

नवम तल, जवाहर भवन, लखनऊ, पिनकोड- 226001

यूपी गौरव सम्‍मान योजना फार्म सबमिट करने की अंतिम तिथि क्‍या है?

गौरव सम्‍मान यूपी 2022 में आवेदन करने की Last Date 15 अक्‍तूबर 2022 / समय अपरान्‍ह 5 : 00 तक है। आप अपना फार्म इस तिथि तक अवश्‍य जमा कर दें।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट UP Gaurav Samman Yojana Avedan Kaise Kare यदि आप  उत्‍तर प्रदेश गौरव सम्‍मान योजना से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

Leave a comment