X

[सूची] UP Vridha Pension Yojana List 2023 कैसे देखें – यूपी वृद्धा पेंशन योजना आवेदन प्रोसेस

UP Vridha Pension Yojana List 2023 : उत्‍तर प्रदेश सरकार के समाज कल्‍याण विभाग के द्धारा प्रदेश के वृद्धजनों के के लिये  Uttar Pradesh Old Age Pension Scheme चलाई जा रही है। इस योजना का एक मात्र उद्देश्य आर्थिक व शारीरिक रूप से कमजोर बुजुर्ग नागरिकों को मासिक पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

ताकि ऐसी वृद्ध महिला अथवा पुरूष जो बढ़ती उम्र के कारण काम काज कर पाने में सक्षम नहीं हैं उन्‍हें अपना जीवन यापन करने में सरलता हो सके। UP Vridha Pension Yojana का लाभ उन लोगों को प्राप्‍त होता है, जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है।

वर्तमान समय में उत्‍तर प्रदेश के लाखों वृद्ध लोगों को यूपी वृद्धा पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। यदि आपके परिवार अथवा पड़ोस में ऐसा कोई वद्ध पुरूष अथवा महिला है, जिसका पंजीकरण अब तक इस योजना के तहत नहीं हुआ है, तो आप उनका पंजीकरण ऑनलाइन मोड में यूपी वृद्धावस्‍था पेंशन योजना 2023 के तहत करा सकते हैं।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको UP Old Age Pension | UP Old Age Pension Online | UP Old Age Pension Application Status | UP Old Age Pension List 2023-24 | UP Vridha Pension Yojana List 2023 | यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्‍ट  आदि के बारे में विस्‍तार से तथा Step by Step जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं कृप्‍या पोस्‍ट को अंत तक पढ़ें।

UP Vridha Pension Yojana 2023

हाल ही में यूपी की योगी सरकार ने UP Vridha Pension Yojana के तहत दी जाने वाली धनराशि में इजाफा कर दिया है। पहले यूपी वृद्धा पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 500 रूपये की धनराशि दी जाती थी।

लेकिन जनवरी 2022 से बुजुर्गों को दी जानी वाली पेंशन धनराशि को डबल कर दिया गया है। यानि अब प्रदेश के वृद्धजनों को प्रतिमाह 500 रूपये के स्‍थान पर हर महीने 1000 रूपये उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किये जायेंगें।

सरकार के इस निर्णंय का लाभ प्रदेश के 56 लाख वृद्धजनों को मिलेगा। सरकार ने इस बात की घोषणा पिछले शीतकालीन सत्र के दौरान की थी। अब सरकार ने इस संबंध में शासनादेश जारी करके अपने फैसले पर मुहर लगा दी है।

Documents Required for Uttar Pradesh Vridha Pension Yojana

  • आधार कार्ड
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • तहसीलदार द्धारा निर्गत आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का जन्‍म तिथि प्रमाण पत्र

Highlights for UP Vridha Pension Yojana List 2023

1 – योजना का नाम – उत्‍तरप्रदेश वृद्धावस्‍था पेंशन योजना

2 – राज्‍य – उत्‍तर प्रदेश

3 – पेंशन की धनराशि – 1000 रूपये (1 जनवरी 2022 से)

4 – योजना का संचालन – समाज कल्‍याण विभाग, उत्‍तर प्रदेश

5 – विभागीय वेबसाइट – यहां क्लिक करें

Eligibility Criteria for Old Age Pension UP

  • इस योजना के तहत आवेदक की न्‍यूनतम आयु 60 वर्ष होनी आवश्‍यक है।
  • वृद्धावस्‍था पेंशन में आवेदन की अधिकतम आयु 150 वर्ष है।
  • ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले आवेदक की वार्षिक आय 46080 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिये।
  • शहरी क्षेत्र के आवेदक की वार्षिक आय समस्‍त स्रोतों से 56460 रूपये से अधिक न हो हो।
  • आवेदक यदि किसी अन्‍य पेंशन योजना का लाभ ले रहा है, तो उसे पात्र नहीं माना जायेगा।
  • Also Read :
  • चरित्र प्रमाण पत्र फार्म पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?
  • आय प्रमाण पत्र फार्म डाउनलोड कैसे करें?

यूपी वृद्धा पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

UP Old Age Pension Online Apply : यदि आप अपने परिवार के किसी बुजुर्ग सदस्‍य की पेंशन के लिये आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिये आपको समाज कल्‍याण विभाग के पोर्टल https://sspy-up.gov.in पर पंजीकरण करना होगा।

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप समाज कल्‍या विभाग के एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल के Home पेज पर पहुंच जाते हैं।

यहां आपको ऊपर की ओर वृद्धा पेंशन योजना यूपी का एक Option दिखाई देगा। आप इस पर Click करें।

वृद्धावस्‍था पेंशन योजना में आवेदन करें
  • अगले पेज पर आपको ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ का विकल्‍प दिखेगा। आपको इस पर Click करना है।
  • इतना करते ही Old Age Pension Form खुल जायेगा।
वृद्धावस्‍था पेंशन फार्म नमूना
  • इस फार्म में सबसे पहले आप अपने जनपद का चुनाव करें।
  • आप नगरीय क्षेत्र के निवासी हैं अथवा ग्रामीण क्षेत्र के इसका चयन करें
  • अपनी तहसील का चयन करें
  • अपना नाम Fill करें जैसा कि आधार कार्ड पर लिखा है।
  • Gender का चुनाव करें
  • अपनी Date of Birth डालें
  • पिता / पति का नाम Fill करें
  • जाति की श्रेणी का चयन करें
  • संपर्क हेतू मोबाइल नंबर डालें
  • घर का पूरा पता भरें
  • बैंक विवरण में बैंक का नाम डालें
  • बैंक शाखा का चयन करें
  • अपना खाता नंबर डालें
  • खाता नंबर री – इंटर करें
  • IFSC Code दर्ज करें
  • आय प्रमाणित करने हेतु आय प्रमाण  पत्र संख्‍या Fill करें
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें
  • जन्‍मतिथि प्रमाण पत्र अपलोड करें
  • अब Declaration सेक्‍शन में टिक मार्क करें
  • कैप्‍चा कोड डालें और अंत में Submit बटन पर Click करें।

इस प्रकार आपका UP Old Age Pension Yojana Online Application Form सफलता पूर्वक सबमिट हो जाता है। यदि आपका आवेदन पत्र जांच के दौरान एक दम सही पाया जाता है तो कुछ समय बाद आपको यूपी वृद्धा पेंशन योजना मिलनी शुरू हो जायेगी।

UP Vridha Pension Yojana List Kaise Dekhe – यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्‍ट 2023

उत्‍तर प्रदेश वृद्धावस्‍था पेंशन में आवेदन करने के बाद सभी आवेदक यह जानना चाहते हैं कि उनका नाम UP Old Age Pension List 2023-24 में शामिल हुआ है अथवा नहीं। इस बात की जानकारी करने के लिये आपको UP Old Age Pension Beneficiary Status चेक करना होगा। यदि आपका नाम यूपी वृद्धा पेंशन लिस्‍ट में दिखाई पड़ रहा है तो आपके बैंक खाते में पेंशन की धनराशि ट्रांसफर होना सुनिश्‍चत है।

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप UP Vridha Pension Yojana List के जनपद वार सेक्‍शन पर पहुंच जाते हैं।

बुढ़ापा पेंशन की जिलावार सूची

यहां आपका संबंध जिस जिले से है आप उस पर Click करें। हम यहां पर अम्‍बेडकर नगर पर क्लिक कर रहे हैं।

वृद्धा पेंशन विकासखंड वार सूची

अब एक नया विकास खंड वार पेज ओपन होगा। आप उस विकास खंड के नाम पर क्लिक करें, जिस विकास खंड में आप रहते हैं। हम यहां अकबर पुर विकास खंड पर क्लिक कर रहे हैं।

ग्राम पंचायत वार वृद्धा पेंशन सूची

इतना करते ही ग्राम पंचायत वार पेज Open होता है। आपको यहां अपनी ग्राम पंचायत के नाम पर Click करना है। हम यहां पर अफजलपुर पर क्लिक कर रहे हैं।

अगले पेज पर ग्राम पंचायत अफजलपुर में जितने लोगों को पेंशन मिली है, उनकी संख्‍या दिखाई पड़ती है। हम यहां चौथी तिमाही की कुल पेंशनर्स की संख्‍या पर क्लिक कर रहे हैं।

फाइनल लाभार्थी सूची में अपना नाम खोजें

इस प्रकार हमें ग्राम अफजलपुर की ग्राम वार Vridha Pension Yojana List Uttar Pradesh में स्‍वीकृत नाम दिखाई पड़ने लगते हैं। अब आप अपना नाम बताये गये तरीके से Vridha Pension Suchi 2023 तलाश सकते हैं।

FAQ – अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

क्‍या करदाता वृद्धा पेंशन योजना के लिये Eligible हैं?

विगत वर्ष के बजट में 80CCD (1) के तहत 50000 रूपये की अतिरिक्‍त कटौती शामिल की गयी है। कर योग्‍य आय वाले वृद्धजन पेंशन योजना के लिये पात्र नहीं हैं।

क्‍या एक महिला विधवा पेंशन व वृद्धा पेंशन दोनों का लाभ ले सकती है?

जी हां, नियम यह कहता है कि विधवा पेंशन के लिये पात्र आयु 18-65 साल है तथा Old Age Pension के लिये पात्र आयु 60 वर्ष है। इसलिये महिला यदि पहले से ही विधवा है तो दोनों पेंशन योजनाओं का लाभ मिलता है।

UP Vridha Pension Yojana List कब आती है?

वृद्धावस्‍था पेंशन योजना लिस्‍ट प्रत्‍येक वर्ष बजट में धनराशि आवंटित हो जाने के बाद प्रकाशित होती है।

बुजुर्गों को 2023 से यूपी में कितनी पेंशन मिलेगी?

यूपी में 1 जनवरी 2022 से प्रतिमाह 1000 रूपये की पेंशन प्रदान की जा रही है।

यूपी में पेंशन की धनराशि वर्ष में कितनी बार और कितने अंतराल में ट्रांसफर की जाती है?

उत्‍तरप्रदेश पेंशन योजना के तहत समाज कल्‍याण विभाग के द्धारा वर्ष में 4 बार पेंशन बैंक खाते में क्रेडिट की जाती है। यह प्रति तिमाही के अंतराल पर भेजी जाती है।

क्‍या sspy पोर्टल पर आम नागरिक घर बैठे Online Apply कर सकते हैं?

जी हां, यूपी के एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल (एसएसपीवाई पोर्टल) के जरिये राज्‍य का कोई भी आम नागरिक किसी भी पेंशन योजना में आवेदन कर सकता है।

उत्‍तर प्रदेश Old Age Pension Yojana Helpline Number क्‍या है?

यूपी ओल्‍ड ऐज पेंशन योजना हेल्‍पलाइन नंबर 18004190001 है।

क्‍या हेल्‍पलाइन नंबर पर 24×7 बात कर समस्‍या का निदान पाया जा सकता है?

जी नहीं, इस नंबर पर केवल ऑफिस टाइम और वर्किंग डे पर ही बात करना संभव है। हेल्‍पलाइन नंबर 24 घंटे सक्रिय नहीं रहता है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट UP Vridha Pension Yojana List 2023 Kaise Dekheयूपी वृद्धा पेंशन योजना आवेदन प्रोसेस यदि आप Vridha Pension List 2023 से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

This post was last modified on May 1, 2023 12:04 am