CG Mukhyamantri Vriksh Sampada Yojana Registration: छत्तीसगढ़ की जन लोकप्रिय सरकार के द्धारा प्रदेश के आम नागरिकों के लिये नयी योजना लागू की है। इस योजना का नाम छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना है। वृक्ष संपदा योजना के तहत प्रदेश के नागरिकों की सहमति से उनकी निजी जमीन पर वाणिज्यक वृक्षारोपण किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ की यह योजना बहुत ही शानदार है। इस योजना के लागू होने के बाद पूरे राज्य में पर्यावरण के प्रति लोगों के नजरिये में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आम नागरिक जिनके पास जमीन खाली पड़ी हुई है।
वह इस योजना को हाथों हाथ ले रहे हैं। Mukhyamantri Vriksh Sampada Yojana एक और जहां राज्य में ग्रीन एरिया के विकास में महत्वपूर्णं भूमिका अदा कर रही है, वहीं दूसरी ओर वृक्ष संपदा योजना CG के तहत वृक्षारोपण कराने से उन्हें बड़ा आर्थिक लाभ भी हासिल हो रहा है।
CG वृक्ष संपदा योजना के तहत केवल वाणिज्यक लाभ प्रदान करने वाले वृक्षों का ही रोपण किया जा रहा है। अन्य वृक्षों को इस योजना के दायरे से बाहर रखा गया है। जो पेड़ इस योजना के तहत लगाये जा रहे हैं, उनके परिवक्व हो जाने पर इनका व्यवसायिक इस्तेमाल भू-स्वामियों के द्धारा किया जा सकेगा। जिससे उन्हें बड़ा आर्थिक लाभ तो प्राप्त होगा ही साथ ही प्रदेश के पर्यावरण में भी सुधार दर्ज किया जा सकेगा।
Mukhyamantri Vriksh Sampada Yojana क्या है – वृक्ष संपदा योजना छत्तीसगढ़
Vriksh Sampada Yojana Kya Hai: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत किसानों / आम नागरिकों / संस्थानों / स्कूलों / कॉलेजों / महाविद्धालयों / प्राइवेट कंपनियों / सरकारी विभागों की खाली पड़ी जमीन पर उनकी सहमति से सघन वाणिज्यक उपयोग में आने वाले वृक्षों को लगाया जा रहा है।
CG Vriksh Sampada Yojana दोहरी भूमिका वाली स्कीम है। एक और जहां यह पर्यावरण संतुलन की दिशा में काम कर रही है, वहीं वाणिज्यक श्रेणीं के वृक्षों का वृक्षारोपण होने से प्रदेश के वाणिज्यक क्षेत्र में इसके उत्पादों में वृद्धि कर रही है।
इस योजना का संचालन राज्य के उद्धान विभाग / कृषि विभाग / वन विभाग तथा सहयोगी संस्था / निजी कंपनियों के माध्यम से किया जा रहा है। यह सभी जिम्मेदार एजेंसियां / विभाग वृक्षारोपण परिपक्व होने पर निर्धारित समर्थन मूल्य पर वनोपज को बेंचने की व्यवस्था करेंगीं तथा मजबूत बाजार उपलब्ध करायेंगीं।
Key Highlights of Mukhyamantri Vriksh Sampada Yojana
- योजना का नाम – सीजी मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना
- लागू करने वाला राज्य – छत्तीसगढ़
- किसने लागू की – मुख्यमंत्री भूपेश वघेल जी ने
- योजना के लाभार्थी – राज्य के सभी नागरिक व सरकारी / गैरसरकारी संस्थान
- योजना का लाभ – 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ 10 हजार रूपये बोनस प्रति एकड़
- आवेदन का प्रकार – ऑफलाइन
- आधिकारिक वेबसाइट – cgforest.com/
सीजी वृक्ष संपदा योजना के उद्देश्य
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना छत्तीसगढ़ के तहत निजी / सरकारी / गैरसरकारी स्कूल / कॉलेज / संस्थानों की खाली पड़ी जमीन पर सघन वृक्षारोपण कराना है।
इस योजना के तहत पौधरोपण की भावना का विकास किया जा रहा है। ताकि लोग प्रकृति के नजदीक रहते हुये वाणिज्यक लाभ प्राप्त कर सकें।
इस योजना का मूल उद्देश्य यह भी है कि वाणिज्यक वृक्षों के माध्यम से वनोउपज आधारित उद्धोगों को बढ़ावा देते हुये किसानों व आम नागरिकों को रोजगार प्रदान करना व वनोउपज से आर्थिक लाभ प्रदान करना है।
Vriksh Sampada Yojana का उद्देश्य जंगलों पर से कटान का दबाव को कम करना है। इससे जंगल और वन्य जीवन सुरक्षित रहेगा।
आम नागरिकों को खाली पड़ी भूमि पर वाणिज्यक वृक्षों के रोपण के लिये प्रोत्साहित करना है साथ ही वृक्षारोपण के लिये आगे आने वाले किसानों / आम नागरिकों को 50% सब्सिडी प्रदान करना है।
- Also Read :
- यूपी विधवा पेंशन सूची का स्टेटस कैसे चेक करें?
- सहारा का पैसा सेंट्रल रजिस्ट्रार पोर्टल से कैसे मिलेगा?
- गौमूत्र खरीद योजना में पंजीकरण कैसे करें?
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के प्रमुख लाभ
- इस योजना के तहत किसानों / नागरिकों / संस्थानों को खाली पड़ी जमीन पर वृक्षारोपण की सहमति प्रदान करने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
- जो किसान / नागरिक खाली जमीन पर वाणिज्यक वृक्षारोपण का कार्य करायेंगें उन्हें सब्सिडी के साथ साथ अगले 3 साल तक प्रति एकड़ 10,000 रूपये का बोनस भी प्रदान किया जायेगा।
- योजना के तहत लगाये गये पेड़ों के परिपक्व हो जाने की स्थिति में उनका कटान किया जा सकेगा और उसका लाभ सीधे तौर पर किसान व आम नागरिकों को मिलेगा।
- वृक्ष संपदा योजना CG से भू स्वामियों को बड़ा आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।
- राज्य के ऐसे बेरोजगार युवा जिनके पास स्वयं की जमीन है, वह इस योजना का लाभ उठा कर खुद के लिये रोजगार का सृजन कर सकते हैं।
- वाणिज्यक वनोपज से लोगों की आय में भारी वृद्धि होगी।
- योजना के तहत इमारती लकड़ी के वृक्ष भी लगाये जायेंगे, जिससे इमारती लकड़ी के आयात पर लगाम लग सकेगी।
- यह योजना लकड़ी आधारित उद्धोगों को बढ़ावा देगी, क्योंकि यह उद्धोग लकड़ी की कमी के चलते संकट के दौर से गुजर रहा है।
- इस योजना से राज्य में ग्रीन बेल्ट का विकास होगा और राज्य के लोगों को पर्यावरण संबंधी समस्याओं से छुटकारा भी मिलेगा।
Eligibility Criteria for Chhattisgrah Vriksh Sampada Yojana
- Chhattisgrah Vriksh Sampada Yojana के लिये छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी ही आवेदन करने के लिये पात्र होंगे।
- यह योजना समाज के सभी वर्गों के लिये समान रूप से लागू है।
- 18 साल से अधिक आयु वर्ग के सभी लोग वृक्ष संपदा योजना के लिये पात्र माने जाते हैं।
- सरकारी विभाग / सरकारी स्कूल / सरकारी व गैर सरकारी संस्थान आदि भी पात्र माने जाते हैं।
वृक्ष संपदा योजना में कौन कौन आवेदन कर सकता है
- आम भू-स्वामी
- प्रदेश के किसान
- शासकीय व अर्द्धशासकीय संस्थान
- छत्तीसगढ़ शासन के स्वायत्त संस्थान
- सरकारी शिक्षण संस्थायें
- गैर सरकारी शिक्षण संस्थायें
- गैर शासकीय संस्थायें
- निजी ट्रस्ट
- राज्य की सभी पंचायतें
- ऐसे व्यक्ति या किसान जिन्हें शासन के द्धारा पटटे की भूमि प्रदान की गयी है।
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ वृक्ष संपदा योजना के तहत कौन कौन से पेड़ों का रोपण किया जा रहा है
- टिशू कल्चर सागौन
- मिलिया डूबिया
- सफेद चंदन
- क्लोनल नीलगिरी
- टिशू कल्चर बांस
- रक्त चंदन
- क्लोनल यूकेलिप्टस
- आंवला
- खमार
- शीशम
- महानीम आदि का वृक्षारोपण किया जा रहा है।
Documents Required for Vriksh Sampada Yojana
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- कोई भी जमीनी दस्तावेज / प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- संस्था आदि का प्रमाणपत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म, लाभ व पात्रता – Vriksh Sampada Yogana Registration Process
CG Vriksh Sampada Yogana Me Avedan Kaise Kare: यदि आपके पास खाली पड़ी भूमि है या फिर आप कृषि कार्य के बजाये वाणिज्यक वृक्षों को लगा कर आय में वृद्धि करना चाहते हैं तो आप छत्तीसगढ़ की वृक्ष संपदा योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना में आवेदन करने के लिये आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसलिये इसे ध्यान से पढ़ें।
- सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ Vriksh Sampada Yogana Form वन विभाग / उद्धान विभाग में जाकर लेना होगा।
- योजना का फार्म मिल जाने के बाद आपको इसे साफ साफ अक्षरों में भरना है।
- फार्म भर जाने के बाद आपको इस पर नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना है और सभी दस्तावेजों को संलंग्न करना है।
- इसके बाद आपको फार्म सभी दस्तावेजों को स्वहस्ताक्षरित करना है।
- वृक्ष संपदा योजना एप्लीकेशन फार्म पूरी तरह तैयार हो जाने के बाद आपको इसे वन विभाग / उद्धान विभाग के कार्यालय में जाकर जमा कर देना है।
- आपके द्धारा फार्म जमा कर दिये जाने के बाद आपके आवेदन पत्र की जांच की जायेगी तथा स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा।
यदि जांच में आपका आवेदन पत्र पूरी तरह सही पाया जाता है तो आपको इस योजना का लाभार्थी घोषित करके आपकी जमीन पर वाणिज्यक वृक्षारोपण का कार्य करा दिया जायेगा।
- Also Read :
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन कैसे किया जाता है?
- दिव्यांग पालनहार योजना यूपी में आवेदन कैसे करें?
FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना को कब लागू किया गया था?
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश वघेल ने वृक्ष संपदा योजना को 17 दिसंबर को गौरव दिवस के अवसर पर लागू किया था।
क्या योजना के तहत लगाये गये पेड़ों की कटाई के लिये अनुमति की जरूरत पड़ेगी?
कुछ श्रेणी के पेड़ों की कटाई के लिये आपको पूर्व अनुमति लेने की आवश्यक्ता नहीं है, लेकिन चंदन, शीशम व सागौन जैसे वृक्षों की कटाई के लिये आपको अनुविभागीय अधिकारी राजस्व या फिर वन विभाग से सूचना देकर अनुमति प्राप्त करनी होगी।
वृक्ष संपदा योजना के तहत 5 एकड़ निजी भूमि पर सघन वृक्षारोपण करने के लिये कितना सब्सिडी अनुदान प्रदान किया जा रहा है?
यदि आप 5 एकड़ निजी भूमि पर वृक्षारोपण कराना चाहते हैं तो इसके लिये 100% अनुदान सब्सिडी की व्यवस्था की गयी है। लेकिन यदि 5 एकड़ से ज्यादा भूमि है तो आपको 50 प्रतिशत अनुदान ही प्रदान किया जायेगा।
क्या किसानों की बिना सहमति से उनकी भूमि पर वृक्षारोपण करा सकती है?
जी नहीं, योजना के नियमों के अनुसार वृक्षारोपण के लिये नागरिकों / संस्थानों व किसानों की सहमति जरूरी होगी।
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना दिशानिर्देश क्या हैं?
वृक्ष संपदा योजना के दिशा निर्देश पढ़ने के लिये आपको वन विभाग छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट पर पढ़ने को मिल सकते हैं।
वृक्षारोपण के लिये सरकारी सब्सिडी क्यों दी जाती है?
लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने के लिये वृक्षारोपण करने के लिये प्रोत्साहित करने के मकसद से सरकारी सब्सिडी प्रदान की जाती है।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना – CG Mukhyamantri Vriksh Sampada Yojana Registration Kaise Kare यदि आप मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म, लाभ व पात्रता आदि के विषय में कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।