Sahara India का पैसा Central Registrar से कैसे मिलेगा | Sahara India Central Registrar Refund Process Online 2023

Sahara India Central Registrar Se Paisa Kaise Milega : Sahara Refund Latest News: सहारा निवेशकों की बल्ले-बल्ले, नियम के दायरे में आने वाले इन निवेशकों को मिलेगा अटका पैसा, जानिए ताजातरीन जानकारी। Sahara India Pariwar की कंपनियों में देश के आम निवेशक जोकि मिडिल क्‍लास व निम्‍न वर्ग से आते हैं, उनका पैसा पिछले करीब 12 साल से फंसा हुआ है।

पिछले 12 साल से सहारा में अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा जोड़ जोड़ कर जमा कराने वाले निवेशक भुगतान के लिये सहारा कार्यालयों के चक्‍कर काट रहे हैं। लेकिन उनकी चप्‍पलें घिस गयीं किंतु अब तक उन्‍हें भुगतान नहीं मिला है। सहारा क्राइसिस से पीडि़त निवेशक व एजेंट देश के सभी राज्‍यों में भुगतान के लिये आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से भी इस दिशा में कोई बड़ा कदम अब तक नहीं उठाया गया है।

जिसकी वजह से सरकार, सेबी व सहारा की भूमिका संदिग्‍ध जान पड़ रही है। लेकिन भला हो सुप्रीम कोर्ट का जिसने एक मामले की सुनवाई के दौरान एक ऐसा फैसला सुनाया जिससे सहारा के गरीब निवेशकों को थोड़ी राहत मिली है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा कि सहारा – सेबी खाते में जमा 24 हजार करोड़ रूपये की धनराशि में से 5000 करोड़ रूपये केंद्रीय रजिस्‍ट्रार (Central Registrar) को सौंपें जाने का फैसला दिया और कहा कि इन पैसों से सहारा के निवेशकों का भुगतान किया जाये और एक पारदर्शी भुगतान प्रक्रिया के सिस्‍टम का विकास किया जाये।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Sahara India Supreme Court | Sahara India Refund Process Online 2023 | Sahara India Payment News | Sahara India Braking News | Sahara Central Registrar Bhugtan News Today आदि के विषय में विस्‍तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जिसका लाभ उठा कर आप सहारा का भुगतान आसानी से हासिल कर सकते हैं।

Sahara India Central Registrar Refund Latest News क्‍या है

Sahara India Central Registrar Refund Process Online
सहारा के भुगतान संबंधी नयी जानकारी

Sahara Refund News Central Registrar Refund Process : सहारा इंडिया परिवार की 4 कंपनियां ऐसी हैं जो केंद्रीय रजिस्‍ट्रार यानि Central Registrar सहकारी समिति के यहां पंजीकृत हैं। इन्‍हीं पंजीकृत कंपनियों में जमा धन को केंद्रीय रजिस्‍ट्रार के द्धारा सहारा के गरीब निवेशकों को पैसा सौंपा जाना है।

जिसके लिये माननीय सुप्रीम कोर्ट भी अहम फैसला दे चुका है। सहारा में फंसें पैसे को पाने के लिये आपको केंद्रीय रजिस्‍ट्रार को शिकायती पत्र लिख कर इस बात की जानकारी देनी है कि आपका पैसा पैसा सहारा कंपनी में फंसा हुआ है और किस प्रकार कंपनी के अधिकारियों व एजेंटों ने आपको बहला फुसला कर व गलत जानकारी देकर पैसा जमा कराया है।

यह शिकायत स्‍पीड पोस्‍ट / रजिस्‍टर्ड डाक द्धारा केंद्रीय रजिस्‍ट्रार के पते पर भेजी जानी है। साथ ही इस शिकायत के साथ आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, सहारा पासबुक, बांड इत्‍यादि की फोटो कॉपी भी संलंग्‍न करनी है। यदि आपने यह काम कर लिया तो केंद्रीय रजिस्‍ट्रार 5000 करोड़ रूपये की धनराशि में से आपको जांच के बाद जमा रकम का भुगतान कर देगा।

क्‍या Sahara India Central Registrar पैसा रिफंड करने का अधिकारी है?

यह एक बहुत बड़ा सवाल है। जैसा कि हमनें आपको ऊपर बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सेबी ने 5000 करोड़ रूपये की धनराशि केंद्रीय रजिस्‍ट्रार को सौंपी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में ही Sahara India Central Registrar Refund का प्रोसेस लांच करने जा रहा है। चूंकि माननीय उच्‍चमतम न्‍यायालय के आदेश का पालन करना अब केंद्रीय रजिस्‍ट्रार की मजबूरी है। इसलिये वह सहारा के भुगतान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिये कानूनी रूप से बाध्‍य हो चुका है। यदि वह ऐसा नहीं करता है तो इसे न्‍यायालय की अवहेलना माना जायेगा और उसे सुप्रीम कोर्ट में जवाब देना पड़ेगा।

क्‍या सहारा का भुगतान लेने के लिये Central Registrar से शिकायत करना जरूरी है?

सहारा सेबी विवाद जुड़े मामले में कोर्ट का फैसला आने के बाद केंद्रीय रजिस्‍ट्रार सहकारिता मंत्रालय ने एक प्रेस नोट जारी करके कहा कि जो निवेशक केंद्रीय रजिस्‍ट्रार के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज करा कर भुगतान के लिये दावा करेंगें, उन्‍हें भुगतान की प्रक्रिया में शामिल करते हुये पारदर्शी तरीके से Sahara Ka Payment कर दिया जायेगा।

इसलिये यदि आप सहारा का भुगतान पाना चाहते हैं तो आपको भी Kendriya Registrar के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज करानी होगी। यह एक अनिवार्य प्रोसेस है। इसलिये आपको इसे पूरा करना ही होगा।

अब तक केंद्रीय रजिस्‍ट्रार को सहारा भुगतान संबंधी कितनी शिकायतें पहुंची हैं

केंद्रीय रजिस्‍ट्रार कार्यालय के द्धारा सहारा भुगतान संबंधी प्रेस नोट जारी किये जा रहे हैं। इन्‍ही प्रेस नोट के अनुसार अब तक Central Registrar Refund Process के तहत अब तक 1,50,000 हजार से ज्‍यादा शिकायतें प्राप्‍त हो चुकी हैं। जिनकी जांच कर डाटा फीडिंग का काम किया जा रहा है।

क्‍या पीएम मोदी व केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा भुगतान के संबंध में कोई आधिकारिक बयान दिया है?

1 व 2 जुलाई 2023 को सहकारिता मंत्रालय के द्धारा 17वीं सहकारिता कांग्रेस सम्‍मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्‍मेलन को पीएम मोदी व अमित शाह जी ने भी संबोधित किया था। सहारा निवेशकों की निगाहें इस सहकारिता सम्‍मेलन पर लगी हुई थीं। उनका अनुमान था कि पीएम मोदी व सहकारिता मंत्री अमित शाह सहारा भुगतान के संबंध में भी कुछ कहेंगें। लेकिन सहारा निवेशकों को उस समय घोर निराशा का सामना करना पड़ा जब न तो पीएम मोदी ने सहारा भुगतान कैसे होगा के संबंध में कुछ कहा और न ही अमित शाह जी ने। जिसके बाद समूचे देश के सहारा निवेशकों में गुस्‍सा भी देखा गया।

सहकारिता कांग्रेस के बाद Central Registrar ने जल्‍द पोर्टल लांच करने की बात कही

17वीं सहकारिता कांग्रेस में व्‍याप्‍त चुप्‍पी के कारण सहारा निवेशकों में उपजे गुस्‍से को शांत करने के लिये आननफानन में Central Registrar ने एक प्रेस रिलीज जारी करके कहा कि सहकारिता मंत्रालय जल्‍द ही Sahara India Central Registrar Refund के लिये Portal लांच करने जा रहा है। जिसके जरिये सहारा निवेशकों को भुगतान किया जायेगा।

बड़ी खबर यह है कि आज 18 जुलाई को केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के द्धारा Sahara Refund Portal – CRC Sahara Refund Portal को विधिवत रूप से लांच कर दिया गया है। आप इस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। इसके बाद आप रिफंड पाने के अधिकारी हो सकते हैं। सहारा भुगतान के लिये यह बहुत जरूरी कदम है। इसलिये ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर जाकर जरूर करें।

Sahara India Central Registrar Refund News – सहकारिता मंत्रालय ने e-kyc के लिये जारी की अधिसूचना

हाल ही में Sahara Ka Bhugtan Kaise Hoga के संबंध में व्‍याप्‍त शंकाओं का समाधान करते हुये एक अधिसूचना जारी की है। जिसमें कहा गया है कि सहारा के जमाकर्ताओं को ऑनलाइन e-kyc की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जिसके बाद ही सहारा निवेशकों की पहचान का काम पूरा हो सकेगा व उन्‍हें e-kyc for sahara india कराने के बाद ही भुगतान प्राप्‍त हो सकेगा।

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होने पर ही मिलेगा जमा पैसा – सहारा का भुगतान पाने के लिये आधार से मोबाइल नंबर लिंक करवायें

Sahara India Central Registrar Refund के तहत जारी अधिसूचना के बाद सहारा के निवेशकों को अपने आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक करवाना होगा। बिना मोबाइल नंबर लिंक किये आप Sahara India e-kyc Central Registrar Refund प्रोसेस में अपनी भागीदारी नहीं कर सकते हैं।

सहकारिता मंत्रालय के द्धारा बार बार यह कहा जा रहा है कि Sarara India Refund Portal स्‍टॉक होल्डिंग डाक्‍यूमेंट सर्विसेज के द्धारा लांच किया जा रहा है। इसी पोर्टल के जरिये आपको ऑनलाइन ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की जानी है। ई-केवाईसी की प्रक्रिया के दौरान आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। जिसे Fill करके सबमिट करने के बाद ही ऑनलाइन e-kyc की प्रक्रिया पूरी होगी। यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं है तो ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायेगी। जिसकी वजह से आपको भुगतान भी नहीं मिलेगा।

Sahara India Central Registrar Refund प्रोसेस के तहत किन किन कंपनियों का भुगतान किया जा रहा है

  • सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
  • सहारयन यूनिवर्सल मल्‍टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड
  • हमारा इंडिया
  • स्‍टार्स मल्‍टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड

Sahara India Central Registrar Refund Portal कब शुरू होगा

माना जा रहा था कि 1 व 2 जुलाई 2023 के दौरान होने वाली 17वीं सहकारिता कांग्रेस सम्‍मेलन के दौरान सहारा रिफंड पोर्टल केंद्रीय रजिस्‍ट्रार सहकारिता मंत्रालय के द्धारा लांच किया जायेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेकिन केंद्रीय रजिस्‍ट्रार ने इस बात का भरोसा दिलाया है कि आने वाले कुछ दिनों में Sahara Refund Portal लांच कर दिया जायेगा और लोग इस पर Online e-kyc की प्रक्रिया पूरी करके अपना भुगतान हासिल कर पायेंगें।

Sahara Ka Bhugtan Kab Hoga नई खबर निवेशकों के लिये

सहारा इंडिया के एक रीजनल मैनेजर ने बताया कि 29 मार्च 2023 को माननीय उच्‍चतम न्‍यायालय ने जो फैसला सुनाया था। उसके तहत देश के केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने सहारा के गरीब निवेशकों को अगले 10 माह में राहत दिये जाने की बात कही थी। ऐसे में जिन निवेशकों ने Central Registrar के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। उसके डाटा वेरीफिकेशन के लिये CRC के द्धारा सहारा कार्यालयों से सूचनायें व सत्‍यापन रिपोर्ट मांगी गयी है। जिसे सीआरसी को सौंपा जा रहा है। ऐसे में उम्‍मीद की जाती है आगामी कुछ महीने में भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।

भुगतान की प्रक्रिया कठिन होने से सहारा के निवेशकों में गुस्‍सा क्‍यों है?

जैसे जैसे सहारा इंडिया भुगतान पोर्टल लांच होने की तारीख नजदीक आती जा रही है। वैसे वैसे सहारा के निवेशकों में गुस्‍से की भावना भी बढ़ती जा रही है। इसका कारण यह है कि देश के गरीब व कम पढ़े लिखे निवेशकों को सहारा के भुगतान संबंधी प्रक्रिया कठिन लग रही है। ई-केवाईसी प्रोसेस को लेकर उनके अंदर गुस्‍सा दिखाई पड़ रहा है। निवेशकों का मानना है कि सहारा की पासबुक व बांड आदि में सहारा कंपनी के एजेंटों व अधिकारियों ने तमाम गलतियां की हैं। जैसे बांड/ पासबुक आदि पर नाम गलत तरीके से प्रिंट किये हुये हैं। ऐसे में यदि भुगतान प्रक्रिया लचीली नहीं बनायी गयी तो लोग Central Registrar के खिलाफ धरना प्रर्दशन / आंदोलन भी कर सकते हैं।

निवेशकों का साफ मानना है जो गलती उनके द्धारा नहीं की गयी है, उसके लिये उन्‍हें जिम्‍मेदार ठहराया जाना न्‍यायोचित नहीं है। निवेशकों का यह गुस्‍सा जायज भी है। यदि भुगतान प्रक्रिया में लचीलापन नहीं लाया गया तो सहारा निवेशक और अधिक नाराज हो सकते हैं। ऐसे में सहकारिता मंत्रालय को विभिन्‍न मामलों पर लचीला रूख अपनाना चाहिये। ताकि भुगतान के समय किसी को कोई दिक्‍कत न हो।

सहारा का पेमेंट कितना मिलेगा Central Registrar Refund Process के तहत

केंद्रीय रजिस्‍ट्रार के द्धारा अब तक यह स्‍पष्‍ट नहीं किया गया है कि वह सहारा की विभिन्‍न जमा योजनाओं में फंसे पैसे को कितने ब्‍याज के साथ रिफंड करेगी। वैसे निवेशक चाहते हैं उनका पैसा BUDS ACT 2019 के नियमों के तहत किया जाये तथा साथ में हर्जाने की रकम Add करके भुगतान किया जाये। यदि सहारा निवेशकों को भुगतान के समय लंबी अवधि के निवेश के बावजूद पर्याप्‍य ब्‍याज के साथ पैसा नहीं मिलता है, तो उनमें गुस्‍से की भावना और अधिक पनप सकती है। इस बात को सहारा निवेशका विभिन्‍न शहरों में होने वाली निवेशक मोर्चा की बैठकों के दौरान भी उठाया जा रहा है। अब देखने वाली बात यह है कि केंद्रीय रजिस्‍ट्रार सहारा के गरीब व छोटे तबकों के निवेशकों को मूलधन वापस करती है / या 10% ब्‍याज के साथ वापस करती है / या फिर BUDS ACT 2019 के तहत कुल जमा मूलधन की 3 गुना राशि हर्जाने सहित वापस करती है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Sahara India का पैसा Central Registrar से कैसे मिलेगा | Sahara India Central Registrar Refund Process Online 2023 यदि आप Sahara Refund Portal ekyc के संबंध में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

3 thoughts on “Sahara India का पैसा Central Registrar से कैसे मिलेगा | Sahara India Central Registrar Refund Process Online 2023”

  1. सर जी सहारा इंडिया रिफन्‍ड का – पैसा निकालने के लिए कोई लिंक हो तो बताएँ और कैसे भरना है

    Reply
    • लिंक पोर्टल शुरू होते ही आपको दे दिया जायेगा। फिलहाल जो लिंक शो हो रहा है, वह स्‍पैम हो सकता है क्‍योंकि आधिकारिक सूचना अब तक मंत्रालय व विभाग के द्धारा नहीं दी गयी है।

      Reply

Leave a comment