Pithachi Girni (flour mill) Yojana Registration कैसे करें | पिठाची गिरणी योजना महाराष्ट्र

Pithachi Girni Yojana in Hindi : महाराष्‍ट्र सरकार के द्धारा राज्‍य में अनुसूचित जाति / जनजाति की महिलाओं को मुफ्त पिठाची गिरनी प्रदान करने के लिये अनुदान प्रदान किया जा रहा है। Pithachi Girni (flour mill) Yojana के तहत यह अनुदान बतौर सब्सिडी के रूप में दिया जाता है।

मोफत पिठाची गिरनी योजना महाराष्‍ट्र के कई जिलों में लागू की गयी है। यह योजना विशेष रूप से ग्रमीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं के लिये है। फिलहाल इस योजना का लाभ शहरी इलकों की आर्थिक रूप से कमजोर अुनसूचित जाति / जनजाति की महिलाओं को दिया जा रहा है या नहीं। इस बात की जानकारी उपलब्‍ध नहीं हो पा रही है।

महाराष्‍ट्र की पिठाची गिरनी योजना पिछले काफी वर्षों से लागू है और इस योजना के तहत अभी तक सैंकड़ों महिलाओं ने फ्री आटा चक्‍की प्राप्‍त करने में सफलता पायी है। यह योजना राज्‍य की महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा योगदान दे रही है।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Free Flour Mill Scheme in Maharashtra | Flour Mill Machine | Free Aata Chakki Yojana in Maharastra | मोफत पिठाची गिरणी योजना | पिठाची गिरणी योजना फार्म डाउनलोड आदि के विषय में विस्‍तार से जानकारी प्रदान करेंगें। इसलिये पोस्‍ट को अंत तक अवश्‍य पढ़ें।

Pithachi Girni Yojana क्‍या है – मोफत पिठाची गिरणी योजना महाराष्‍ट्र 2023

Pithachi Girni (flour mill) Yojana Registration Kaise Kare
पिठाची गिरणी योजना महाराष्‍ट्र में पंजीकरण का प्रोसेस

Mofat Pithachi Girni Yojana Kya Hai : मोफत पिठाची गिरणी योजना के तहत महाराष्‍ट्र राज्‍य के कई जिलों में फ्री आटा चक्‍की अनुसूचित जाति / जनजाति की महिलाओं को 90% अनुदान पर प्रदान की जाती है। यह अनुदान उन्‍हें पिठाची गिरणी की खरीद के कुटेशन / बिल पर सब्सिडी के रूप में प्रदान किया जाता है।

योजना के तहत मिलने वाली पिठाची गिरणी का इस्‍तेमाल महिलायें व्‍यवसायिक रूप से आटा पीसने के लिये कर रही हैं। जिससे उनका आर्थिक स्‍तर ऊंचा उठ रहा है। यह योजना अनुसूचित जाति / जन‍जाति की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बनाने के लिये चलाई जा रही है।

Pithachi Girni Yojana (Free Flour Mill Scheme) के मुख्‍य बिंदू

  • योजना का नाम – मोफत पिठाची गिरणी योजना
  • लागू करने वाला राज्‍य – महाराष्‍ट्र
  • किसने लागू की – मुख्‍यमंत्री महाराष्‍ट्र
  • लाभार्थी वर्ग – अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग की महिलायें
  • उद्देश्य – महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनाना

Document Required for Mofat Pithachi Girni Scheme 2023

इस योजना में आवेदन करने के लिये आपके पास निम्‍न प्रकार के दस्‍तावेजों का होना जरूरी है

Eligible Criteria for Free Flour Mill Scheme

  • इस योजना के लिये महाराष्‍ट्र राज्‍य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग की महिलाओं को पात्र हैं।
  • महाराष्‍ट्र के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं को पिठाची गिरणी योजना 2023 के पात्र माना जाता है।
  • राज्‍य की ऐसी महिलायें जिनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 20 हजार रूपये या इससे कम हैं, उन्‍हें महाराष्‍ट्र मोफत पिठाची गिरणी योजना के लिये पात्र माना जाता है।
  • योजना के नियमानुसार सिर्फ महिलाओं को पात्र माना जाता है।
  • जिन महिलाओं की आयु 18-60 साल है, वह पिठाची गिरणी योजना में आवेदन कर सकती हैं।
  • आर्थिक रूप से कमजोर महिलायें ही इस योजना में आवेदन करने की पात्र होंगी।

Pithachi Girni Yojana Online Application Form कैसे भरते हैं

Pithachi Girni (flour mill) Yojana Registration Kaise Kare : यदि आप Free Flour Mill Yojana Maharastra के जरिये पिठाची गिरणी पाना चाहती हैं, तो इसके लिये आपको पिठाची गिरणी फार्म की जरूरत पड़ेगी। यह फार्म आप इंटरनेट के जरिये आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकती हैं या फिर सीधे जिला परिषद कार्यालय में जाकर निशुल्‍क ले सकती हैं।

पिठाची गिरणी योजना के तहत अनुदान हमें कैसे मिलता है?

मोफत पिठाची गिरणी योजना के तहत आटा चक्‍की खरीद के लिये सरकार के द्धारा 90% अनुदान सब्सिडी के रूप में दिया जाता है। जिसे देने की प्रक्रिया अनुसूचित जाति / जन‍जाति वर्ग की महिला के आवेदन करने के पश्‍चात शुरू होती है। जब आवेदन पत्र स्‍वीकार कर लिया जाता है, तो अनुदान की राशि सीधे लाभार्थी महिला के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

मोफत पिठाची गिरणी योजना से संबंधित अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

क्‍या Free Flour Mill Scheme के तहत पुरूषों को फ्री आटा चक्‍की मिल सकती है?

जी नहीं, यह योजना केवल महिलाओं के लिये लागू है।

क्‍या योजना के तहत मिलने वाली आटा चक्‍की पर पुरूष पिसाई का काम कर सकते हैं?

यदि लाभार्थी महिला चाहे तो पुरूष को बतौर कर्मचारी आटा पिसाई के काम पर रख सकती है।

क्‍या सामान्‍य वर्ग की महिलायें पिठाची गिरणी योजना का लाभ उठा सकती है?

जी नहीं, फिलहाल यह योजना सामान्‍य वर्ग की महिलाओं के लिये लागू नहीं है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Pithachi Girni (flour mill) Yojana Registration Kaise Kare यदि आप Free Flour Mill Scheme in Maharastra Online Application से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये संपर्क कर सकते हैं।

Spread the love

1 thought on “Pithachi Girni (flour mill) Yojana Registration कैसे करें | पिठाची गिरणी योजना महाराष्ट्र”

  1. लघु उद्योग अथवा स्वरोजगार के लिये महाराष्ट्र सरकार की अच्छी योजना है।

    Reply

Leave a comment