Mitan Yojana Chhattisgarh : देश के छत्तीसगढ़ राज्य में नागरिकों के लिये सरकारी सेवाओं में तत्परता व पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से मितान योजना छत्तीसगढ़ 2023 लागू की गयी है। इस योजना को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लागू किया है। Chhattisgarh Mitan Yojana के तहत राज्य की सभी सरकारी सेवायें जो विभिन्न विभागों के जरिये ऑफ लाइन मोड में संचालित की जा रही थीं, उन्हें मितान योजना से जोड़ दिया गया है।
इस योजना के तहत यदि अब किसी को राशनकार्ड बनवाना है, तो वह व्यक्ति महज एक फोन कॉल करके घर बैठे अपना राशनकार्ड बनवा सकता है। मितान योजना से राशनकार्ड/ आय / जाति / जाति / निवास / जन्म / मृत्यू / हैसियत प्रमाणपत्र जैसे जरूरी दस्तावेज बहुत आसानी से बनाये जा सकते हैं।
इस तरह की सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये अब छत्तीसगढ़ राज्य के लोगों को विभिन्न सरकारी विभागों के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले व्यक्ति की सारी औपचारिकतायें घर बैठे ही पूरी हो जाती हैं। इससे लोगों का समय तो बचता ही है साथ ही अनावश्यक व्यय से भी छुटकारा मिल जाता है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको Mitan Yojana CG | CG Mitan Yojana | Mukhyamantri Mitan Yojana | छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना 2023 | Mitan Yojana Form Online आदि के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृप्या पोस्ट को अंत तक पढ़ कर इसका लाभ उठायें।
Mitan Yojana Chhattisgarh क्या है – मितान योजना छत्तीसगढ़ 2023 के बारे में सब कुछ
Mitan Yojana Chhattisgarh Kya Hai : छत्तीसगढ़ में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल मार्ग दर्शन में सभी शासकीय काम सुनियोजित तरीके से व एक सिस्टम के तहत संचालित हों और राज्य के सभी नागरिकों को बिना किसी परेशानी के सभी सरकारी स्कीमों का लाभ सुगमता से मिले, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए बदलते आधुनिक समय के साथ माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की परिकल्पना के तहत निर्धारित समय सीमा के अंदर नागरिको के घर तक शासकीय सर्विसेज को मितान स्कीम के माध्यम से नागरिको के घर तक पहुंचाने के लिए Mitan Yojana Chhattisgrah का शुभारंभ किया गया है।
इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि नागरिकों को शासन द्वारा प्रदान किए गए टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करना है। जिसके बाद शासन द्वारा Mitan Yojana CG के माध्यम से नागरिको के घर पर दस्तावेज /प्रमाण पत्र / लाइसेंस बनवाने संबंधी सभी सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
Mitan Yojana Chhattisgrah की बिंदूवार जानकारी
- योजना का नाम – छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना
- लागू करने वाला राज्य – छत्तीसगढ़
- किसने लागू की – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने
- उद्देश्य – सभी सरकारी सेवाओं को नागरिकों के घर तक पहुंचाना
- लाभार्थी वर्ग – प्रदेश के सभी नागरिक
- आवेदन की प्रक्रिया – पूरी तरह ऑनलाइन
- वर्तमान स्थिति – Active
- आधिकारिक वेबसाइट – यहां पर क्लिक करें
CG Mitan Yojana Chhattisgrah का उद्देश्य
मितान योजना को लांच करने का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य में सरकारी सेवाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता को बढ़ावा देना है, ताकि नागरिकों को कम से कम समय में तथा कम से कम खर्च में राज्य स्तरीय जरूरी सेवाओं का लाभ घर बैठे हासिल हो सके।
मितान योजना में यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रदेश के नागरिकों को निर्धारित समय के भीतर सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाये। यही कारण है कि प्रदेश के नागरिकों को आय / जाति / निवास / राशनकार्ड / जन्म / मृत्यू प्रमाण पत्र जैसी सेवाओं का काम कम से कम समय में पूरा हो जाता है।
मितान स्कीम एक फोन कॉल आधारित योजना है। योजना के तहत राज्य का कोई नागरिक जिसे किसी सरकारी सेवा का लाभ लेना है, वह 14545 पर कॉल करता है और फिर नागरिक के द्धारा दिये गये टाइम के हिसाब से मितान एजेंट से अपॉइंटमेंट तय होता है। जिसके बाद एजेंट ही पूर्व निर्धारित टाइम के हिसाब से नागरिक के घर जाकर सरकारी सेवा में आवेदन की औपचारिकता पूरी करता है। इस पूरी कार्यवाही में हितग्राही को घर से बाहर जाने की आवयक्ता नहीं पड़ती है।
- Also Read :
- लाडली बहना योजना में पंजीकरण कैसे करें?
- राजस्थान बैक टू वर्क योजना में आवेदन कैसे करें?
- गोधन न्याय योजना में पंजीकरण कैसे किया जाता है?
मितान योजना के लिये पात्रता
- मितान योजना के लिये राज्य के सभी नागरिकों को पात्र माना जाता है।
- यह योजना राज्य के प्रत्येक आयु वर्ग तथा स्त्री पुरूषों के लिये समान रूप से लागू है।
Mitan Yojana Toll Free Number क्या है?
मितान योजना टोल फ्री नंबर – 14545 है। इस नंबर पर राज्य का कोई भी नागरिक किसी भी कार्य दिवस में सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक कॉल कर सकता है।
Mitan Yojana Chhattisgarh से आय/जाति/निवास/बर्थ/मृत्यू प्रमाणपत्र कैसे बनता है
यदि आप Mitan Yojana CG के तहत किसी प्रमाण पत्र के लिये Apply करना चाहते हैं तो इसके लिये आपको निम्न प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।
- आप सबसे पहले 14545 नंबर पर कॉल करें
- ऊपर दिये गये नंबर पर कॉल करके आपको यह बताना कि आप क्या चाहते हैं।
- इसके बाद मितान एजेंट को टाइम देना होगा कि आप घर पर किस समय आसानी से मिल सकते हैं।
- मितान एजेंट से अपॉइंटमेंट तय हो जाने के बाद मितान सहायक आपके घर पर आयेगा और सरकारी सेवा में आवेदन करने की प्रक्रिया व औपचारिकता पूरी करेगा।
- आवेदन हो जाने के बाद आपको मितान एजेंट को निर्धारित 100 रूपये की धनराशि देनी होगी।
- आवेदन के कुछ समय के बाद निर्धारित समय सीमा के अंदर आपको सरकारी सेवा जैसे राशनकार्ड / आय / जाति / निवास प्रमाणपत्र आदि बना कर सौंप दिया जायेगा।
वर्तमान में मितान योजना छत्तीसगढ़ में कहां कहां लागू है
मितान योजना इस समय छत्तीसगढ़ के 14 नगरनिगमों व नगरपालिकाओं में लागू है। जिसे जल्द ही प्रदेश की सभी नगरपालिकाओं में लागू कर दिया जायेगा।
- राजनंदगांव
- रिसाली
- रायपुर
- रायगढ़
- कोरबा
- जगदलपुर
- दुर्ग
- धर्मतरी
- चिरमिरी
- बिरगांव
- बिलासपुर
- भिलाई-चरौदा
- भिलाई
- अंबिकापुर
मितान स्कीम छत्तीसगढ़ के तहत कौन कौन सी सरकारी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है
Chhattisgrah Mitan Yojana 2023 के तहत आप नीचे दी गयी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र
- अनुसूचित जन-जाति प्रमाण पत्र
- दुकान और स्थापना पंजीकरण
- अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र
- भूमि सूचना व भूमि उपयोग संबंधी सेवा
- दस्तावेज की नकल के लिये अनुरोध
- भूमि रिकार्ड की प्रति के लिये अनुरोध
- मृत्यू प्रमाण पत्र
- विवाह पंजीकरण व विवाह प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मृत्यू प्रमाण पत्र में सुधार
- जन्म प्रमाणपत्र में सुधार
- विवाह प्रमाण पत्र में सुधार
मितान योजना 2023 के लाभ क्या हैं?
मितान योजना के लागू हो जाने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य की सभी सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता आ गयी है।
यह एक बहुत ही शानदार योजना है यही कारण है कि इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी नागरिकों के घर तक पहुंच रहा है।
मितान योजना लागू होने से दलालों को अनावश्यक पैसा देने से छुटकारा मिल गया है।
इस योजना के तहत मितान सहायक / एजेंट नियुक्त किये जाते हैं। जिससे राज्य के पढ़े लिखे बेरोजगार नवयुवाओं को रोजगार भी हासिल हो रहा है।
अब छत्तीसगढ़ राज्य के लोगों के सरकारी विभागों के चक्कर काटने से छुटकारा मिल गया है। उनके सभी काम घर बैठे केवल एक फोन कॉल के माध्यम से हो जाते हैं।
- Also Read :
- यूपी ई-मंडी लाइसेंस कैसे बनता है?
- पीएम श्री स्कीम के तहत स्कूलों का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
FAQ – Mitan Yojana Chhattisgrah से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या अन्य राज्यों के लोग इस योजना के तहत आवेदन करके प्रमाण पत्र आदि बनवा सकते हैं?
जी नहीं, यह योजना केवल छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिकों के लिये है। इसलिये अन्य प्रदेशों के निवासी योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकते हैं।
वह कौन कौन से ULB हैं जहां मितान योजना संचालित है?
अंबिकापुर, बिलासपुर, धमतरी, कोरबा, राजनांदगांव, भिलाई, बिरगांव, दुर्ग, रायगढ़, रिसाली, भिलाई-चरौदा, चिरमिरी (कोरिया), जगदलपुर और रायपुर आदि ULB में सीजी मितान योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
क्या MItan Yojana के तहत एक स्लॉट में कई सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है?
जी नहीं, योजना के तहत आप एक स्लॉट में एक ही सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
मैं अपने आवेदन को कैसे ट्रेक कर सकता हूं?
आप इस लिंक पर क्लिक करके अपने आवेदन को ट्रेक कर सकते हैं।
क्या एक बार अपॉइंटमेंट लेने के बाद इसे पुन: पुनर्रिर्धारित किया जा सकता है?
जी हां, आप यदि कोई अप्रत्याशित स्थिति आन पड़ी है तो अपॉइंटमेंट के ठीक 1 दिन पहले आप 14545 पर कॉल करके अपना अपॉइंटमेंट पुनर्निर्धारित कर सकते हैं।
मितान सहायक / मितान एजेंट को शुल्क का भुगतान किस प्रकार किया जा सकता है?
आप मितान एजेंट को सेवा संबंधी आवेदन शुल्क नकद / पेटीएम / यूपीआई आदि से भी कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट Mitan Yojana Chhattisgarh से Aay/jati/nivas/birth/mirtue प्रमाणपत्र कैसे बनता है यदि आप Mukhyamantri Mitan Scheme 2023 के बारे में कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।