PM Shri Scheme School Registration कैसे करें – फार्म / पात्रता / लाभ / आवेदन

PM Shri Scheme School Registration Process in Hindi : हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्धारा एक नयी योजना को शुरू करने की घोषणा की गयी है। जिसका नाम PM Shri Scheme है। इस योजना का लाभ सीधे सीधे देश के Government Schools में पढ़ने वाले बच्‍चों व Teachers को मिलने वाला है।

पीएम मोदी ने इस योजना की शुरूआत विगत 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्‍न राज्‍यों के श्रेष्‍ठ शिक्षकों को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्रदान करने के दौरान की। PM Shri Scheme के दायरे में देश भर के 14 हजार 500 से ज्‍यादा सरकारी स्‍कूलों को लाया जायेगा।

Prime Minister Schools for Rising India योजना का क्रियान्‍वयन देश के शिक्षा मंत्रालय राज्‍यों के साथ मिल कर संयुक्‍त रूप से करेगा। यह एक केंद्र व राज्‍य प्रायोजित योजना होगी। इस योजना में भारत सरकार की हिस्‍सेदारी 60% व राज्‍यों की 40% होगी।

इस योजना को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी प्रदान कर दी गयी है। जिसके बाद पीएम श्री योजना 2022 को अमलीजामा पहनाये जाने की कवायद भी शुरू कर दी गयी है। यह योजना वित्‍तीय वर्ष 2022-23 से लागू मानी जायेगी। प्रधानमंत्री श्री स्‍कूल योजना पर 27 हजार 360 करोड़ रूपये की बड़ी धनराशि खर्च होने का अनुमान है।

PM Shri Scheme ( पीएम श्री स्‍कीम ) क्‍या है?

PM Shri Scheme in Hindi
पीएम श्री योजना हिंदी में

PM Shri Scheme in Hindi : पीएम श्री स्‍कीम को लागू करने का मुख्‍य मकसद देश के सरकारी स्‍कूलों की दशा और दिशा को सुधारना है। पीएम श्री स्‍कीम लागू होने के बाद देश भर के 14 हजार 500 से ज्‍यादा सरकारी स्‍कूलों को अपग्रेड किया जायेगा।

प्रधानमंत्री स्‍कूल फॉर राइजिंग इंडिया के तहत केवल सरकारी स्‍कूलों को योजना का लाभ दिया जायेगा। इस योजना के दायरे में निजी व सहायता प्राप्‍त स्‍कूलों को नहीं लाया गया है।

PM Shri School Scheme के अंतर्गत अपग्रेड होने वाले सभी सरकारी स्‍कूलों को मॉडल स्‍कूलों की तर्ज पर विकसित किया जायेगा। यह स्‍कूल पूरी तरह नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आधुनिक परिवर्तनकारी, शोध उन्‍मुख व नॉलेज बेस्‍ड भावना से पूर्णं होंगें।

PM Shri Scheme में School Registration कैसे करें

PM Shri Scheme में School Registration की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। जिसके लिये सरकारी स्‍कूलों को रजिस्‍ट्रेशन पीएम श्री पोर्टल पर किया जायेगा। वर्तमान में अभी यह पोर्टल मौजूद नहीं है। लेकिन जल्‍द ही शिक्षा मंत्रालय इस योजना के लिये वेब पोर्टल लांच करने वाला है। योजना का लाभ लेने के लिये सरकारी स्‍कूल के प्रिसिंपल इस योजना के आवेदक माने जायेंगें।

PM Shri Scheme के पात्रता नियम क्‍या हैं?

वैसे तो पीएम श्री योजना 2023 के लिये 60 से ज्‍यादा बिंदू पात्रता नियम के रूप में रखे गये हैं। जिनमें कुछ के बारे में स्‍पस्‍ट जानकारी मौजूद है। इन पात्रता नियमों को नीचे क्रम बद्ध रूप में दिया जा रहा है।

  • सरकारी स्‍कूल जहां पर दिव्‍यांग बच्‍चों के लिये विशेष सुविधायें मौजूद हैं, वह इस पीएम श्री योजना 2023 के लिये पात्र माने जायेंगें।
  • योजना में आवेदन करने वाले स्‍कूल के पास खुद का खेल का मैदान होना चाहिये।
  • सरकारी स्‍कूल में लड़के व लड़कियों के लिये अलग – अलग टॉयलेट का होना बेहद जरूरी है।
  • सरकारी स्‍कूल जहां पर महिला व पुरूष शिक्षकों के लिये अलग अलग टॉयलेट हैं, वह इस योजना में आवेदन करने के लिये पात्र माने जाते हैं।
  • जिन सरकारी स्‍कूलों में पुस्‍कालय की सुविधा उपलब्‍ध है, वह इस योजना की पात्रता की कसौटी पर खरे उतरते हैं।
  • योजना के तहत केवल वही सरकारी स्‍कूल आवेदन कर सकते हैं, जिनमें पर्याप्‍त संख्‍या में छात्र-छात्राओं व शिक्षक – शिक्षिकाओं की संख्‍या है।
  • सरकारी स्‍कूल के पास खुद का पक्‍का भवन है, वह इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना में नवोदय विद्धालय आदि को भी योजना के तहत पात्र माना गया है।

पीएम श्री योजना के लाभ क्‍या हैं?

  • इन स्‍कूलों में पढ़ने वाले बच्‍चों को आधुनिक व परिवर्तनकारी शिक्षा हासिल हो सकेगी।
  • बच्‍चों को स्‍कूल अपग्रेड हो जाने के बाद अत्‍याधुनिक प्रयोगशालाओं में प्रयोग करने का लाभ हासिल हो सकेगा।
  • छात्रों को स्‍कूल परिसर में ही अत्‍याधुनिक लाइब्रेरी मिलेगी, जहां पर वह अध्‍ययन कर सकेंगें।
  • इन विद्धालयों का भवन आधुनिक व आकर्षक होगा। जिससे बच्‍चों के अंदर सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा।
  • पीएम श्री स्‍कीम 2023 के तहत अपग्रेड होने वाले सभी स्‍कूल नयी शिक्षा नीति के अनुसार ही शिक्षा प्रदान करेंगें।
  • योजना के तहत अपग्रेड होने वाले सभी स्‍कूलों में नयी तकनीक पर आधारित स्‍मार्ट क्‍लासरूम होंगें जहां पर डिजिटल बोर्ड पर शिक्षण कार्य किया जायेगा।
  • इन स्‍कूलों में अत्‍याधुनिक कंप्‍यूटर लैब्‍स का भी निर्मांण किया जायेगा। जहां पर बच्‍चे कंप्‍यूटर की शिक्षा अनिवार्य रूप से हासिल कर सकेंगें।
  • PM Shri Scheme के तहत अपग्रेड होने वाले स्‍कूलों में साफ पेयजल व साफ सुधरे शौचालय मिलेंगें।
  • इन स्‍कूलों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगें।
  • अपग्रेड होने वाले स्‍कूलों के खेल के मैदान को मिनी स्‍टेडियम का रूप दिया जायेगा।
  • विद्धालयों में पेड़ पौधे लगा कर गार्डन विकसित किये जायेंगें।
  • योजना में शामिल किये स्‍कूलों में बच्‍चों को मुफत शिक्षा हासिल हो सकेगी।

पीएम श्री योजना – अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न जो आपका मार्गदर्शन करेंगें

PM Shri Scheme Official Website क्‍या है?

PM Shri Scheme Official Website – www.education.gov.in है।

पीएम श्री योजना कितने साल के लिये लागू की गयी है?

पीएम श्री योजना को पायलट प्रोजेक्‍ट के रूप में अगले 5 साल के लिये लागू किया गया है। यह योजना आगामी 2026-27 तक कार्य करती रहेगी।

क्‍या 5 साल बाद इस योजना को आगे बढ़ाया जा सकता है?

यदि यह योजना अपना प्रायोगिक चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लेती है और उत्‍साहजन परिणाम देती है, तो योजना अवधि पूर्णं होने के बाद केंद्र सरकार इसे आगे जारी रख सकती हैं।

प्रधानमंत्री श्री स्‍कूल योजना देश के किन किन राज्‍यों में लागू होगी?

चूंकि यह भारत सरकार की योजना है। इसलिये इसे देश के सभी राज्‍यों में एक साथ लागू किया गया है। कोई भी राज्‍य इस योजना से वंचित नहीं रहेगा।

पीएम श्री कब लागू की गयी?

पीएम श्री योजना को 5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर लागू किया गया था।

Prime Minister Schools for Rising India के तहत अपग्रेड होने वाले स्‍कूल को कितनी ग्रांट मिलेगी?

प्राइम‍ मिनिस्‍टर स्‍कूल्‍स फॉर राइजिंग इंडिया ( PM Shri Scheme ) के तहत कुल 2 करोड़ रूपये की धनराशि ग्रांट के रूप में प्राप्‍त होगी 5 साल के दौरान।

पीएम श्री योजना गाइडलाइन कहां से डाउनलोड करें?

पीएम श्री योजना गाइडलाइन को आप शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

क्‍या स्‍थानीय निकाय के द्धारा संचालित सरकारी स्‍कूलों को पीएम श्री में आवेदन करने का मौका मिलेगा?

जी हां, स्‍थानीय निकाय (नगर निगम – नगरपालिकाओं) के द्धारा संचालित स्‍कूलों को इस योजना के तहत आवेदन करने के पर्याप्‍त अवसर हासिल होंगें।

क्‍या केंद्रीय विद्धालय PM Shri Scheme के तहत आवेदन कर सकते हैं?

योजना के नियमानुसार केंद्रीय विद्धालयों को भी आवेदन करने का मौका हासिल होगा।

जवाहर नवोदय विद्धालयों को क्‍या इस योजना के दायरे में रखा गया है?

हां, जवाहर नवोदय विद्धालय भी इस योजना में शामिल किये गये हैं।

पीएम श्री स्‍कीम के तहत क्‍या केवल पुराने स्‍कूलों को शामिल किया जायेगा?

PM Shri Yojana के तहत पुराने स्‍कूलों को अपग्रेड किया जायेगा। इसलिये पुराने स्‍कूल ही योजना के दायरे में आयेंगें।

निष्‍कर्ष:

कुल मिला कर पीएम श्री योजना भारत सरकार की महत्‍वाकांक्षी योजना साबित होने वाली है। यह योजना दिल्‍ली के केजरीवाल मॉडल स्‍कूलों की तर्ज पर काम करेगी। आज की पोस्‍ट PM Shri Scheme School Registration Kaise Kare यदि आप पीएम श्री योजना गाइडलाइन से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

1 thought on “PM Shri Scheme School Registration कैसे करें – फार्म / पात्रता / लाभ / आवेदन”

Leave a comment