UP Vidhwa Pension Yojana 2023 : उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग के द्धारा प्रदेश की निराश्रित महिलाओं के लिये उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023 का संचालन निर्बाध रूप से किया जा रहा है।
वर्तमान में Uttar Pradesh Vidhwa Pension Yojana के तहत ऐसी महिलायें जिनके पति की मृत्यू हो चुकी है और उन्हें जीवन यापन करने के लिये आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। ऐसी महिलाओं को प्रदेश सरकार के द्धारा प्रतिमाह 1000 रूपये की धनराशि विधवा पेंशन यूपी के रूप में प्रदान की जाती है।
यदि आप भी उन निराश्रित महिलाओं में से एक हैं तथा जीवन यापन करने के लिये आर्थिक सहायता की जरूरत है, तो आप UP Widow Pension Scheme के तहत Online आवेदन करके प्रतिमाह 1000 रूपये की पेंशन हासिल कर सकती हैं। योजना के तहत आपको हर साल 12000 रूपये बतौर विधवा पेंशन यूपी के तहत प्राप्त होंगे।
आज की इस पोस्ट में हम आपको sspy.up.gov.in Status | UP Widow (Vidhwa) Pension Scheme 2023 List | Vidhwa Pension Yojana Suchi 2023 | UP Vidhwa Pension Status | SSPY UP Vidhwa Pension Online Form आदि के विषय में Step by Step जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृप्या पोस्ट को अंत तक पढ़ कर समझने का प्रयास करें।
UP Vidhwa Pension Yojana 2023 – निराश्रित महिला पेंशन योजना उत्तरप्रदेश
Uttar Pradesh Widow Pension Scheme के तहत वर्ष की प्रति तिमाही आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। इस योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को प्रदान किया जाता है, जिनके पति की मृत्यू हो चुकी हो। हमारे समाज में अधिकांश महिलायें अपने पति की कमाई पर जीवन यापन करती हैं। अक्सर देखा जाता है कि पति की मृत्यू के बाद विधवा हो चुकी महिला निराश्रित हो जाती है तथा उसे आर्थिक संकटों का भी सामना करना पड़ता है।
इसी बात को मददेनजर रखते हुये सरकार ने निराक्षित महिला पेंशन योजना / विधवा पेंशन योजना के तहत दी जा रही 500 रूपये की धनराशि को बढ़ा कर अब 1000 रूपये प्रतिमाह कर दिया है। अब विधवा पेंशन योजना का लाभ हासिल कर रहीं सभी महिलाओं को सालाना 12000 रूपये प्राप्त होंगें।
Key Highlights of UP Vidhwa Pension Yojana
योजना का नाम – Widow Pension Scheme
किस राज्य में लागू है – उत्तरप्रदेश
योजना का संचालन करने वाला विभाग – समाज कल्याण विभाग यूपी
उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें
UP Vidhwa Pension Yojana Apply Online : यदि आप यूपी विधवा पेंशन योजना में आवेदन करना चाहती हैं तो इसके लिये आपको निराश्रित महिला पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://sspy-up.gov.in पर जाकर Online Form भरना होगा।
ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल के होमपेज पर पहुंच जाते हैं।
यहां आपको निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन यूपी 2023) का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा। आपको इस पर Click करना है।
आपके द्धारा क्लिक करते ही, नया पेज खुलता है, जिसमें आपको ‘’ऑनलाइन आवेदन करें’’ का एक विकल्प नजर आयेगा। आप इस पर क्लिक करें।
Online Apply Here पर Click करते ही UP Vidhwa Pension Form Online खुल कर सामने आ जाता है।
विधवा पेंशन योजना फार्म इस तरह भरें
सबसे पहले आप Form के पहले चरण में अपनी Personal Information Fill करें।
अपने जिले का चयन करें
नगरीय निवासी हैं या फिर ग्रामीण इसका चयन करें
अपनी तहसील Select करें
आवेदिका का नाम Enter करें (जैसा कि आधार कार्ड में लिखा हुआ है)
लिंग का चयन करें
जन्मतिथि भरें
पति का नाम लिखें
अपनी श्रेणी का चयन करें
मोबाइल नंबर लिखें
अपना पूरा पता दर्ज करें
इसके बाद आपको अपने बैंक का विवरण भरना है।
सबसे पहले बैंक का नाम लिखें
अपनी बैंक शाखा का चयन करें
खाता संख्या Enter करें
अपनी खाता संख्या एक बार फिर री-इंटर करें
IFSC कोड डालें
इसके बाद अपनी आय संबंधी सूचनायें दर्ज करें
तहसीलदार द्धारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र की आवेदन संख्या दर्ज करें
फिर तहसीलदार द्धारा निर्गत आय प्रमाण पत्र की संख्या Fill करें
अंतिम चरण में आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने हैं।
अब आप अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें
अपना जन्मतिथि / आयु प्रमाण पत्र अपलोड करें (जिलाधिकारी द्धारा निर्गत)
पति का मृत्यू प्रमाण पत्र अपलोड करें (स्थानीय निकाय / ग्राम पंचायत द्धारा निर्गत)
अंत में डिक्लेरियेशन पर टिक मार्क करने के बाद कैप्चा Enter करें और सबमिट बटन पर क्लिक करके UP Vidhwa Pension Yojana Form सबमिट कर दें।
इतना करते ही आपको उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना में आवेदन सफलतापूर्वक हो जाता है।
इसके बाद आपके आवेदन पत्र की जांच विभागीय स्तर पर की जायेगी, यदि आपका आवेदन पत्र जांच के दौरान सही पाया जाता है तो आपको बजट निर्गत होते ही आपके बैंक खाते में विधवा योजना का पैसा पहुंचना शुरू हो जायेगा।
Eligible Criteria for Widow Pension Scheme Uttar Pradesh 2023
निराश्रित विधवा पेंशन योजना के लिये 18 साल से 60 वर्ष आयु की महिलाओं को पात्र माना जाता है।
इस पेंशन योजना का लाभ लेने के लिये महिला का यूपी की स्थायी निवासी होना बेहद जरूरी है।
आवेदक महिला की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिये।
आवेदक महिला किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ ले रही है, तो उसे किसी भी दशा में पात्र नहीं माना जायेगा।
उत्तरप्रदेश विधवा पेंशन के लिये जरूरी दस्तावेज
Documents List for Vidhwa Pension
आधार कार्ड (अनिवार्य है)
बैंक खाता पासबुक की छाया प्रति
आय प्रमाण पत्र (तहसीलदार द्धारा जारी)
पति का मृत्यु प्रमाण पत्र (स्थानीय निकाय / ग्राम पंचायत द्धारा जारी)
आयु प्रमाण पत्र (जिलाधिकारी द्धारा निर्गत)
आवेदिका का पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
पर्सनल मोबाइल नंबर आदि
UP Vidhwa Pension List 2023 में Name Check कैसे करें
UP Vidhwa Pension List Check Kaise Kare : यदि आपने विधवा पेंशन यूपी के लिये आवेदन किया गया है और आपकी पेंशन धनराशि अब तक बैंक खाते में क्रेडिट नहीं हुई है, तो आपको अपना नाम यूपी विधवा पेंशन स्टेटस व विधवा पेंशन लिस्ट 2023 में खोजना होगा। यदि आपका आवेदन पत्र स्वीकृत हो गया है तो आपको अपना नाम इस सूची में अवश्य दिखाई देगा।
सबसे पहले आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन योजना पोर्टल पर विजिट करना होगा।
यहां आपको नीचे की ओर पेंशनर सूची 2023-24 का Link दिखाई देगा। आप इस पर क्लिक करें
आपके द्धारा क्लिक करते ही जनपद वार महिला विधवा पेंशन योजना की सूची दिखाई पड़ने लगती है। हम यहां बलिया जिले के विकल्प पर क्लिक कर रहे हैं। आपका संबंध जिस जिले से आप उस जिले के नाम पर Click करें।
बलिया पर क्लिक करते ही हम इस जिले की विकास खंड वार सूची पर पहुंच जाते हैं। हम यहां रसड़ा पर क्लिक कर रहे हैं। आप अपने विकास खंड के अनुसार चयन करें।
रसड़ा पर क्लिक करते ही ग्राम पंचायत वार पेंशन सूची दिखाई पड़ती है। हम यहां पर आमघाट पर क्लिक कर रहे हैं।
इतना करते ही जो नया पेज खुलता है, वहां हमें कुल पेंशनर्स की संख्या संबंधी डाटा दिखाई पड़ता है। हम यहां पुन: आमघाट के आगे दी गयी कुल संख्या के लिंक पर क्लिक कर रहे हैं।
इतना करते ही आमघाट के स्वीकृत पेंशनरों की सूची Name Wise खुल कर सामने आ जाती है। आप इस सूची में अपना नाम खोज सकती हैं।
FAQ – विधवा पेंशन सूची उत्तरप्रदेश से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या विधवा पेंशन के साथ Old Age Pension का लाभ मिल सकता है?
समाज कल्याण विभाग के नियमों के मुताबिक यदि महिला पहले से विधवा है और पेंशन का लाभ ले रही है तो उसे वृद्धावस्था में पहुंचने पर बुढ़ापा पेंशन का लाभ भी प्रदान किया जायेगा।
UP Vidhwa Pension Status Check कैसे करें?
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप अपने आवेदन की स्थिति उत्तर प्रदेश एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल के माध्यम से जाँच कर सकते है। इसके लिए आपको निराश्रित महिला पेंशन >> आवेदक लॉगिन पर Click किया जायेगा। जो लॉगिन ID आपको महिला विधवा पेंशन योजना के ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त मिली हो उसे इस सेक्शन में डालना होगा। इतना करते ही आपको अपने विधवा फार्म का स्टेटस दिखाई देगा।
क्या विधवा पेंशन योजना का पैसा Cash / नकद मिलता है?
जी नहीं, निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।
उत्तर प्रदेश में विधवा पेंशन कितनी है?
उत्तर प्रदेश में अब हर महीने 1000 रूपये विधवा पेंशन दी जा रही है।
विधवा पेंशन कब तक आएगी 2023?
यूपी में Vidhwa Pension Yojana प्रति तिमाही आधार पर बैंक खाते में क्रेडिट होती है।
विधवा पेंशन कैसे चेक करें?
How to Check Vidhwa Pension Online : विधवा पेंशन चेक करने का तरीका आपको ऊपर बताया गया है। पेंशन को विधवा पेंशन योजना लिस्ट में नाम चेक करके देख सकते हैं।
सारांश Vidhwa Pension Yojana UP
आज की इस पोस्ट यूपी विधवा पेंशन स्टेटस सूची 2023 – UP Vidhwa Pension Yojana List Check Kaise Kare यदि आप Vidhwa Pension List UP sspy-up.gov.in Pension के बारे में कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।