Uttar Pradesh Udyami Mitra Bharti Yojana Apply Process : Invest UP प्रोग्राम के तहत प्रदेश की योगी सरकार पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं की भर्ती के लिये उद्धमी मित्र योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों में कुल 105 Udyami Mitra भर्ती किये जायेंगे।
उद्यमी मित्र भर्ती योजना अवस्थापना एवं औद्धोगिक विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के अधीन इन्वेस्ट यूपी निवेश प्रोत्साहन एवं सुविधा अभिकरण है। इस योजना के तहत नियुक्त किये जाने वाले उद्यमी मित्र यूपी में औद्धोगिक निवेश की मंशा रखने वाले उद्यमियों को निवेशपर्यन्त परियोजना में सहायता प्रदान करेंगे। साथ ही राज्य सरकार के विभिन्न डिपार्टमेंटस से वांछित सहयोग प्रदान करेंगें।
यूपी की Udyami Mitra Bharti Yojana को भारत सरकार का भी समर्थन हासिल है क्योंकि केंद्र सरकार भी चाहती है कि आबादी के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में औद्धोगिक विकास को तेज गति प्राप्त हो सके। अक्सर देखा जाता है कि उद्यमी यूपी में निवेश तो करना चाहते हैं लेकिन तमाम विभागीय अड़चनों के कारण यूपी में निवेश करने के प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं। यूपी सरकार ने इसी बात को ध्यान में रखते हुये Udyami Mitra Bharti Yojana के तहत उद्यमी मित्र नियुक्त करने का फैसला लिया है। ताकि उद्यमी मित्र निवेशकों > विभागों > सरकार के बीच मध्यस्थ का काम करके निवेश प्रस्ताव को जमीन पर उतार कर अमलीजामा पहनाया जा सके।
आज की इस पोस्ट में हम आपको यूपी उद्यमी मित्र भर्ती 2023: Udyami Mitra Bharti ऑनलाइन आवेदन, पात्रता | UP Udyami Mitra Bharti Online Apply and Registration Form 2023, यूपी उद्यमी मित्र भर्ती ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, पात्रता, वेतन, चयन प्रक्रिया देखें | Udyami Mitra Bharti Online Form आदि के विषय में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। कृप्या इस पोस्ट को अंत तक पढ़ कर जरूरी जानकारी हासिल करें।
Uttar Pradesh Udyami Mitra Bharti Yojana क्या है – उद्यमी मित्र सरकारी भर्ती योजना यूपी
UP Udyami Mitra Bharti Yojana Kya Hai : यूपी उद्यमी मित्र भर्ती योजना रोजगार आधारित योजना है। जिसके तहत अनुबंध (संविदा) के आधार पर शिक्षित बेरोजगार युवाओं की भर्ती की जा रही है। इस योजना के तहत उद्यमी मित्र के पद पर नियुक्त होने वाले युवाओं को प्रदेश में Invest in UP प्रोग्राम के तहत अपनी सेवायें प्रदान कर औद्धोगिक निवेश बढ़ाने में सरकार की सहायता करनी होगी।
इस योजना के तहत फिलहाल 105 उद्यमी मित्रों की भर्ती की जा रही है। यदि उद्धमी मित्र आगे चल कर अपने काम का अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो इन पदों की संख्या में इजाफा सरकार के द्धारा किया जा सकता है।
इन्वेस्ट यूपी कार्यक्रम 2023 के तहत यूपी सरकार को 33.52 लाख करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। यह निवेश प्रस्ताव बिना औद्धोगिक ईकाई स्थापित किये रिजेक्ट न हो जायें इसी बात को ध्यान में रखते हुये यूपी उद्यमी मित्र योजना के तहत उद्यमी मित्र नियुक्त किये जायेंगें। इन पदों पर नियुक्त सभी उद्यमी मित्र निवेशकों के समझ आने वाली विभागीय अड़चनों को दूर करने की कोशिश करेंगें ताकि निवेशक अपना प्रस्ताव वापस लेने के बजाये यूपी में खुशी खुशी औद्धोगिक यूनिट स्थापित कर सकें।
Udyami Mitra Bharti Yojana Main Key Points
- स्कीम का नाम – यूपी उद्यमी मित्र भर्ती योजना
- कहां लागू की गयी है – उत्तर प्रदेश में
- किसने लागू की – योगी आदित्य नाथ ने
- कब लागू हुई – 28 जनवरी 2023
- लाभार्थी वर्ग – प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवा तथा निवेशक
- रोजगार का प्रकार – संविदा आधारित
- नियुक्ति का कार्यकाल – 1 साल
- आधिकारिक वेबसाइट – यहां पर क्लिक करें
Udyami Mitra Bharti Sarkari Yojana के उद्देश्य
यूपी उद्यमी मित्र भर्ती का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को नयी जॉब्स प्रोवाइड कराने के साथ साथ उत्तरप्रदेश में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करना है। यही कारण है कि प्रदेश में 105 उद्यमी मित्रों की भर्ती की जा रही है, ताकि प्रदेश को मिले निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारा जा सके।
इस योजना का दूसरा उद्देश्य यह है कि ऐसे निवेशक जो प्रदेश में निवेश तो करना चाहते हैं लेकिन विभागीय अड़चनों के चलते प्रदेश में औद्धोगिक यूनिट लगाने से मना कर देते हैं, उन्हें एक ऐसा व्यक्ति प्रोवाइड किया जाये जो निवेशकों के समक्ष आने वाली विभागीय अड़चनों को अपने स्तर पर दूर कर सके। ऐसा व्यक्ति Udyami Mitra से बेहतर और कौन हो सकता है।
- Also Read :
- एमपी लाडली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- पीएम श्री स्कूल योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है?
- बिहार भूमि भूलेख बंदोबस्त क्या है?
यूपी उद्यमी मित्र भर्ती के लिये जरूरी दस्तावेजों की सूची
- आधार कार्ड
- हाईस्कूल, इंटरमीडिएट अंकपत्रों की फोटो कॉपी
- स्नातक, स्नातकोत्तर अंकपत्रों की फोटो कॉपी
- कंप्यूटर ज्ञान में महारत प्रमाणित करने के लिये कोई एक सार्टिफिकेट
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक का ईमेल एड्रेस आदि
Eligibility Criteria for Udyami Mitra Bharti Yojana 2023
Udyami Mitra Bharti Yojana के लिये जरूरी पात्रता मापदंड इस प्रकार हैं
किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय / यूनिवर्सिटी / मानद विश्वविद्यालय से Business Administration में MBA में 60% अंक के साथ स्नातकोत्तर उपाधि होना जरूरी है।
योजना के तहत आवेदन करने वाले युवाओं को MBA परीक्षा पास करने के उपरांत योजना के तहत चिन्हित किये गये किये क्षेत्रों में से किसी 1 में काम करने का अनुभव होना जरूरी है।
आवेदक को कंप्यूटर की नॉलेज होना चाहिये, जिसे प्रमाणित करने के लिये डिप्लोमा/डिग्री होना जरूरी है।
आवेदक उत्तरप्रदेश राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- Also Read :
- हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सेवा संकल्प शिकायत कैसे दर्ज करें?
- ऑनलाइन ई श्रम कार्ड चेक कैसे करें?
उद्यमी मित्र भर्ती यूपी के मुख्य लाभ तथा विशेषतायें इस प्रकार हैं
- उद्यमी मित्र भर्ती से यूपी के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
- इस योजना के तहत 1 वर्षीय अनुबंध के आधार पर जॉब मिलेगी।
- प्रत्येक चयनित उद्यमी मित्र को माहवार 70,000 रूपये का वेतन मिलेगा।
- निवेशक जो औद्धोगिक युनिट लगाना चाहते हैं, उन्हें विभागीय अड़चनों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- प्रदेश के औद्धोगिक विकास में तेजी आयेगी जिससे और अधिक रोजगार सृजन होगा।
- उद्यमी मित्र भर्ती योजना के तहत नियुक्त किये गये व्यक्तियों की तैनाती जिला मुख्यालयों पर की जायेगी।
- प्रत्येक उद्यमी मित्र का चयन शैक्षिक अर्हता तथा इंटरव्यू के आधार पर चयन समिति के द्धारा किया जायेगा।
- Udyami Mitra निवेशक की प्रस्तावित परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगें तथा यूपी की निवेश प्रक्रिया से उन्हें अवगत करायेंगे।
- उद्यमी मित्र अपने स्तर पर विभागीय अडचनों को दूर करने का प्रयास करेंगें तथा विभिन्न विभागों तथा निवेशक के बीच समन्वय बनायेंगें।
यूपी उद्यमी मित्र भर्ती 2023: Udyami Mitra Bharti Yojana Online आवेदन कैसे करें
Udyami Mitra Bharti Yojana Online Avedan Kaise Kare : यूपी उद्यमी मित्र भर्ती के इच्छुक युवा Online Application Form भर कर जमा कर सकते हैं। इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन की सुविधा मौजूद नहीं है। इसलिये ऑनलाइन आवेदन ही करें।
- यूपी उद्यमी मित्र भर्ती फार्म भरने के लिये आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
- ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप Udyami Mitra Portal UP के Home Page पर पहुंच जाते हैं।
- यहां आपको साइन अप / साइन इन का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
- यदि आप उद्यमी मित्र पोर्टल यूपी पर पंजीकृत नहीं हैं, तो सबसे पहले अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर डाल कर खुद का पंजीकरण कर लें।
- पंजीकरण होने के बाद आप अपनी ईमेल आईडी व पासवर्ड डाल कर Sign In करें। इतना करते ही आप सीधे Udyami Mitra Bharti Online Form के पेज पर पहुंच जाते हैं।
- यहां आपको सबसे पहले Basic Details में अपना नाम, पिता का नाम, घर का पता आदि जानकारी Fill करनी है।
- इसके बाद आपको अपनी Contact Details स्टेप बाई स्टेप भरनी है।
- Academic Details के Section में हाईस्कूल से लेकर MBA तक की जानकारी Fill करें।
- इसके बाद आपको Award Details में मिले हुये पुरस्कारों की जानकारी भरनी है।
- फिर आपको यह बताने के लिये Statement 500 शब्दों में लिखना है कि आपको Udyami Mitra Bharti के लिये आवेदन क्यों कर रहे हैं।
- इसके बाद अपना Work Experience बताना है।
- Enclosures Upload करने हैं।
- नियम व शर्तों पर अपनी सहमति प्रदान करनी है।
- और फिर अंत में यूपी उद्यमी मित्र भर्ती फार्म 1 बार चेक करके सबमिट कर देना है।
- फार्म सबमिट होने के बाद आपको साक्षात्कार के लिये बुलाया जायेगा और फिर मेरिट तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर आपको जॉब दे दी जायेगी।
FAQ – उद्धमी मित्र भर्ती योजना उत्तरप्रदेश से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
उद्यमी मित्र का मूल वेतन कितना होगा?
Udyami Mitra Salary : नियुक्त किये उद्यमी मित्र का मूल वेतन 30,000 रूपये प्रतिमाह होगा।
यूपी उद्यमी मित्र भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
UP Udyami Mitra Bharti Last Date – इस भर्ती योजना में आवेदन करने की तिथि को बढ़ा कर 16 मार्च 2023 कर दिया गया है।
क्या उद्यमी मित्र को मूल वेतन के साथ अन्य भत्ते प्रदान किये जायेंगे?
जी हां, उद्यमी मित्र को मूल वेतन के साथ मकान किराया भत्ता – 10 हजार रूपये प्रतिमाह, निवेशकों को सुविधा प्रदान करने के लिये भत्ता – 10 हजार रूपये प्रतिमाह, यात्रा भत्ता – 20 हजार रूपये प्रतिमाह भी दिया जायेगा जिससे उनका कुल वेतन 70 हजार रूपये प्रतिमाह हो जाता है।
UP Udyami Mitra Bharti Yojana Age Limit क्या है?
Udyami Mitra Bharti Age Limit 25 वर्ष से 40 साल तक है। इस आयु वर्ग के युवा इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट UP Udyami Mitra Bharti Yojana में आवेदन कैसे करें | उद्यमी मित्र भर्ती योजना 2023 संपूर्णं जानकारी यदि आप उद्यमी मित्र भर्ती की अंतिम तिथि से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।