Mahila Samman Bachat Patra Yojana : इस साल के बजट में भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने एक बहुत ही आकर्षक लघु योजना लांच करने का ऐलान किया है। महिला सम्मान बचत पत्र योजना को महिलाओं में बचत करने की आदत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लागू किया गया है।
महिला सम्मान योजना के तहत देश भर के ग्रामीण तथा शहरी इलाकों के डाकघरों में खाते खुलना शुरू हो जायेंगें और Mahila Bachat Patra बना कर दिये जाने लगेंगें। यह बचत पत्र मार्च 2025 तक देश भर के डाकघरों में उपलब्ध रहेंगें।
बजट 2023 के तहत Mahila Samman Bachat Patra की शुरूआत महिलाओं के अंदर आर्थिक सशक्तीकरण की भावना पैदा करके उन्हें बचत के लिये प्रेरित करते हुये समाज के भीतर आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिये की गयी है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको Mahila Samman Saving Certificate | Mahila Samman Yojana Interest Rate | Saving Scheme for Women | महिला सम्मान सेविंग स्कीम | महिला सम्मान योजना बचत पत्र कैसे बनवायें आदि के विषय में विस्तार से Step by Step चर्चा करने जा रहे हैं। कृप्या पोस्ट को अंत तक पढ़ कर इस योजना का लाभ उठायें।
Mahila Samman Bachat Patra Yojana क्या है

Mahila Samman Bachat Patra Yojana Kya Hai : महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम महिलाओं के लिये लागू की गयी एक लघु बचत योजना है। इस योजना की घोषणा संसद भवन में बजट 2023 को प्रस्तुत करने के दौरान की गयी थी।
महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत महिलाओं को 2 साल की छोटी अवधि के लिये महिला बचत पत्र बना कर दिये जायेंगें। जिन पर 7.5% का तगड़ा रिटर्न दिया जायेगा।
इस योजना में महिलायें अधिकतक 2 लाख रूपये तक का वन टाइम निवेश कर के 7.5% की दर से चक्रवृद्धि ब्याज हासिल करके अपनी रकम को बढ़ा पायेंगीं।
Mahila Samman Bachat Patra Scheme की सबसे खास बात यह है कि इसके तहत बनने वाले बांडस की अवधि लंबी नहीं होगी। यह मात्र 2 साल की छोटी सी अवधि में ही परिपक्व हो जायेंगें और महिलायें इन्हें भुना कर रकम वापस ले पायेंगीं।
Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2023 के मुख्य बिंदू
- योजना का नाम – महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Saving Certificate)
- लागू होने का साल – 2023
- किसने लागू की – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने
- योजना के लाभार्थी – केवल महिलायें
- योजना का प्रकार – लघु बचत योजना
- आधिकारिक वेबसाइट – indiapost.gov.in
Mahila Samman Bachat Patra कौन बनवा सकता है
महिला सम्मान बचत पत्र को लड़कियां तथा महिलायें बनवा सकती हैं। चूंकि यह योजना पूरी तरह महिलाओं को समर्पित है, इसलिये इसमें महिलाओं को ही भागीदारी करने का मौका प्राप्त होगा।
- Also Read :
- यूपी ईमंडी लाइसेंस कैसे बनता है?
- हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री मधु विकास योजना में आवेदन कैसे करें?
- स्क्रेपिंग योजना में आवेदन के लिये पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें?
Mahila Samman Yojana के लाभ क्या हैं
Benefits of Mahila Samman Yojana Bachat Patra इस प्रकार हैं
- महिला सम्मान योजना 2023 के तहत बचत पत्र बना कर दिये जायेंगे जोकि निश्चित अवधि के Bonds होंगें।
- महिला सम्मान बचत एक फिक्सड डिपॉजिट Bonds होंगें जो एक निश्चित अवधि पर परिपक्व हो जायेंगें।
- महिला बचत पत्र एक लघु बचत योजना है, इसलिये इसका संचालन डाकघरों के मार्फत किया जायेगा।
- इन बांडों की अवधि केवल 2 साल होगी, यह 2 साल की अवधि पूरी होते ही मैच्योर हो जायेंगें और महिलाओं को लंबी अवधि के लिये अपना पैसा बचत योजनाओं में फंसाने के लिये मजबूर नहीं होना पड़ेगा।
- छोटी अवधि के बांड होने के बावजूद इन पर 7.5% का तगड़ा रिटर्न दिया जायेगा। जिससे महिलाओं के मूलधन में तेजी से इजाफा देखने को मिलेगा।
- महिलाओं के अंदर बचत की भावना विकसित होगी तथा उनके अंदर बचत के पैसों को जमा योजनाओं के माध्यम से पैसा बढ़ाने को प्रोत्साहन मिलेगा।
- Mahila Samman Yojana Bachat Patra पर FD, PPF तथा RD जैसी बचत योजनाओं की अपेक्षा अधिक ब्याज हासिल हो सकेगा।
- जरूरत पड़ने पर महिलायें इस योजना के तहत आंशिक निकासी का लाभ भी उठा सकती हैं।
Mahila Samman Bachat Patra Kaise Banaye
महिला सम्मान योजना के तहत Mahila Samman Bachat Patra कैसे बनायें के संदर्भ में हम आपको बताना चाहते हैं कि इस योजना का संचालन शहरी तथा ग्रामीण डाकघरों के माध्यम से किया जायेगा। इस योजना के तहत आप महिला बचत पत्र ठीक उसी प्रकार बनवा सकते हैं जैसे किसान विकास पत्र, आरडी खाते तथा पीपीएफ अकाउंट आदि खुलवाते हैं।
- महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत खाता खुलवाने के लिये आपको सबसे पहले अपने नजदीकी डाकघर में जाना होगा।
- आप डाकघर से महिला सम्मान सार्टिफिकेट योजना फार्म हासिल करें।
- आपको फार्म साफ साफ अक्षरों में भरना है और फिर उस पर रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना है।
- फोटो चिपकाने के बाद आप अपने अधार कार्ड की फोटो कॉपी व पैन कार्ड की फोटोकॉपी संलंग्न करनी है।
- इसके बाद आप जितनी रकम इन Bonds में लगाना चाहती है, उतनी रकम जमा पर्ची में भरें और उस पर अपने हस्ताक्षर करें जैसे हस्ताक्षर आपने अपने फार्म में किये हैं।
- इसके बाद आप भरा हुआ फार्म जमा पर्ची सहित डाकघर के काउंटर पर दें और फिर रकम जमा करें।
- इतना करते ही आपके आवेदन पत्र की जांच कांउटर पर बैठे व्यक्ति के द्धारा की जायेगी और सही पाये जाने पर आपको जमा पर्ची की रसीद दे दी जायेगी।
- इसके बाद शाम को या फिर अगले दिन आपको महिला सम्मान बचत पत्र बना कर सौंप दिये जायेंगें।
क्या महिला सम्मान योजना के तहत खाते में एक से अधिक बार पैसे जमा किये जा सकेंगें?
जी नहीं, एक आपने 1 लाख रूपये के Bonds बनवाये हैं, तो आपको फिर उन Bonds में रकम Add करवाने की सुविधा नहीं मिलेगी। यदि आप कुछ माह बाद और अधिक पैसा लगाना चाहती हैं, तो इसके लिये आपको नये Bonds के लिये Apply करना होगा।
- Also Read :
- सहारा इंडिया परिवार भुगतान संबंधी लेटेस्ट न्यूज क्या है?
- विधवा पेंशन सूची उत्तर प्रदेश में अपना नाम कैसे देखें?
FAQ – महिला सम्मान बचत पत्र योजना से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
महिला बचत पत्र योजना में अधिकतम निवेश की सीमा क्या है?
महिला बचत पत्र योजना में अधिकतम निवेश की सीमा 2 लाख रूपये तय की गयी है।
इस योजना को आखिर लागू क्यों किया गया है?
Mahila Samman Yojana को लागू करने के पीछे सरकार मंशा महिला मतदाताओं को लुभाने की है। यही कारण है कि इस साल के बजट में महिलाओं पर अधिक फोकस किया गया है।
Mahila Samman Saving Certificate के तहत क्या किस्तों में पैसा जमा किया जा सकता है?
जी नहीं, Mahila Samman Saving Certificate बनवाने के लिये आपको One Time Investment पॉलिसी अपनानी होगी। इस योजना में किस्तों में पैसा जमा नहीं किया जा सकता है।
क्या पुरूष इस योजना में निवेश कर सकते हैं?
जी नहीं, इस योजना में पुरूषों को निवेश करने की इजाजत नहीं होगी। लेकिन यदि कोई पुरूष अपनी बेटी या घर की अन्य महिला सदस्य के नाम से पैसा जमा करना चाहे तो कर सकता है।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट Mahila Samman Bachat Patra Kaise Banaye – महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 यदि आप Mahila Samman Yojana Saving Certificate से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
महिलाओं के लिए अच्छी योजना